Skip to main content

Posts

निराश्रितों की मदद करने में जुटे कांग्रेसी नेता

हरिद्वार। कांग्रेस के जिला महासचिव बादल गोस्वामी लाॅकडाउन होने के बाद से ही उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में निराश्रितों की मदद करने में जुटे हुए हैं। उनके द्वारा एक हजार से अधिक निराश्रितों को प्रतिदिन दोपहर व शाम को भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। जिला महासचिव बादल गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोड़ी बेलवाला, हरकी पैड़ी, पावनधाम, भूपतवाला, दूधाधारी चैक, मोतीचूर फाटक, पंतदीप पार्किंग आदि क्षेत्रों में भोजन के पैकेट निराश्रितों को सौंपे जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से भी अपील करते हुए कहा कि उत्तरी हरिद्वार की सड़कों पर बड़ी संख्या में निराश्रित लोग रहते हैं। उनकी भी सुध लेनी चाहिए। सेवा का यह अभियान निरंतर लाॅकडाउन तक जारी रहेगा। इस अवसर पर वीर गिरी, सोनू गुप्ता, गोविन्द भण्डारी, सोनू चोहान, राजीव शर्मा आदि शामिल रहे।

कुछ नये क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में किया गया शामिल

हरिद्वार। कोविड19 कोरोना वायरस के संक्रमण के दो मामले मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए ज्वालापुर के तीन वार्डो में पूरी तरह से लाॅकडाउन कर दिया गया था,अब एक बार फिर प्रशासन ने कंटेंनेमेंट जोन का विस्तार करते हुए कुछ और मौहल्लों को जोन में शामिल करते हुए पूरी तरह से इन क्षेत्रों में भी लाॅकडाउन कर दिया है। जिलाधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वार्ड संख्या 44 में काजी काॅलोनी, एवं बड़ी मस्जिद तथा वार्ड संख्या 45 की बाबर काॅलोनी एवं बंजारोवाली गली का क्षेत्र भी कंटेनमंेट जोन में शामिल करते हुए इन क्षेत्रों को सभी प्रकार के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस दौरान इन क्षेत्रों में भी आवश्यक सेवा मात्र डोर-टू-डोर के रूप् में संचालित होगी इस दौरान इन क्षेत्रों में रहने वाले कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नही आयेगा। साथ ही बाहर से भी कोई व्यक्ति इन क्षेत्रों में नही जायेगा।इन क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सभी जरूरी कदम उठाते हुए लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने सम्बन्धी कार्यवाही शुरू कर दी है।

लगातार चैथे दिन भी कोई कोरोना संक्रमित की पहचान नही

हरिद्वार। लगातार चैथे दिन भी जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित कोई नया व्यक्ति नही मिलने से राहत महसूस की जा रही है। फिलहाल जनपद मंे सात कोरोना वायरस पाॅजिटिव व्यक्ति का उपचार मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में जारी है। इसके अलावा विभिन्न आइसोलेशन वार्ड में 95व्यक्ति भर्ती कराये जा चुके है,जबकि 695 को विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में लगातार चैथे दिन भी कोरोना वायरस संक्रमित कोई नया व्यक्ति नही मिला। फिलहाल 1122व्यक्यिों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये है। जिनमें से 1032व्यक्तियों की रिर्पोट प्राप्त हो चुकी है। इनमें से सात पाॅजिटिव,जबकि बाकी 1025व्यक्तियों की रिर्पोर्ट नेगेटिव है। गुरूवार को जनपद में 151व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। जनपद में अब तक 341जमातियों एवं अन्य लोगों को क्वारंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद अवमुक्त किया जा चुका है। इनमें से 92 अन्य प्रदेशों असम,बिहार,उत्तर प्रदेश,केरल,तमिलनाडू के अलावा नेपाल के रहने वाले है। इन सभी की रिर्पोट नेगेटिव रही है तथा स्वास्थ्य भी लगातार स्थिर रहा है।

प्रधानमंत्री का पंचायत जनप्रतिनिधियों से वार्ता आज

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया कि 24 अप्रैल, को राष्ट्रीय पचंायत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री पचंायतों को टेलीकास्ट,वैब कास्ट के माध्यम से प्रातः 11ः00 से 12ः00 बजे तक सम्बोधित करेगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ई ग्राम स्वराज एप्लीकेशन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें पचंायत नियोजन एवं विकास कार्यों के बेहतर विश्लेषण एवं क्रियान्वयन हेतु वर्तमान पंचायत इंटरप्राईज सूट (चमे)के विभिन्न एप्लीकेशन को संकलित कर एक एप्लीकेशन के रूप में विकसित किया गया है। उक्त सम्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री ऐसे ग्राम पचंायत क्षेत्र पचंायत,जिला पचंायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से वार्ता भी करेंगे, जिनके द्वारा कोविड 19 महामारी की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु उल्लेखनीय कार्य किया गया है। उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा“स्वामित्व“ नाम से केन्द्रीय सेक्टर की एक योजना का भी उद्घाटन किया जायेगा। यह योजना सम्बन्धित राज्य के राजस्व, विभाग, पचंायतीराज विभाग एवं भारतीय सर्वेक्षण विभाग की सा-हजयेदारी में संचालित की जायेगी, जिसमें ग्राम क्षेत्रान्तर्गत व्यक्तियों की आवासीय सम्पत्ति हेतु सम्पत्ति से सम्बन्धित

निर्मम तरीके से संतो को मारा जाएगा, तो सनातन धर्म और देश कैसे सुरक्षित रहेगा

हरिद्वार। चित्रकूट अखण्ड धाम के परमाध्यक्ष आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी दिव्यानन्द गिरी महाराज ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए संतों का जीवन सदैव समर्पित रहता है और महापुरूषों ने सदैव समाज को ज्ञान की प्रेरणा देकर एक नई दिशा प्रदान की है। महाराष्ट के पालघर में जूना अखाड़े के दो संतों व उनके ड्राईवर की हत्या झकझोर कर देने वाली है। यदि सनातन धर्म के पुरोधाओं को ही भारत देश में निर्मम तरीके से मारा जाएगा। तो सनातन धर्म और देश कैसे सुरक्षित रहेगा। विश्नोई आश्रम के परमाध्यक्ष म.म.स्वामी राजेंद्रानंद महाराज ने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले देश में संतों की हत्या होने से पूरी दुनिया को अहिंसा व शांति का संदेश देने वाले संत समाज की सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं। उन्होंने मांग की कि महाराष्ट्र सरकार को जल्द से जल्द संतों के हत्यारों को कठोर से कठोर सजा देने के लिए त्वरित कदम उठाने चाहिए। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो लाॅकडाउन की अवधि पूरी होने के बाद संत समाज महाराष्ट्र कूच करेगा और राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा। चेतन ज्योति आ

संतों की हत्या जैसा अमानवीय कृत्य,तत्काल कठोरतम दंड मिले

हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के परमाध्यक्ष वरिष्ठ महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरि महाराज ने महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के संतों व उनके कार चालक की हत्या पर रोष प्रकट करते हुए दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की है। स्वामी सोमेश्वरानंद गिरि महाराज ने कहा कि संतों की हत्या जैसा अमानवीय कृत्य है। ऐसे लोगों को तत्काल कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से मांग की कि निरीह संतों की हत्या करने वाले सभी दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए। उन्होंने कहाकि लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में हमलावरों को इकट्ठा हो जाना और ऐसे विभत्स कृत्य को अंजाम देना किसी सोची समझी साजिश का हिस्सा है। ऐसी घटनाएं मानवता पर और देश पर कलंक के समान हैं। कहाकि देश और दुनियों को ज्ञान देने वाले और तप करने वाले संतों की इस प्रकार हत्या जघन्य अपराध है। कहा कि इस घटनाक्रम के दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों की भी जांच होनी चाहिए की आखिर उन्होंने निरीह संतों को भीड़ के हवाले क्यों किया। उन्होंने कहा कि यदि देश भर में कोरोना का प्रकोप न होता और लाॅकडाउन न होता तो आज स्थिति देश में द

मंशादेवी मन्दिर ट्रस्ट प्रमुख श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने प्रशासन को सौपी दो हजार राशन किट

हरिद्वार। लाॅकडाउन में कठिनाईयों का सामना कर रहे गरीब मजदूरों की सेवा में जुटे मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने अपर मेला अधिकारी के हरवीर सिंह के माध्यम से हरिद्वार, लकसर, भगवानपुर तथा रूड़की तहसीलों के जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए दो हजार राशन किट रवाना की। प्रत्येक किट में आटा, चावल, दाल, चीनी, तेल, मसाले आदि उपलब्ध कराए गए हैं। चरण पादुका मंदिर से राशन किट रवाना करते हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने बताया कि जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों में प्रशासन के माध्यम से राशन किट जरूरतमंदों को वितरित की जाएंगी। लाॅकडाउन के चलते गरीब मजदूर वर्ग को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जरूरतमंदों की मदद करना सभी का फर्ज है। मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। इस संकट काल में सभी को सेवा के इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि लाॅकडाउन में संत समाज निस्वार्थ सेवा भाव से जरूरतमंदों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सेवा के इस कार्य में निरंजनी अखाड़ा तथा मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट का य