Skip to main content

Posts

व्यापारियों ने नगर मजिस्टेªट का सम्मान

हरिद्वार। कोरोना वाॅरियर्स के रूप में अपने कार्यों को अंजाम दे रहे सिटी मजिस्ट्रेट जगदीशलाल व उनकी समस्त टीम का सम्मान प्रदेश व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड के जिला महामंत्री विशाल गर्ग ने किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवकुमार कश्यप, विक्रम नाचीज, तेजप्रकाश साहू ने सभी का संयुक्त का आभार प्रकट किया।  जिला महामंत्री विशाल गर्ग ने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल व उनकी टीम द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में बाहरी राज्यों से पहुंचे प्रवासियों को मदद पहुंचाने का काम किया। रात-दिन कर्मचारी, अधिकारी प्रवासियों की सेवा में जुटे रहे। भोजन के साथ-साथ खाद्य सामग्री भी गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों व प्रवासियों को मुहैया करायी गयी। उन्होंने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रवासियों की भीड़ अपने प्रदेशों की ओर लौटने के लिए जुटी रही। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल व उनकी टीम ने धैर्य बनाते हुए सभी को सकुशल अपने गतंव्यों की ओर रवाना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। क्वाटराइन सेंटर में भी लगातार अधिकारियों के निरीक्षण व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों सम्मान किया

यात्रियों को नियम विरूद्व कमरा देने वाले प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। प्रशासन के तमाम हिदायतों के बाद भी कुछ होटल,धर्मशालाओं के संचालकों द्वारा नियमों की अनदेखी लगातार जारी है। नगर कोतवाली क्षेत्र में हरियाणा के यात्रियों को कमरा देना अखंड धाम धर्मशाला के प्रबंधक को भारी पड़ गया। पुलिस ने प्रबधंक के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि प्रबधंक ने यात्रियों को एक दिन के लिए कमरा दिया था। पुलिस के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित अखंड धाम में बीते सोमवार की रात हरियाणा के कुछ यात्री आकर ठहरे थे। आरोप था कि यात्रियों को नियमों का उल्लंघन कर एक दिन के लिए कमरा दिया गया है। सूचना मिलते ही मायापुर चैकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने छापामारी कर दो कमरों में हरियाणा के 11 यात्रियों को देखा। दो कमरों में 11 यात्रियों को देख चैकी प्रभारी खफा हो गए और उन्होंने अखंड धाम के प्रबधंक को फटकार लगाई। कमरे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा था। जिस पर चैकी प्रभारी संजीत कंडारी ने अखंड धाम के प्रबधंक कुंज बिहारी पुत्र शिव गुलाम, निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

सिडकुल स्थित फैक्ट्री मंें काम करने वाले युवक ने फाॅसी लगाकर की आत्महत्या

हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्रान्गर्त पैठ बाजार में रहने वाले युवक ने फाॅसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परमेश्वर (37) पुत्र लालचंद, निवासी अल्हैपुर शुगर मिल, धामपुर बिजनौर हाल कस्बा बहादराबाद गली नंबर दो सिडकुल की एक फैक्ट्री में कार्यरत था। सोमवार रात परमेश्वर के साथ वाले कमरे के युवक रात 9 बजे ड्यूटी से लौटे तो उनकी मेज गायब थी। युवकों ने इधर उधर तलाश की लेकिन वो नहीं मिली। जब युवकों ने साथ वाले कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई गतिविधि नहीं हुई। जाली से अंदर देखा तो परमेश्वर फंदे से लटका हुआ था। बहादराबाद बाजार चैकी प्रभारी रंजीत सिंह तोमर ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक कमरे में अकेला रहता था। मृतक के परिजनों को सूचना दी है। आत्महत्या के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है।

बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर नर्सो ने किया बच्चों के साथ प्रदर्शन

हरिद्वार। वेतन भुगतान की मांग को लेकर आयुवेदिक अस्पताल के नर्सो का आंदोलन जारी है। मंगलवार को गुरुकुल आयुर्वेदिक अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर अपने बच्चों के साथ प्रदर्शन किया। नर्सों ने कहा कि वह अपने छोटे बच्चे साथ होने के बावजूद कोविड-19 केयर सेंटर में ड्यूटी दे रही हैं। बावजूद विवि प्रशासन उनकी मांग को गंभीरता से नहीं ले रहा है। सातवें दिन भी गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में स्टाफ नर्सों का प्रदर्शन जारी रहा। स्टाफ नर्सों ने बताया कि उत्तराखंड आयुर्वेदिक विवि की कुलसचिव के आश्वासन के बाद भी उनको वेतन नहीं मिला। बताया की नियुक्ति के बाद से विवि प्रशासन वेतन के लिए टाल रहा है। स्टाफ नर्सों ने कहा कि वे टिहरी, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, बाजपुर, चमोली, पौड़ी से हरिद्वार आकर नौकरी कर रही है। कई नर्सों के छोटे बच्चे भी साथ है। ऐसे में बिना वेतन अब गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने मानवता के नाते मुख्यमंत्री और आयुष मंत्री से मामले में हस्तक्षेप की मांग की। स्टाफ नर्स स्मिता कोठियाल ने कहा कि विवि प्रशासन नर्सों के खिलाफ साजिश रच रहा। शासन की नियमाव

डाॅ0श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत-डा0जयपाल सिंह चैहान

हरिद्वार। जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पदाधिकारियों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हम सबके प्रेरणास्रोत हैं। उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमें आत्मसात करते हुए भारतीय जनता पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेंगे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे व्यक्तित्व के लोग विरले ही होते हैं। डॉ. मुखर्जी ने जीवन के 52 साल के अंतिम 14 साल राजनीति में बिताएं। इस अल्पावधि में वे महानतम ऊंचाइयों को छू कर इतिहास में अमर हो गए। रहस्यमय तरीके से 23 जून 1953 की सुबह 3ः40 पर उन्होंने अंतिम सांस ली। लेकिन इस अल्पावधि की राजनीति में उन्होंने देश में एक प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई और देश की एकता अखंडता के लिए संकल्पित होकर काम किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री विकास तिवारी, आदेश सैनी जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल जिला मंत्री आशु चैधरी, अनामिका शर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, डॉ. विजें

भाजयूमों कार्यकत्र्ताओं ने डा0 श्याम प्रसाद मुखर्जी को श्रद्वांजलि

हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सिंहद्वार स्थित कार्यालय पर एकत्र होकर मण्डल महामंत्री पार्थ दुबे के नेतृत्व में डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। डा.मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पार्थ दुबे ने कहा कि डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में एक झण्डा एक कानून तथा धारा 370 लागू करने की मांग को लेकर जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। उनके पदचिन्हों पर चलकर देश निर्माण में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। उन्होंने भाजपा को नई पहचान दिलाकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उनके विचार हमेशा ही कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते रहेंगे। पार्थ दुबे ने कहा कि भाजपा पार्टी ही देश के विकास में अपना योगदान दे सकती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आर्थिक प्रगति व मजबूती देने में अपना योगदान दे रहे हैं। मण्डल उपाध्यक्ष गौरव पाल व विष्णु अरोड़ा ने कहा कि डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन से युवाओं को प्रेरणा मिलती है। उनके विचारों का प्रचार प्रसार व उनकी नीतियों का अनुसरण करते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दें। भाजपा पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्ट

विभास सिन्हा बने शिवालिक नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष

हरिद्वार। विभास सिन्हा को प्रदेश व्यापार मण्डल की नवगठित इकाई शिवालिक नगर व्यापार मण्डल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ज्वालापुर कोतवाली रोड़ व्यापार मण्डल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ऋषभ शर्मा व अशोक उपाध्याय को महामंत्री तथा अमितोष त्यागी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि समीर अग्रवाल उपाध्यक्ष, गोविन्द चैधरी, रवि वर्मा, शंकर चैधरी सचिव, आकाश सैनी, विवेक चैहान, सुनील चैधरी प्रचार मंत्री, उपेन्द्र चैधरी सह प्रचार मंत्री, विवेक गुप्ता संगठन मंत्री संजय गुप्ता, गौरव सेठी, मयंक, महेश, सुमित पाल सिंह व आजम सलमानी को संरक्षक संजीव गुप्ता, अरुण दुबे, शमशेर व रविकान्त गुप्ता को बनाया गया है। नवगठित व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा कि कुछ लोग व्यापार मण्डल की ताकत को कमजोर करने में लगे हुए है। वहीं प्रदेश व्यापार मण्डल व्यापारियों को एक मंच पर लाने का काम कर रहा है। प्रदेश व्यापार मण्डल आम व्यापारियों की आवाज बन चुका है। संरक्षक मनोज सिंघल व ठाकुर रतन सिंह ने कहा की लाॅकडाउन में प्रदेश व्यापार