Skip to main content

Posts

22 अप्रैल होगी बीईएमएस परीक्षा

 हरिद्वार। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन नई दिल्ली द्वारा संचालित बीईएमएस 2024 की लिखित परीक्षाएं  बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर में 22अप्रैल से प्रारम्भ होगी। जानकारी इंस्टीट्यूट के निदेशक डा.केपीएस चैहान ने देते हुए बताया कि प्राचार्या डा.वीएल अलखानिया को परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है। डा.चैहान ने कहा कि परीक्षाएं नकल विहीन सम्पन्न करायी जायेंगी तथा परीक्षार्थी कोई भी नकल सामग्री एवं मोबाइल फोन परीक्षा कक्ष में नही ले जा सकेंगे।

इस्लामिया कादरी चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया संत शिरोमणी गुरू रविदास शोभायात्रा का स्वागत

 हरिद्वार। संत शिरोमणी गुरू रविदास की 647वीं जयंती के उपलक्ष्य में ज्वालापुर के मौहल्ला कड़च्छ स्थित रविदास मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। सुन्दर झांकियों और बैण्ड बाजों से सुसज्ज्ति शोभायात्रा का बाबा रोशन अली मजार पर इस्लामिया कादरी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं को सूक्ष्म जलपान वितरित किया गया। इस्लामिया कादरी चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबर खान ने कहा संत रविदास महाराज की रचनाएं और उनकी शिक्षा सदैव प्रासंगिक रहेंगी। सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए भेदभाव रहित समाज की रचना में सहयोग करना चाहिए। जेनुल अंसारी व सकुने नजर ने कहा कि संत रविदास ने जाति प्रथा का विरोध करते हुए ‘सभी एक ईश्वर की संतान हैं‘ का संदेश दिया। सभी को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए समाज उत्थान में योगदान देना चाहिए। एडवोकेट सुब्हान अली ने कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास महाराज का जीवन आदर्श सभी के लिए प्रेरणादायी है। सभी को उनके आदर्शो का अपनाकर राष्ट्र निर्माण अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। स्वागत करने वालों में भंवर सिंह,नसीर अहमद,नदीम अली

राममय हुआ भारत, चारों ओर रामनाम की गूंजः स्वामी रामभजन वन

 रामभक्ति का संदेश लेकर स्वामी रामभजन वन महाराज अफ्रीका के लिए रवाना हरिद्वार। रामभक्ति का संदेश लेकर निरंजनी अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी रामभजन वन महाराज साऊथ अफ्रीका के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा भारत की यात्रा उनके लिए यादगार साबित हुई है। इस बार उन्हें अयोध्या में भगवान श्रीराम, हनुमान एवं काशी में बाबा विश्वनाथ एवं काल भैरव व पौराणिक पीठ शुक्रताल के दर्शन का सौभाग्य मिला। इसके साथ ही उन्होंने सरस्वती पूजनोत्सव एवं महायज्ञ अनुष्ठान में शामिल होकर बच्चों का विद्यारंभ संस्कार संपन्न कराया। ऐसे में उनकी भारत यात्रा वास्तव में यादगार साबित हुई। इस बार वें रामभक्ति का संदेश लेकर जा रहे है। वास्तव में भारत रामायण हो गया है लोग भगवान राम के प्रेम में अभिभूत होकर जय श्री राम, जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। सनातन धर्म का उदय हो रहा है निश्चित तौर पर आने वाले समय में एक नए भारत का निर्माण होगा और भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सहित समस्त देशवासी बधाई के पात्र हैं।गौरतलब है कि श्री तपोनिधि पंचाय

दो वर्ष पूर्व निष्कासित भाजपाईयों को किया फिर से पार्टी में शामिल

 हरिद्वार। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चैधरी सुभाष वर्मा ने आज देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में अपने साथियों सहित पुनः भाजपा में शामिल हो गए उनके साथ भाजपा में शामिल होने वालों में भाजपा के पूर्व लक्सरमंडल अध्यक्ष राहुल अग्रवाल पूर्व लक्सर मंडल महामंत्री भूपेंद्र निगम, राजेंद्र नाथ मेहंदीरत्ता और पूर्व सभासद कुलदीप बाल्मीकि सहित कई अन्य नेता शामिल रहे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक,भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल और भाजपा जिला अध्यक्ष रुड़की शोभाराम प्रजापति ने उन्हें भाजपा की सदस्यता प्रदान की। गौरतलब है कि इन सभी को 2022 के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था लेकिन आगामी 2024 में हरिद्वार लोकसभा की सीट को और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से इन सबकी आज पुनः घर वापसी हुई है।

जुजित्सु नेशनल चैंपियनशिप में आशिहारा के सचिव अमित कुमार चैधरी ने जीता गोल्ड

  हरिद्वार। देहरादून में आयोजित जुजित्सु नेशनल चैंपियनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता। देहरादून में परेड ग्राउंड में आयोजित जुजित्सु नेशनल चैपिंयनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के सचिव अमित कुमार चैधरी ने मारस्टर कैटेगरी में 80किलो भार वर्ग में अरूणाचल और सिक्किम के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड मेडल जीता। जबकि जागृति शर्मा ने सीनियर कैटेगरी में हरियाणा के खिलाड़ी को हराकर सिल्वर मेडल हासिल किया। आशिहारा के शिवम कुमार ने भी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया। अमित कुमार चैधरी ने बताया कि आशिहार कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ी सभी प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अमित कुमार चैधरी ने कहा कि हर्ष की बात है कि 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन उत्तराखंड में किया जा रहा है। नेशनल गेम्स में उन्हें भी उत्तराखंड टीम से भाग लेने का अवसर मिल सकता है। उत्तराखंड के अन्य खिलाड़ियों को भी इससे लाभ होगा और राज्य में खेलों को बढ़ावा मिलेगा। 

संत रविदास जात-पात में विश्वास नही करते थे-स्वामी यतिश्वरानंद

  हरिद्वार। इक्कड़ कला ग्राम में रविदास जयंती पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि बतौर संजय कुमार, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने उद्घाटन रिबन काटकर किया। मुख्य अतिथि संजय कुमार ने कहा कि शिरोमणि संत रविदास का स्वभाव अत्यंत सरल व दयालु था। इनका मानना था हम सभी ईश्वर के बच्चे हैं इसलिए हमें जात-पात,ऊंच-नीच,छुआछूत का कठोरता से अस्वीकार करना चाहिए। हम सबको भाईचारे के साथ मिल कर समाज में रहना चाहिए। रविदास आस्था में विश्वास रखने तथा भगवान राम और कृष्ण के महिमा का गुणगान करने वाले महापुरुष थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद भी पहुंचे। इस अवसर पर स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि संत रविदास ने अपनी रचनाओं,सिद्धांत और ज्ञान के माध्यम से विश्व में व्याप्त सामाजिक बुराई का नाश किया। इस अवसर पर रविदास कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर चंद एवं उपाध्यक्ष सहेंद्र पाल एवं समस्त सदस्यों ने जोरदार अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में अमित कुमार,जयंत चैहान जिला पंचायत सदस्य छोटू प्रधान और ग्राम प्रधान सतीश कुमार,श्याम,सौरभ शर्मा,धर्मेंद्र पाल,अजीत सिंह, विनय कुमार,अंकुश कुमार गोविंद

भेल के सेक्टर 3 मार्केट मे चार दुकानों के ताले चटकाए चोरी का प्रयास, सब्जी की दुकान मे चोरी

 हरिद्वार। थाना रानीपुर अंतर्गत भेल के सेक्टर 3 मार्केट में रात्रि दो और तीन बजे के लगभग चोरों ने दुकानों में चोरी का प्रयास किया और कई दुकानों के ताले चटकाए वहीं सब्जी की दुकान के ताले तोड़ने में चोर हुए कामयाब दुकान में रखी रेजगारी और सब्जी तक ले गये चोर। ताले तोड़ने की आवाज सुनकर हलवाई की के कर्मचारियों की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचा दिया जिससे चोर भाग खड़े हुए। सुबह जब व्यापारी अपनी दुकानों पर आए तो उन्होंने अपनी दुकानों के ताले टूट गनीमत रही कि वे दोनों कर दोनों ताले नहीं तोड़ पाए वरना बहुत बड़ा नुकसान हो जाता जिसकी सूचना सुबह थाना रानीपुर को व्यापारियों ने दी व्यापारियों ने संयुक्त रूप से तहरीर देकर मांग की है कि चोरों को गिरफ्तार किया जाए और रात्रि की गश्त बढ़ाई जाए वही रानीपुर कोतवाल विजय सिंह का कहना है की बहुत जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। क्योंकि पूरी वारदात कमरे में कैद हो गई है। दी गई तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिससे चोरों को पकड़ने में भी आसानी रहेगी। यह जानकारी भेल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश चैहान ने दी है वही अनुरोध तोलंबिया ने तहरीर दी है। थाने में तहरीर