Skip to main content

Posts

Showing posts with the label crime

दर्दनाक तरीके से नाबालिक भाई बहन ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में परिजनों की डांट से नाराज नाबालिग भाई बहन ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतकों की पहचान बाबर कालोनी निवासी समीर पुत्र फारूख 16 वर्ष व अलीसवा पुत्री फारूख 14वर्ष के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाए। दो बच्चों के एक साथ आत्महत्या करने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना मंगलवार देर रात की है। देर रात लाल पुल रेलवे ट्रैक पर एक किशोर  और एक किशोरी के शव पड़े होने की पुलिस कंट्रोल से मिली सूचना पर एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरपीएफ और जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर मौजूद आसपास रहने वाले लोगों से शवों की पहचान कराने का प्रयास किया गया तो साकिब व साजिद ने शवों की पहचान अपने भाई समीर और बहना अलीसवा के रूप में की। बताया कि मां के डांटने से नाराज होकर अलीसवा घर से निकल गयी थी। उसके पीछे समीर भी निकल गया। समीर को फोन किया तो उसने आत्महत्या करने की बात कही। दोनों की तलाश शुरू की तो रेलवे ट्रैक पर उनके शव मिले। एसएसआई राजेश बिष्

हरकी पैड़ी से चोरी हुई एक वर्षीय मासूम

  हरिद्वार। हरकी पैड़ी से एक वर्षीय मासूम बच्ची लापता हो गयी। बच्ची को लेकर जा रहे एक महिला और एक पुरूष की सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल और संदिग्ध महिला और पुरूष की तलाश में जुट गयी है। लालजीवाला में रहने वाली महिला नीतू पत्नि छोटू दस हरकी पैड़ी पर भीख मांगकर गुजर बसर करती है। मंगलवार को भी महिला हरकी पैड़ी नाई घाट पर भीख मांग रही थी। इसी बीच वह बच्ची को छोड़कर खाना लेने चली गयी। वापस लौटने पर बच्ची के नहीं मिलने पर उसने आसपास तलाश किया। काफी देर तलाश करने के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली तो उसने हरकी पैड़ी चौकी पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो एक महिला और पुरूष बच्ची को लेकर जाते हुए दिखाई दिए। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए संदिग्ध महिला और पुरूष की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि हरकी पैड़ी पर बच्चा चोरी की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। हाल में बेटे का मुंडन संस्कार कराने आए एक दंपत्ति की बच्ची चोरी कर ली गयी थी। जि

शराब तस्कर दबोचा

 हरिद्वार। लोकसभा चुनाव में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक भारी मात्रा में शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर लालपुल के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी श्रवण पुत्र स्व.छोटे लाल निवासी लोधामंडी के कब्जे से देशी शराब के 132पव्वे बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई विकास रावत व कांस्टेबल अमित गौड़ शामिल रहे। 

जुआ खेलते पांच दबोचे 16,790 रूपए और ताश की गड्डी बरामद

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ताश की गड्डी व नकदी बरामद की गयी है। पुलिस के अनुसार लोकसभा चुनाव में जारी आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में जुटी पुलिस ने सलेमपुर में आम के बाग में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर नक्कल सिहं पुत्र किरत सिहं निवासी बहादराबाद,साजिद पुत्र मुन्ताज निवासी सलेमपुर,कुर्बान पुत्र सकूर निवासी ग्राम सलेमपुर व अनिल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सुमननगर को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से ताश की गड्डी व 15,350रूपए की नकदी बरामद की गयी। इसके अलावा शिवलोक कालोनी से अरुण कुमार पुत्र राम कुमार निवासी ग्राम मिस्सरपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ताश के पत्ते व 1440रूपए नगद बरामद किये गये। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई मनोज नौटियाल, एसआई अमित नौटियाल, कांस्टेबल करम सिंह, अजय, अमित चौधरी व कुलदीप शामिल रहे। 

23 पेटी शराब समेत तस्कर दबोचा

 हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने 23पेटी शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार के चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कबाड़ी बस्ती में छापामारी कर साजन पुत्र गोपाल निवासी कबाड़ी बस्ती लालजीवाला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10पेटी अंग्रेजी शराब व 13पेटी देशी शराब बरामद की गयी। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी एसअई यशवीर नेगी, कांस्टेबल गंभीर व बृजमोहन शामिल रहे। 

जुआ खेलने से इंकार करने पर हुई थी शादाब की हत्या

पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र के मखियाली खुर्द में हुई युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कमीज,मृतक से लूटे गये पैसे व ताश की गड्डी बरामद की। जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या की गयी थी। कोतवाली लक्सर में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बीते शनिवार को मखियाली खुर्द गांव में युवक का शव बरामद हुआ था। मुतक शादाब के चाचा सलीम ने गुलशेर, अहतसाम, राकिब व गुलजार को नामजद करते हुए हत्या का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद घटना की जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने भागने की फिराक में लगे राकीब पुत्र यामीन व गुलशेर पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम मखियाली खुर्द को कुआँखेड़ा की तरफ आने वाले बायपास तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी बिना पढ़े लिखे हैं तथा खेती-बाड़ी का काम करते हैं। दोनों अकसर मृतक के साथ जुआ खेलते थे। 5 अप्रैल को तीनो मिलकर जुआ खेल र

स्मैक समेत नशा तस्कर दबोचा

 हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के दौरान नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों पर छापेमारी के दौरान पकड़ में आए आरोपी रईस पुत्र शहीद अहमद निवासी ग्राम बसेडी लक्सर के कब्जे से पुलिस ने 10.05 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में भिम्मकपुर चौकी प्रभारी एसआई नरेंद्र व कांस्टेबल विरेंद्र सिंह तथा अमित रावत शामिल रहे।

हरकी पैड़ी से अपहृत बालिका को पुलिस ने किया सकुशल बरामद आरोपी गिरफ्त में

 भीख मंगवाने के लिए आरोपी ने किया था बालिका का अपहरण हरिद्वार। हरकी पैड़ी से अपहृत 3वर्षीया बालिका को पुलिस ने सकुशल बरामद कर कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने भीख मंगवाने के लिए मासूम का अपहरण किया था। शनिवार को नगर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि एक अप्रैल को उत्तर प्रदेश के संभल निवासी महेंद्र पुत्र यादराम परिवार समेत बेटे का मुंडन संस्कार कराने आए हरिद्वार आए थे। इसी दौरान हरकी पैड़ी पर उनकी 3वर्षीय बेटी गुम हो गयी थी। महेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू की तो एक सीसीटीवी फुटेज में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बालिका को कंधे पर बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। आगे की जांच पड़ताल में व्यक्ति शामली जाने वाली बस में सवार होता हुआ दिखा। बालिका की बरामदगी के लिए गठित पुलिस टीमों को शामली समेत उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में भेजा गया। लगातार प्रयास के बाद पुलिस ने तहसील गेट रूड़की के पास से अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी सुरेन्द्र सिंह पुत्र वलीद निवासी ग्राम हाथी करौं

पुलिस ने बरामद की लाखों रूपए की नकदी

 हरिद्वार। लोकसभा चुनाव में धन बल पर अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति से चार लाख रूपए से अधिक की रकम बरामद की है। व्यक्ति द्वारा बरामद की गयी रकम के संबंध में कोई दस्तावेज ना दिखा पाने पर पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली पुलिस टीम ने चंडी चौक पर चेकिंग के दौरान अरुण कुमार पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर थाना ठठिया कन्नौज उत्तर प्रदेश की तलाशी ली ते उसके कब्जे से 4,65,440रुपए बरामद हुए। पुलिस के पूछताछ करने पर वह बरामद की नकदी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर पुलिस ने रकम को कब्जे में लेकर ट्रेजरी में जमा करा दिया। 

ज्वालापुर पुलिस ने 8 अपराधियों को किया जिला बदर

  हरिद्वार। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए गुंडा तत्वों पर की जा रही कार्रवाई के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अदालत के आदेश पर थाना क्षेत्र के 8 अपराधियों को जनपद की सीमा से बाहर का रास्ता दिखाते हुए 1 महीने के जिला बदर कर दिया। कार्रवाई के तहत गुलफाम उर्फ शेरू पुत्र निसार निवासी अहबाबनगर व ऋषिपाल पुत्र रमेश निवासी ग्राम सराय को सहारनपुर की सीमा में तथा राजू पुत्र प्रवीण उर्फ गुगा निवासी इंदिरा बस्ती, ओम प्रकाश उर्फ काला पुत्र किशन लाल निवासी तेलियान,रवि पुत्र टीटू निवासी छाज वाली गली पीठ बाजार,बोबी पुत्र सुभाष निवासी छाज वाली गली पीठ बाजार,राहुल शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी खन्ना नगर व हरिशंकर पुत्र किशन लाल निवासी जग्गू घाट लाल मंदिर को बिजनौर सीमा पर छोड़ा गया। पुलिस की और से सभी को एक महीने तक हरिद्वार की सीमा से दूर रहने के आदेश दिए। साथ ही आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। 

1 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

  हरिद्वार। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में जुटी पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना सिडकुल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एबीबी चौक के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी आशु उर्फ वाशु पुत्र सियानंद निवासी शिव मंदिर के पास रावली महदूद के कब्जे से 1 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में कई मुकद्मे दर्ज है। पुलिस टीम में एसआई संदीप चौहान, एएसआई सुभाष रावत शामिल रहे। 

चरस समेत गिरफ्तार किया

 हरिद्वार। लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहादराबाद पुलिस ने गांजा समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पतंजलि फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किए गए आरोपी अनीस पुत्र नसीर अहमद निवासी रहीमपुर रूडकी के कब्जे से 132ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में शान्तरशाह चौकी प्रभारी एसआई खेमेन्द्र गंगवार,एसआई कल्पना शर्मा, कांस्टेबल बलवन्त सिंह, अंकित शामिल रहे। 

तमंचा व कारतूस समेत दबोचा

 हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। तीन तालाब वाले मैदान के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपक पुत्र मदन निवासी अंबेडकर पार्क टिबडी के कब्जे से तमंचा व 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस टीम में एसआई अनुरोध व्यास, हेडकांस्टेबल चंद्रशेखर, कांस्टेबल उदय नेगी शामिल रहे। 

ऑल्टो कार से ले जायी रही 50 पेटी शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

 हरिद्वार। लोकसभा चुनाव में शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना श्यामपुर ने ऑल्टो कार से शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी शराब की 45 व अंग्रेजी शराब की 5 पेटी बरामद हुई हैं। रवासन पुल के नीचे चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने एक ऑल्टो कार को रोककर तलाशी ली कार में शराब की पेटीयां लदी मिली। पूछताछ में कार चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम रामकुमार पुत्र संतराम निवासी पंडितवाडी लक्सर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज करने के साथ तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया। पुलिस टीम में श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा,एसआई मनोज रावत, कांस्टेबल कृष्ण कुमार,कांस्टेबल चालक मोहन सिंह रावत शामिल रहे। 

पुलिस ने बरामद की एक लाख से अधिक की रकम

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने लोकसभा चुनाव में लागू आदर्श आचार संहिता के चलते बिना अनुमति और बिना वैध दस्तावेजों के लिए ले जायी जा रही एक लाख रूपए से अधिक की रकम बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आदर्श आचार संहिता का पालन कराए जाने और चुनाव में धन बल पर रोक लगाने के लिए एसएसपी के आदेश पर थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान सराय रोड़ पर ट्रांसपोर्ट नगर के निकट एक व्यक्ति टिंकू पुत्र श्रवण निवासी कस्बा व थाना ननौता जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी सीतापुर से 101400 रूपए की रकम बरामद की गयी। पूछताछ करनें पर बरामद रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने रकम को जब्त कर थाने में दाखिल कर दिया। 

10 पेटी शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

  हरिद्वार। लोकसभा चुनाव में शराब की तस्करी पर रोक लगाए जाने के लिए अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर बिल्केश्वर रोड़ बाईपास पर इंडियन रबर फैक्ट्री के पास से नाले की पुलिया के नीचे से गिरफ्तार किए गए आरोपी विकास कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम शादीपुर थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ब्रह्मपुरी के कब्जे से देशी शराब की 7 व अंग्रेजी शराब की तीन पेटी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी एसआई अर्जुन,कांस्टेबल कुलदीप व सतेंद्र भंडारी शामिल रहे। 

पांच हजार का इनामी गैंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार

  हरिद्वार। थाना श्यामपुर व नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे पांच हजार के इनामी थाना श्यामपुर में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए नशा माफियाओं व अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत फरार चल रहे गैंगस्टर के आरोपी शराफत अली पुत्र फईम अली निवासी कुंजाग्रान्ट विकासनगर देहरादून को थाना श्यामपुर व नगर कोतवाली पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पांच हजार रूपए का इनाम भी घोषित था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी की देहरादून और बरेली में स्थित संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई में जुट गयी है। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी कुन्दन सिंह राणा,श्यामपुर थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा, एसआई मनोज रावत,खड़खड़ी चौकी प्रभारी एसआई संजीत कंडारी,कांस्टेबल रणजीत भण्डारी शामिल रहे। 

डेढ लाख रूपए कीमत के गांजे समेत तस्कर गिरफ्तार

  हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपए है। लोकसभा चुनाव में मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के आदेश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी कर रहे मुजम्मिल हुसैन पुत्र मनीर अहमद निवासी जमालपुर कलां को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 4किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी भावना कैंथोला,एसएसआई सुभाष चन्द्र,एसआई चरण सिंह, हेडकांस्टेबल शूरवीर सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र रावत, उम्मेद सिंह शामिल रहे। 

कार से लाये जा रहे 30पेटी शराब की तस्करी करते दो गिरफ्तार

 हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने कार से शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 30पेटी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने शराब बरामद करने के साथ तस्करी में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बहादराबाद पुलिस टीम कोर कालेज के पास कलियर मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें देशी व अंग्रेजी शराब की पेटीयां बरामद हुई। पूछताछ में कार में सवार युवकों ने अपने  मंजेश पुत्र विरमपाल निवासी ग्राम शान्तरशाह व रविलाल पुत्र हरमल सिंह निवासी निकट रविदास मन्दिर बहादराबाद बताए। पुलिस बरामद शराब और कार को कब्जे में लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में शांतरशाह चैकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल अंकित कुमार, बलवन्त सिंह, पंकज ध्यानी व प्रदीप शामिल रहे। 

तमंचा व कारतूस समेत दो दबोचे

  हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के दौरान आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। रात्रि चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए हारुन पुत्र शौकत व नदीम पुत्र इरफान निवासी सिघडू बिलाल मस्जिद लक्सर के कब्जे से 12बोर का तमंचा,जिंदा कारतूस व चाकू बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई विरेंद्र सिंह नेगी,कांस्टेबल दीपक चैहान,अंकित कवि,महावीर सिंह व रणवीर सिंह शामिल रहे।