Skip to main content

Posts

गंगा क्लोजर के दौरान सफाई को लेकर जिलाधिकारी ने की गैरसरकारी संस्थाओं के साथ बैठक

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपेंद्र चैधरी ने गंगा क्लोजर के दौरान गंगा घाटों की सफाई को गहनता से किये जाने के लिए गैर सरकारी संस्थाओं की एक बैठक शनिवार सुबह ली। बैठक में शांतिकुंज, बींग भागीरथ, नगर निगम हरिद्वार व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। क्लोजर के दौरान 40वी वाहिनी पीएसी, भेल, पतंजली व अन्य शिक्षण संस्थान के स्वंय सेवक हरकी पौड़ी क्षेत्र से ज्वलापुर तक घाटों पर स्वच्छता अभियान चलायेंगे। डीएम ने नगर निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गंगा स्वच्छता के कार्य में बाधा पहुंचा रहे क्रिया कलापों पर सख्ती से प्रतिबंध लगायें। हरकी पैड़ी या गंगा घाट पर जरूरतमंदों को भोजन कराने के बाद गंदगी फेलाने वालों पर रोक लगायी जायी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यवसायी या संस्था द्वारा घाटों पर सावर्जनिक भोजन/भण्डारों आदि का आयोजन न किया जाये इसके लिए सभी को चेतावनी जारी कर दी जाये। यदि फिर भी किसी के द्वारा ऐसा करते पाया जाता है तो चालान तथा कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जाये। इन भण्डारों और भोजन वितरण के लिए नगर निगम आयोजकों के लिए एक निर्धारित स्थान का चयन कर अवगत कराये। घाटों पर

कार्यपालक निदेशक ने सेलेक्टिव डि-सल्फराइजेशन रिएक्टर को किया गुहावटी के लिए रवाना

हरिद्वार। बीएचईएल की हीप इकाई ने अपने पहले डायवर्सिफाइड उत्पाद, एसडीएस (सेलेक्टिव डि-सल्फराइजेशन) रिएक्टर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। महाप्रबंधक (एसएंडओएम, सीआईएक्स) ए.के.साहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसकीआपूर्ति इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की गुवाहाटी स्थित रिफाइनरी को की जाएगी। एसडीएस रिएक्टर के सफलतापूर्वक निर्माण पर सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी ने कहा कि हमारे कर्मचारी हमारी अमूल्य निधि हैं । इस प्रोजेक्ट से जुड़े विभागों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी के सम्मिलित प्रयासों और कठिन परिश्रम से ही हम इस उपलब्धि को प्राप्त कर सके हैं। एसडीएस रिएक्टरसे भारत स्टेज-6 मानदंडों के अनुरूप् वाहनों हेतु पर्यावरण के अनुकूल साफ-सुथरे ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी, जिससे वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी । उल्लेखनीय है कि 16 मीटर लंबे इस उपकरण का डिजाइन भेल हरिद्वार के हीट एक्सचेंजर्स विभाग द्वारा इंडियन ऑयल की आवश्यकताओं के अनुरूप किया गया है । इस रिएक्टर में स्टील सैडल्स की डिजाइनिंग में सुरक्षित परिवहन को भी ध्

गंगा क्लोजर के दौरान सफाई के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं के आगे आने का इंतजार

हरिद्वार। गंगा बंदी के दौरान जगह जगह गंगा घाटों व गंगा में कूड़े के अंबार लगे हुए हैं। गंगा सफाई अभियान नहीं हो पा रहा है। सामाजिक संस्थाएं सफाई अभियान गंगा बंदी मे नही चला पा रही है। लेकिन गंगा बंदी के दौरान किसी भी सामाजिक संस्था द्वारा गंगा में सफाई अभियान नहीं चलाया जा रहा है। सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा भी अब तक गंगा में फैली गंदगी को एकत्र करने का कार्य कहीं होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। गंगा बंदी का उद्देश्य गंगा में फैली गंदगी को साफ करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष गंगा बंदी की जाती है। लेकिन हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर अपार संख्या में गंदगी के ढेर देख जा सकते हैं। जनजागरूकता अभियान चलाए तो जाते हैं। उसके बावजूद भी गंगा में मैले कुचेले पदार्थ पाॅलीथीन पन्नियां फेंक दी जाती हैं। लोगों में गंगा के प्रति आस्था तो है लेकिन अपने नैतिक कर्तव्य को लोग भूल जाते हैं। गंगा बंदी के दौरान गंगा में फैले पुराने कपड़े, पाॅलीथीन, पुरानी कांवड़ आदि इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। पिछले कई वर्षो से हरिद्वार की तमाम सामाजिक संस्थाएं, व्यापार मण्डल आदि गंगा सफाई के लिए जुटते रहे हैं। लेकिन दशहरे को ग

टेªनों के परिचालन ठप्प होने से यात्रियों को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना

हरिद्वार। इण्टरलाॅकिंग के चलते लक्सर हरिद्वार,देहरादून रूट पर लम्बी दूरी की कई टेªनों के परिचालन बंद होने से यात्रियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।  पिछले चार दिनों से लक्सर-हरिद्वार रेलखंड पर डबल ट्रैक बिछाए जाने से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है। 13 से 22 अक्टूबर तक अलग-अलग तिथियों में लंबी दूरी की कई ट्रेनें रद रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।गत दिवस से लम्बी दुरी की चार और ट्रेन लाहौरी, इंदौर, कुंभ और हेमकुंड 22 अक्टूबर तक के लिये रद करने के बाद यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गईं  हैं। ट्रेनें रद रहने से स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर यात्रियों की भीड़ देखी गई। रोडवेज पर भी आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ रही। लक्सर- हरिद्वार रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 13 से 22 अक्टूबर तक अलग- अलग तिथियों में ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है। डीएलएस, गंगानगर आदि ट्रेन के रद रहने से दैनिक यात्रियों के साथ ही पंजाब रूट के यात्री परेशान है। इधर ट्रेनों के रद रहने से स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। बस अड्डे पर भी आम दि

श्रमिकों के समस्याओं के निराकरण को लेकर श्रमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन

हरिद्वार। श्रमिकों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर सीआईटीयू की जिला इकाई ने जुलूस निकालकर सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता चिन्मय डिग्री कालेज से नारेबाजी करते हुए सहायक श्रमायुक्त कार्यालय रोशनाबाद पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने विभागीय अधिकारियों पर दीपावली से पूर्व बोनस के भुगतान और समस्याओं के निराकरण को लेकर हीलाहवाली करने का आरोप लगाया। प्रांतीय महामंत्री एमपी जखमोला ने कहा कि सिडकुल कर्मचारी लंबे समय से समस्याओं से जूझ रहे हैं। अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने में उदासीन बने हुए हैं। यही कारण है कि कर्मचारियों को कारखानों में शोषण और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष पीडी बलोनी ने कहा कि सिडकुल के अधिकांश कारखानों में कर्मचारियों को बोनस का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कर्मचारियों की शिकायत पर श्रम अधिकरियों द्वारा संज्ञान नहीं लेने से कर्मचारी बोनस से वंचित हैं। इस दौरान विभिन्न संगठनों के विनोद कुमार, अवनीश कुमार, अंबरीष शर्मा, नितिन कुमार, रूपचंद आजाद, वीरेंद्र, दीपक कुमार, शुभम मिश्रा, मंजू पांडेय, सरिता लोधी, इंदू जोशी, स

शराब कारखाने के विरोध में 47वें दिन भी जारी रहा धरना,प्रशासन ने ली सुध

हरिद्वार। हिमालय में शराब कारखाने लगाए जाने के विरोध में देवभूमि सिविल सोसायटी का धरना 47वें दिन भी जारी रहा। शहर वासियों का समर्थन धरने को मिल रहा है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हिमालय की रक्षा एवं गंगा की पवित्रता निर्मलता को लेकर हिमालय में शराब कारखाने किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। हिमालय से निकलने वाली पवित्र नदियों को दूषित करने की योजना राज्य सरकार कर रही है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कहा कि शराब माफिया, भूमाफिया पूरे प्रदेश में तंत्र पर हावी हैं। षड़यंत्र के तहत सरकार हिमालय में शराब कारखाने लगाने की गलत नीति को अपना रही है। पूरे प्रदेश में शराब बंदी होनी चाहिए। धरना आम जनमानस को सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर आयोजित किया जा रहा है। आमजनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से यह धरना मील का पत्थर साबित होगा। जेपी बड़ोनी ने कहा कि 47 दिन बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार जनभावनाओं का सम्मान नहीं कर रही है। अब तक शासन प्रशासन द्वारा धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं की कोई सुध नहीं ली है। प्रदेश के जल जंगल जमीन बचाने की यह मुहिम प्रदेश वासियों में जनचेतना फैला रही है। प्रदेश वासि

उपनगरी ज्वालापुर की सड़कों पर लगा रहा वाहनों का जाम

 हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के बाजारों में करवा चैथ के चलते वाहनों का भारी जाम लगने से व्यापारियों व आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे चैकी से लेकर कटहरा बाजार, जुम्मा मजिस्द तक वाहनों का जाम लगा रहा। गुरूद्वारा रोड पर दोनों ओर खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति और ज्यादा बनी रही। कटहरा बाजार में पंचपुरी के लोग खरीददारी के लिए पहुंचते हैं जिसके कारण चोपहिया वाहनों के प्रवेश के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है। रेलवे पुलिस चैकी मार्ग पर पुलिस बैरिकेट्स नहीं लगने के कारण चोपहिया वाहन कटहरा बाजारों की सड़कों पर प्रवेश करने के कारण वाहनों का जाम बार-बार लगता रहा। व्यापारियों द्वारा भी करवा चैथ के चलते अपनी दुकानों का सामान सड़कों पर सजाया दिया जाता है जिसके चलते पैदल चलने वाले ग्राहकों को भी परेशानियां झेलनी पड़ती है। कटहरा बाजार की सड़कें संकरी हो रही है। जिसके चलते जुम्मा मजस्जिद के पास जाम की स्थिति बनी रहती है। इस मार्ग पर यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती भी नहीं की गयी जिससे खरीददारी करने वाले वाहन चालकों को जाम का दंश झेलना पड़ता है। रात्रि में वाहनों के जाम की स्थित