Skip to main content

Posts

समाचार चैनल के एंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कांग्रेसियों ने दी तहरीर

हरिद्वार। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से एक समाचार चैनल के एंकर के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकद्मा दर्ज कराया गया है। मुकद्मा दर्ज करने के लिए नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी को तहरीर दी। तहरीर में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों व उनके चालक की हत्या कर दी गयी थी। हत्याकांड की कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दलों ने निंदा की थी। इस मामले को लेकर चैनल पर बहस में चैनल के एंकर द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कई तरह के अनर्गल आरोप लगाने के साथ अभद्र टिप्पणी की गयी। संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए चैनल हमेशा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर अनर्गल आरोप लगाने तथा विभिन्न धर्मों के बीच शत्रुता उत्पन्न करने का प्रयास करता रहता है। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी ने कहा कि देश कोरोना जैसी महामारी से ग्रस्त है। पूरा देश एकजुट होकर इस महामारी से लड़ रहा है। ऐसी आपात स्थिति में इस तरह का बयान देने वाले पत्रकार

लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों को कराया आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड

हरिद्वार। लॉकडाउन के दौरान टू व्हीलर पर सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वाले और बिना वजह घूमने वालों को नगर कोतवाली पुलिस ने फटकार लगाई। साथ ही लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया। सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन में शुक्रवार को बिना वजह घूम रहे लोगों को लेकर एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई और सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। पुलिस ने अभियान भी चलाया। हरकी पैड़ी पुलिस ने वाहनों पर सोशल डिस्टेंस का पालन न होने पर फटकार लगाई। वहीं, बिना मास्क के घूम रहे लोगों को भी पकड़ा। सभी को हरकी पैड़ी चैकी के बाहर खड़ा किया गया। हरकी पैड़ी चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने सभी के मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया।

गायचोरी के दो आरोपी को किया गिरफ्तार,तीसरे की तलाश

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गाय चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने एक अन्य आरोपी का नाम बताया है। पुलिस के मुताबिक घटना बीते बुधवार की रात की है, जब जमालपुर खर्द निवासी तरसेम सिंह पुत्र गुरु चरण सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि कुछ लोगों ने उसकी गाय चोरी कर ली। तरसेम ने जब छानबीन की तो पास के एक सीसीटीवी कैमरे में तीन युवक गाय चोरी कर ले जाते दिखे। इसके बाद तरसेम ने पुलिस को मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र इनाम और आजम पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार के खिलाफ नामजद शिकायत की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उनके साथ एक अन्य साथी सब्बू पुत्र नसीम निवासी सलेमपुर भी था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

मेयर ने बांटे जरूरतमंदो को भोजन

हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा लगातार जरूरतमंदों को खाद्यान्न और भोजन बांट रहीं हैं। शुक्रवार को मेयर ने ऋषिकुल तिराहे पर जरूरतमदों को भोजन बांटा। वहीं भरोसा दिलाया कि सभी तक रोजाना भोजन पहुंचाया जाएगा।लॉकडाउन के बाद से मेयर के कनखल स्थित कैंप कार्यालय में रसोई का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा गरीब परिवारों को कच्चा राशन भी बांटा जा रहा है। शुक्रवार को मेयर को सूचना मिली की ऋषिकुल मैदान में रहने वाले लोगों भोजन नहीं मिला है। इसके बाद मेयर ऋषिकुल तिराहे पर पहुंची। उन्होंने एक-एक कर लोगों को भोजन के पैकेट बांटे। इस दौरान पूर्व सभासद अशोक शर्मा, सुनील कुमार, जयप्रकाश, सुनील माहेश्वरी, देवेश गौतम मौजूद रहे।

अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को नही मिली तीन माह का निःशुल्क दाल

हरिद्वार। अप्रैल में एनएफएसए और अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलने वाली तीन माह की निशुल्क दाल अभी तक कार्ड धारकों को नहीं मिली है। जिले के करीब ढाई लाख परिवार इस दाल के लिए परेशान हैं। लॉकडाउन के चलते लोगों को राशन की कोई कमी न हो, इसके लिए सरकार सस्ते राशन के साथ निशुल्क राशन का वितरण करा रही है। अप्रैल, मई और जून के लिए एनएफएसए और अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन माह की दाल देने के आदेश जारी हुए थे, लेकिन अप्रैल के अंत तक इस माह की दाल का वितरण होना तो दूर, दाल राशन की दुकानों तक नहीं पहुंची है। जिले में एनएफएसए कार्ड धारकों की संख्या 2,11,289 है जबकि अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या 36,836 है। जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल की माने तो इस योजना के तहत कौनसी दाल आनी है ये अभी बताया नहीं गया है। लेकिन उम्मीद है कि इस माह के अंत तक निःशुल्क दाल मिल जाएगी, जिसके बाद उसका वितरण कराया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा सामाजिक दूरी का करें पालन

तथा दो हरिद्वार। राष्ट्रीय पचंायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंचायतों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ सामाजिक दूरी के साथ दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने ग्रामीणों से आरोग्य सेतू एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की भी अपील की। पंचायत दिवस के मौके पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये संबोधन को जनपद हरिद्वार की सभी ग्राम पचंायतों में पंचायत प्रतिनिधियों विशेषकर ग्राम प्रधानों और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने देखा एवं सुना। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा मुख्य रूप से ई-ग्राम स्वराज एप्लीकेशन एवं स्वामित्व एप्लीकेशन का उद्घाटन किया गया। साथ ही ग्राम पचंायतों में सामाजिक दूरी के साथ ही  दो गज की दूरी बनायें रखने तथा सभी ग्रामीणों द्वारा अपने मोबाईलों में अरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने की अपील की गयी। इसी वित्तीय वर्ष में नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम पुरस्कार से सम्मानित विकास खण्ड बहादराबाद की ग्राम पचंायत खेडली के ग्राम प्रधान रूपेश कुमार चैहान ने राष्ट्रीय पचंायती राज दिवस के अवसर पर इस उपलब्धि के लिये अपने गाव के नागरि

पांचवे दिन भी नया कोरोना वायरस संक्रमित नही,148विभिन्न आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

हरिद्वार। जनपद में पांचवे दिन भी कोई नया कोरोना वायरस संक्रमित नही मिलने पर राहत महसूस की जा रही है। फिलहाल मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 7पाॅजिटिव मरीजों का उपचार जारी है। शुक्रवार को आयी 18व्यक्तियों की रिर्पोट नेगेटिव रही। इसके अलावा जनपद के विभिन्न आइसोलेशन वार्डो में 148व्यक्तियों को भर्ती कराया जा चुका है। विभिन्न स्थानों पर बनाये गये क्वारंटाइन केन्द्रों में 462व्यक्तियों को रखा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद से अब तक 1214व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये है। इसके सापेक्ष 1050व्यक्तियों की रिर्पोट प्राप्त हो चुकी है। इनमें से 1043व्यक्तियों की रिर्पोट नेगेटिव जबकि सात व्यक्तियों की रिर्पोट पाॅजिटिव पायी गई है। जनपद में विभिन्न स्थानों पर 333 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। पिछले 21अप्रैल से शुक्रवार तक 774 व्यक्तियों को क्वारंटाइन के दौरान 14 दिनों की अवधि पूरी करने के बाद छोड़ा जा चुका है।