Skip to main content

Posts

स्कूली बच्चों को दुध का पैकेट बांटकर किया आंचल अमृत योजना का शुभारम्भ

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मंगलवार को कलेक्ट्रट में मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का शुभारम्भ किया।  उन्होंनें स्कूली बच्चों को दूध केे पैकेट बांटकर मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना की शुरूआत की। इस योजना का लाभ जनपद के एक लाख 41 हजार पाॅच सौ 15 बच्चों को मिलेगा। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज, प्रधान प्रबंधक दुग्ध संघ हरिद्वार एसएस पाल, सहायक निदेशक डेयर विकास पियूष आर्य, इंसपेक्टर दुग्ध विकास एसपी शर्मा उपिस्थत रहे। योजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फेडरेशन लिमिटेड मंगल पड़ाव हल्द्वानी द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु फोर्टिफाइड मीठा दुग्ध तैयार किया गया है। आकांक्षी जनपद होने के चलते हरिद्वार और उधमसिंह नगर को दुग्ध वितरण योजना में शामिल किया गया है। इन जनपदों में छात्रों की संख्या अधिक होने तथा विद्यालय सुगम क्षेत्र में अवस्थित होने के फलस्वरूप् दुग्ध वितरण पूर्ण रूप् से किया जायेगा। भविष्य में पर्वतीय जिलों के विद्यालयों मे भी दुग्ध आपूर्ति की जायेगी। उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फेडरेशन द्वारा प्राथमिक स्तर पर हेतु 120 ग्राम तथा उच्च प्राथमिक स्तर

कोविड केयर सेंटरो में शुगर फ्री चाय,दूध की व्यवस्था के निर्देश

हरिद्वार। विभिन्न कोविड सेंटरों में भर्ती शुगर के मरीजों को शुगर फ्री दूध और चाय न मिलने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने विभिन्न कोविड सेंटरों में भर्ती शुगर के मरीजों के लिए शुगर फ्री दूध, चाय आदि की व्यवस्था करने के आदेश दिए है। जिलाधिकारी ने संेटरो में भर्ती मरीजों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विभिन्न औषधियों से निर्मित काढ़ा उपलब्ध कराने को कहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर आयी सलाह पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने गंभीरता से लिया। इस समस्या पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डीएम ने सीएमओ हरिद्वार को ऐसे तमाम मरीजों के लिए सेंटर और अस्पताल में चाय, दूध और पानी गर्म रखने वाली केटल की व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए। इसके अलावा बुजुर्ग लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सेंटर और अस्पताल में नियमित तौर पर भिन्न औषधियों से निर्मित काढ़े को बंटवाने को भी कहा है।जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि इस समय केंद्रों की परेशानियों को लेकर दी जा रही लोगों की सलाह को जिला प्रशासन गंभीरता से लेकर उनका निराकरण कर रहा है। भर्ती मरीजों की हर मांग को तो पूरा करना काफी मुश्किल है लेकिन जो जा

गुकाविवि के प्रध्यापकों के जलसंशोधन में नवीन प्रकार के कार्बन का निर्माण करने सम्बन्धी प्रोजेक्ट मंजूर

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों को डीएसटी नई दिल्ली एवं यू कास्ट उत्तराखंड द्वारा दो प्राजेक्टों की स्वीकृति प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने हर्ष व्यक्त किया है। रसायन विज्ञान विभाग के डा. सुहास को डीएसटी ने एक नवीन हरित हायड्रोथर्मल तकनीक के द्वारा एक्टीवेटेड कार्बन बनाने के लिए लगभग चालीस लाख का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया। इस प्रोजेक्ट से जल संशोधन के लिए नवीन प्रकार के कार्बन का निर्माण किया जा सकेगा। जिससे प्रदूषित जल को शुद्ध करना संभव होगा। डा. सुहास शोधपत्र लेखन के संबंध में तथा सैटेशन का गौरव भी इनके नाम से अंकित है।कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के डा. श्वेतांक आर्य को यू कोस्ट, उत्तराखंड ने इमेज प्रोसेसिंग के क्षेत्र में प्रोजेक्ट की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रोजेक्ट से आगामी कुंभ मेले में आने वाले असंख्य तीर्थयात्रियों पर आर्टीफीशल इन्टेलीजेन्सी के माध्यम से इमेज प्रोसेसिंग द्वारा भीड़ द्वारा संभावित दुर्घटनाओं का आंकलन करके प्रशासन को अतिशीघ्र सचेत करना संभव होगा। दोनों युवा प्रतिभावान प्राध्यापकों को विश्वविद्यालय के कुलसचिव

मेयर ने दिए नाले नालियों से गुजर रहे पाईप लाईनों को हटाने के निर्देश

हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम की मेयर अनिता शर्मा ने नगर आयुक्त को नाले और नालियों से गुजर रहे पाइप लाइनों को हटवाने के लिए संबंधित विभागों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। पाइपों के कारण कूड़ा अटकने से नाले चोक होने से पानी सड़क पर बहने की समस्या खड़ी हो रही है। शहर में कई स्थानों पर नाले और नालियां चोक होने की समस्या सामने आने पर मेयर ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण में सामने आया कि पेयजल, सीवर, गैस और विद्युत लाइनों के पाइप नालों के बीच में डाले गए हैं। नालों के बीच से पाइपों के गुजरने के कारण कूड़ा अटक रहा है। जिससे नाले चोक होने से निकासी नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। पाइपों के कारण सफाई भी सही ढंग से नहीं हो रही है। इसको देखते हुए मेयर ने नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी को निर्देश दिए कि नाले-नालियों से गुजर रहे पाइपों को हटवाने के लिए संबंधित विभागों को नोटिस जारी किए जाए। अगर पाइप को हटाने के लिए समयबद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

कार चला रही युवती ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर,दोनो युवक घायल

हरिद्वार। भेल मध्य मार्ग पर कार चला रही एक युवती ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर दी। हादसे में दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, युवती के नशे में होने की आशंका पर पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस के मुताबिक भेल फाउंड्री गेट के पास एक कार सवार युवती ने पीछे से एक स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी सवार शिवालिक नगर निवासी दो युवक घायल हो गए। राहगीरों ने युवती को पकड़ा और पुलिस को सूचना देकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस के पहुंचते ही युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया। युवती का कहना था कि उसकी कोई गलती नहीं है और राहगीरों ने बेवजह उसे पकड़ा है। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि युवती ने गलत तरीके से कार चलाकर स्कूटी में टक्कर मारी है। हंगामा बढ़ने पर पुलिस युवती को रानीपुर कोतवाली ले आई। जहां से उसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी विक्रम धामी ने बताया कि दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती की कार सीज कर एमवी एक्ट में चालान कर दिया गया है।

मंगलवार को जनपद में 93 कोरोना पाॅजिटिव,27को किया डिस्चार्ज

हरिद्वार। जनपद में कोविड19 यानि कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जनपद में 93नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में 3749 हो गयी। हलांकि एक्टिव केस की संख्या 392 है। दूसरी ओर राज्य के कंटोल रूम की ओर से जारी आॅकड़ों में हरिद्वार जनपद में संक्रमितों की संख्या 126 बताई गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को जनपद में 93नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि 27लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही 2650लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद के विभिन्न फेसिलिटी केन्द्रों में अभी भी 4327लोगों को भर्ती कराया गया,इसके सापेक्ष 4202लोगों को छोड़ा गया। मंगलवार को जनपद में 1476लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। जनपद में अभी भी 269कटेंनमेंट जोन बरकरार है। 

फर्जी लोन के मामले में फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर लेने के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ऋण का फर्जीवाड़ा करने के मामले में फरार चल रहे डेढ़ हजार के इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है। महिद्रा फाइनेंस कंपनी की ओर से वर्ष 2018 में शिखा सिंह ने शहर कोतवाली में ऋण लेने के नाम पर फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में सामने आया है कुछ ऋणधारकों ने अपने फर्जी नाम-पते पर दस्तावेज बनवाए और उनके आधार पर कंपनी से ऋण लिया। भौतिक सत्यापन में शुभम निवासी मुजफ्फरनगर, मुनेश निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी, कुलदीप निवासी खेड़ीकलां खानपुर, गफ्फार निवासी कड़च्छ, धनवीर निवासी मिर्जापुर शादात खानपुर, कमान सिंह थापा निवासी भेल हरिद्वार, सूरज चैधरी निवासी विष्णुलोक कॉलोनी रानीपुर, पवन सिंह निवासी मिर्जापुर शादात खानपुर के पते फर्जी पाए गए। पुलिस ने कुछ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पवन सिंह फरार चल रहा था, जिसे खानपुर से गिरफ्रतार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शहर कोतवाल अमरजीत सिंह, एसएसआइ नंद किशोर ग्वाड़ी, सिपाही रवि पंत व महिला सिपाही ममता कुकरेती शामिल रहे।