Skip to main content

Posts

ऋण-जमा अनुपात अगर 40 प्रतिशत तो ऐसे बैंकों को स्पष्टीकरण जारी करे-सी रविशंकर

 जिलाधिकारी ने ली जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी को अधिकारियों ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के सम्बन्ध में बताया कि जनपद में इस योजना के अन्तर्गत सितम्बर,2020 तक 6,96,322 खाते खोले जा चुके हैं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत सितम्बर तक 3,87,759 लोगों को बीमित किया जा चुका है, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत सितम्बर तक 1,21,661 व्यक्तियों को बीमित किया जा चुका है, अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत सितम्बर तक जनपद के 49,266 व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा चुका है। बैंक खातों के आधार सीडिंग के सम्बन्ध में अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में सितम्बर तक 87 प्रतिशत से अधिक सक्रिय जमा खातों में आधार सीडिंग की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने एक्सिस बैंक की आधार सीडिंग में धीमी गति पर नाराजगी प्रकट करते हुये निर्देश दिये कि उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये। एच0डी0एफ0सी0 बैंक ने जिलाधिकारी को बताया कि बल्क में प्राप्त होने की

श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि का फर्जी संत का बयान महिलाओं का अपमान करने वाला-साध्वी त्रिकाल भवंता

 हरिद्वार। परी अखाड़े की प्रमुख साध्वी त्रिकाल भवंता ने अखाड़ा परिषद श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज के उन्हें फर्जी संत बताए जाने को नारी शक्ति का अपमान बताते हुए कहा कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरी का बयान महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। शासन प्रशासन को ऐसे लोगों के वक्तव्य से बचना चाहिए। उन्होने कहा कि वे संत है या नही यह तय करने वाला श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि कौन है। दावा किया उनके अखाडे का पंजीकरण 2014 में ही हो गया था।  गुरूवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते साध्वी त्रिकाल भवंता ने कहा कि वे भारत की नागरिक हैं। संविधान प्रदत्त अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए उन्होंने स्वेच्छा से संत परंपरा को अपनाया है। कौन संत है, कौन संत नहीं है। यह तय करने का अधिकार किसी अन्य को नहीं है। उनका श्रीमहंत नरेंद्र गिरी से कोई संबंध नहीं है। ऐसे में उन्हें निष्कासित करने का भी कोई अधिकार उन्हें नहीं है। जो कुछ भी वे उनके बारे में कह रहे हैं। वह पूरी तरह गलत है। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी के रिश्तेदार को ब्लैकमेल किए जाने श्रीमहंत नरेंद्र के आरोप पर उन्होंने कहा कि जिस रिश्तेदार की बात की ज

आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने किया जूना अखाड़े के निर्माण कार्यो का निरीक्षण

 हरिद्वार। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के आचार्य महामण्डलेंश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज नेे वृहस्पतिवार को कुम्भ मेला 2021 की तैयारियों को लेकर किए जा रहे निमार्ण कार्यो निरीक्षण किया। वृहस्पतिवार सबेरे जूना अखाड़ा पहुचने पर आचार्य जी स्वागत अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक  व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज,अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि,राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेशपुरी,सत्कर्म मिशन के संस्थापक स्वामी वीरेन्द्रानंद की अगुवाई में नागा सन्यासियों ने किया। अधिष्ठात्री देवी मायादेवी नगर कोतवाल श्रीआनंद भैरव तथा जूना अखाड़े के इष्टदेव भगवान दत्तात्रेय की पूजा अर्चना के पश्चात् आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज ने पूरे अखाड़े में चल रहे निर्माण कार्यो का गहन निरीक्षण किया। शासन निधि से निर्माणाधीन भण्डारगृह का बारीकि से निरीक्षण करते हुएउन्होने इसका मानचित्र देखा तथा कई आवश्यक निर्देश दिए।                       इस मौके पर मौजूद उपमेलाधिकारी कुम्भ दयानंद सरस्वती से आचार्य श्री ने कुम्भ मेला क्षेत्र में चल रहे स्थायी निर्माण कार्यो तथा हाइवे पर

किसान अन्नदाता उसका समुचित सम्मान किया जाना चाहिए-सतपाल महाराज

 हरिद्वार। प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई तथा जलागम प्रबन्धन, सतपाल महाराज ने कहा कि किसान अन्नदाता है, जिसका समुचित सम्मान किया जाना चाहिए। किसान चैक का लोकार्पण करना अत्यन्त हर्ष एवं गर्व का विषय है। उन्होंने किसान चैक में स्थापित की गयी किसान प्रतिमा की विशेष रूप से प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रतिमा के एक हाथ में हल व दूसरे हाथ में लालटेन, इस बात का प्रतीक है कि किसान किस प्रकार दिन-रात मेहनत करके अन्न उपजाता है एवं सारे देश को अन्न उपलब्ध कराता है। नगर पंचायत झबरेड़ा द्वारा स्थापित व नव निर्मित ‘‘किसान चैक’ का लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में उन्होने कहा कि किसान चैक क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि जल संबंर्द्धन की दिशा में राज्य सरकार कार्य कर रही है। पहाड़ी जनपदों में छोटी-छोटी बावड़ी बनाकर जल संवंर्द्धन कर पानी की कमी को दूर करने के प्रयास किये जा रहे हैं। नगर पंचायत झबरेड़ा द्वारा किये जा रहे कार्यों में ड्रोन मैपिंग के प्रयोग की सराहना की। सतपाल महाराज ने बताया कि केन्द्र सरकार के प्रयास से जल्द ही भारत में कोरोना की वेक्सीन उपलब्ध होगी। वर्तमान परि

जनपद प्रभारी मंत्री ने किया कोरोना वाॅरियर्स को सम्मानित

 हरिद्वार। प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई व जलागम प्रबन्धन सतपाल महाराज ने गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते हुये मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संगठित होकर कोरोना को परास्त करने की दिशा में जो अथक प्रयास व अद्वितीय कार्य किये हैं, उनकी सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि बन्द मुट्ठी होने पर शक्ति बन जाती है। आज जरूरत इस बात की है कि कोरोना की इस लड़ाई को हम सभी मिलकर लड़ें, हम विजयी अवश्य होंगे। आगामी महाकुम्भ का जिक्र करते हुये सतपाल महाराज ने कहा कि महाकुम्भ को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसका जो स्वरूप तय करेंगे, जो दिशा-निर्देश देंगे, उसका पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज विज्ञान का युग है। सारी जनता सेटेलाइट के माध्यम से कुम्भ से जुड़ सकती है। इस दौरान जिन्हें कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया उनमें-जिलाधिकारी सी0 रविशंकर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई    कृष्णराज एस0, मुख्य व

बैंककर्मिर्यो ने हड़ताल कर केन्द्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी,मांगों को पूरा करे सरकार

 हरिद्वार। केन्द्र सरकार की नीतियों के विरोध में नगर के विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सात सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए नारेबाजी की। हरिद्वार में अनुमान के मताबिक बैंकों की हड़ताल से करोड़ो  रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ। गुरुवार को उत्तरांचल बैंक इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले पुराना रानीपुर मोड़ स्थित पीएनबी बैंक के समीप बैंक कर्मचारी हड़ताल कर एकत्र हुए। यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए रोष प्रकट किया। यूनियन के मंत्री राजकुमार सक्सेना ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार को जल्द से जल्द बैंक कर्मचारियों की मांगों की तरफ ध्यान देना चाहिए। सरकार कर्मचारी विरोधी नीतियां बनाकर शोषण करने का काम कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि बैंकों के निजीकरण की कार्रवाई को रोका जाए। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत किया जाए। लोन डिफाल्टरों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कॉरपोरेट एनपीए की वसूली हो। बैंक जमा राशि पर ब्याज दर में वृद्धि की जाए। नियमित बैंकिंग कार्यों की आउटसोर्सिंग रोकी जाए। गौरव टुटेजा ने क

राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में भेल के विभिन्न श्रमिक संगठनों का विरोध प्रदर्शन

यूनियनों की ओर से भेल प्रबंधन व केंद्र सरकार को मांग पत्र भी जारी   हरिद्वार। केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियो के खिलाफ विभिन्न टेªड यूनियनों की ओर से आहूत देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में भेल की मजदूर यूनियनो इंटक (हीप व सीएफएफपी), एटक (हीप व सीएफएफपी), एचएमएस (हीप व सीएफएफपी), सीटू, बीएमटीयू, बीकेयूएम, बीकेकेएमएस ने समर्थन करते हुए फाउण्ड्री गेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान यूनियनो पदाधिकारियो ने भेल प्रबन्धन एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके विरोध जताया। इस दौरान श्रमिक नेताओं ने कहा कि 44 श्रम कानूनों को बदलकर के 4 श्रम संहिताओं में बदला गया है। इसका तात्पर्य यह नहीं है कि ये मजदूरों के पक्ष में है? मजदूर विरोधी संहिताओं में मजदूरों के लगभग सारे ही अधिकार जैसे हड़ताल करने, ट्रेड यूनियन बनाने और अपने हक में सौदेबाजी करने के अधिकार को छीन लिया गया है। भेल बचाओ संयुक्त संघर्ष मोर्चा एवं इंकलाबी मजदूर केंद्र चाहता है कि विरोधी नीतियों के विरुद्ध एक सशक्त मजदूर आंदोलन खड़ा हो। इस दौरान यूनियनों की ओर से भेल प्रबंधन व केंद्र सरकार को मांग पत्र भी जारी किया गया। जिसमें वे