Skip to main content

Posts

अपर मेलाधिकारी ने बैरागी कैम्प पहुचकर वैष्णव संतो से की सुविधाओं को लेकर चर्चा

  हरिद्वार। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े पहुंचकर तीनों वैष्णव अखाड़ों के श्रीमहंत एवं प्रतिनिधियों से कुंभ मेले की सुविधाओं को लेकर चर्चा की। चर्चा के दौरान श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि 16 मार्च को बड़ी संख्या में वैरागी संत हरिद्वार पहुंचेंगे। मेला प्रशासन को 15 मार्च तक भूमि आवंटित कर बिजली, पानी, शौचालय की मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं। साथ ही टेंट एवं शिविर की व्यवस्था भी मेला प्रशासन को करानी चाहिए, अन्यथा बैरागी संत उग्र होंगे और लड़ने मरने को मजबूर होंग।े जिसके बाद बैरागी संत अपने शिविर अथवा टेंट स्वयं लगाएंगे। श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि कोरोना महामारी को बहाना बनाकर मेला प्रशासन संतो को बरगला रहा है, जो कि ठीक नहीं है। मेले के दौरान आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों से कोरोना महामारी एवं अन्य बीमारियां दूर होंगी। इसलिए सरकार को धार्मिक आयोजनों पर रोक नहीं लगानी चाहिए।  श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़े के श्रीमहंत किशन दास महाराज ने

नागा सन्यासी ने अखाड़े में कन्यापूजन कर कुंभ मेला सकुशल संपन्न होने की कामना की।

  हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव और मेला प्रभारी श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए नागा संन्यासियों का होना बहुत जरूरी है। अखाड़े के सिद्ध सन्यासी श्रीमहंत रामवन के निरंजनी अखाड़े पहुंचने पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज व अपर मेला अधिकारी ने फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। कुंभ मेले में शामिल होने हरिद्वार आए सिद्ध संत नागा सन्यासी श्रीमहंत रामवन ने अखाड़े में कन्यापूजन कर कुंभ मेला सकुशल संपन्न होने की कामना की। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि नागा संन्यासियों का हरिद्वार पहुंचना प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को अखाड़े के संतों की जमात एसएमजेएन कॉलेज मैदान में बनी छावनी में पहुंचेगी। अखाड़ा में कन्या पूजन कर कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि श्रीमहंत रामवन अखाड़ा के सिद्ध महात्मा है। उन्होंने आजीवन वस्त्र नहीं पहने हैं। देशभर में 50 से अधिक मंदिर उन्होंने बनवाये हैं। जिस स्थान पर जाते हैं, वहां ज्यादा दिन नहीं रुकते है। दूसरे स्थान पर तपस्या के लिए निकल जाते हैं। कभी पक्के मकान में निवास नहीं करते

भाजपा ने बढ़ाया महिलाओं का सम्मान-रितू भूषण खण्डूरी

  हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं यमकेश्वर विधायक रितु भूषण खंडूरी के हरिद्वार आगमन पर महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने  जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष रितु भूषण खण्डूरी और जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चैहान और अन्य मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। जिला अध्यक्ष रीता चमोली ने प्रदेश अध्यक्ष रितु भूषण खण्डूरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत हरिद्वार की महिला समूह द्वारा बनाई उत्तराखंड की पारंपरिक ऐपण कला से बनी पोटली और भियूल की टोकरी भेंट की। रितु भूषण खंडूरी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि महिला समूहों द्वारा किया यह प्रयास निश्चित रूप से उत्तराखण्ड सँस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाएंगा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनायेगा। पति की पैतृक सम्पति में पत्नी को सहखातेदार बनाए जाने पर भाजपा की राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यदि किसी सरकार ने महिलाओं के सम्मान एवं आत्मनिर्भरता की ओर ध्यान दिया है तो वह केवल और केवल भाजपा सरकार है। जिला अध्यक्

केरोना वैक्सीन लगाये जाने के लिए धर्मशाला प्रबंधकों, कर्मचारियों की सूची सौंपी

  हरिद्वार। राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल से मुलाकात कर कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के लिए 317 धर्मशाला प्रबंधको और कर्मचारियों की सूची सौंपी। इस अवसर पर राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने कहा कि  हरिद्वार के सभी धर्मशाला प्रबंधक मुख्य धारा में रहकर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं अतः उन सभी को सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाया जाना स्वागत योग्य कदम है। समिति के महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि धर्मशाला के प्रबंधको और कर्मचारियों को टीके लगाए जाने की शुरुआत प्रशासन द्वारा कर दी गई है और जल्द ही वैक्सीन का पहला चरण पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर रमेश भाई ठाकर कोषाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा गौरव भारद्वाज भोला दत्त जोशी प्रभात कौशिक घनश्याम सांखला आदि उपस्थित रहे।

साप्ताहिक बंदी समाप्त किए जाने का व्यापारियों ने किया स्वागत

  हरिद्वार। साप्ताहिक बंदी समाप्त किए जाने के प्रशासन के फैसले का व्यापारियों ने स्वागत किया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्नाई ने शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना काल से ही व्यापारी मंदी का सामना कर रहा है। केंद्र एवं राज्य की गाइड लाईन के चलते काफी समय से बाजारों पर साप्ताहिक बंदी लागू की गयी थी। लेकिन व्यापारियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। व्यापार में घाटा झेल रहे व्यापारी साप्ताहिक बंदी को भी नहीं झेल पा रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति अब धीरे धीरे सामान्य हो रही है। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से सभी पाबंदियां हटायी जा रही हैं। मंगलवार को शिवालिक नगर व्यापार मण्डल की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा को ज्ञापन देकर साप्ताहिक बंदी समाप्त कराने में सहयोग की मांग की गयी थी। तहसील अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि साप्ताहिक बंदी समाप्त होने से काफी समय से मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को राहत मिलेगी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के जिला

पेशवाई की तैयारियों को लेकर संतों ने किया पाण्डेवाला का निरीक्षण

  हरिद्वार,। श्री पंचदशनाम आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने अखाड़े के संतों के साथ ज्वालापुर के पाण्डेवाला स्थित गुघाल मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया और पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान के पदाधिकारियों से पांच मार्च को निकलने वाली पेशवाई की तैयारियों पर चर्चा की। श्रीमहंत सत्यगिरी ने कहा कि प्राचीन समय से ही अखाड़े की पेशवाई प्राचीन गुघाल मंदिर से रवाना होती रही है। इस वर्ष हो रहे कुंभ में भी अखाड़े के रमता पंचों के नेतृत्व में गुघाल मंदिर से भव्य पेशवाई निकाली जाएगी। ज्वालापुर के विभिन्न बाजारों से होते हुए पेशवाई अखाड़े की छावनी पहुंचेगी। कुंभ मेला सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति का प्रमुख पर्व है। कुंभ मेले के दौरान देश भर से करोड़ों श्रद्धालु व लाखों संत हरिद्वार आकर गंगा स्नान करते हैं। अखाड़े के संरक्षक श्रीमहंत नीलकंठ गिरी महाराज महाराज ने कहा कि परंपराओं के अनुरूप अखाड़े की भव्य पेशवाई की तैयारियां की जा रही हैं। कुंभ के दौरान हरिद्वार के गंगा तटों पर लगने वाले विशाल संत समागम के माध्यम से आध्यात्मिक संदेश देश दुनिया को नई दिशा प्रदान करेगा। सभापति श्रीमहंत पूनम गिरी म

मजाहिर बने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष,कार्यकत्र्ताओं ने किया स्वागत

हरिद्वार। मजाहिर हसन को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मध्य हरिद्वार मण्डल का अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। शंकर आश्रम के समीप स्थित कार्यालय पर मजाहिर हसन के स्वागत के दौरान मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा कि भाजपा ही ऐसा दल है। जिसमें सभी वर्गो के हित सुरक्षित हैं। अल्पसंख्यक कल्याण के लिए केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की भेदभाव पूर्ण नीतियों के चलते समाज के सभी वर्गो के लोग शहरी विकास मंत्री की लोकप्रियता व विकास परक योजनाओं से प्रभावित होकर लगातार भाजपा से जुड़ रहे हैं। मजाहिर हसन के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बनने से पार्टी का जनाधार और मजबूत होगा। मजाहिर हसन ने पार्टी नेतृत्व व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास नीति को आ