Skip to main content

Posts

होटल में देह व्यापार का खुलासा,दो महिलाएं, दो ग्राहक सहित पाॅच गिरफ्तार

  हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने होटल में देह व्यापार की मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शिवमूर्ति चैक के पास एक होटल पर छापामारी कर पचपन हजार की नकदी, तीन मोबाईल फोन, देह व्यापार के लिए लायी गयी दो महिलाओं और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी महिलाओं में एक शिवालिक नगर जबकि दूसरी उ.प्र के पीलीभीत की रहने वाली है तथा वर्तमान में शिवमूर्ति के पास ही एक होटल में रहती है। ग्राहकों में उपेंद्र कुमार व सौरभ चैधरी शामिल हैं। दोनो बिजनौर के रहने वाले हैं। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि होटल में देह व्यापार की मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर दो अलग-अलग कमरों से दो महिलाओं व दो ग्राहकों को पकड़ा गया। होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में मैनेजर संदीप बलूनी ने बताया कि मालिकों की सहमति से ही होटल में देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। गिरफ्तार की गयी महिलाओं ने बताया कि होटल संचालकों व मैनेजर से सांठगांठ कर देह व्यापार का काम करती हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिल

कृषि अवसंरचना निधि योजना के बारे में दी विस्तार से जानकारी

हरिद्वार। कृषि अवसंचरना निधि कार्यशाला परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार कक्ष मंे सम्पन्न हुई। है। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी ने सभी उपस्थित सदस्यों को योजना के अन्तर्गत आयोजित गत बैठक की कार्यवाही तथा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया कि कृषि अवसंरचना निधि केन्द्र पोषित योजना है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए जनपद हरिद्वार को रू0 25.00 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित है। योजना का उद्देश्य प्रदेश में कृषि अवसंरचना में सुधार के क्रम में प्रोत्साहन और वित्तीय सहायता के माध्यम से फसलोपरान्त प्रबन्धन अवसंरचना एवं सामुदायिक खेती की संपत्ति के लिए व्यवहार्य परियोजनाओं में निवेश के लिए एक मध्यम-दीर्घकालीन ऋण रिक्त सुविधा को संगठित करना है। यह योजना मूल्य श्रृंखला की स्थापना एवं प्रमुख तत्वों के आधुनिकीकरण की सुविधा प्रदान करेगी, जिसमें शामिल है,जिसके तहत फसलोपरान्त प्रबन्धन परियोजना,ई-विपणन प्लेटफाॅर्म सहित आपूर्ति श्रृंखला सेवाएं,वेयरहाउस,साईलोज, पैक हाउस,जांच इकाईयां लाॅजिस्टिक सुविधाएं, 9-प्राथमिक प्रसंस्करण केन्द्र तथा पकाई केन्द्र आदि। डीएसीएंडएफडब्ल्यू

अपर मेलाधिकारी ने की कुम्भ मेला कार्यो के प्रगति की समीक्षा,भिखारियों को हटाने के निर्देश

  हरिद्वार। अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र ने बुधवार को मेला नियंत्रण भवन में महाकुंभ के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। अपर मेलाधिकारी ने अधिकारियों को घाटों पर सुरक्षा चेन, रेलिंग हर हाल में लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीओ विजयेन्द्र दत्त डोभाल से प्रमुख मार्गों पर बाटलनेक की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हाईवे बनने से अब बाटलनेक काफी कम हो गये हैं, लेकिन फिर भी दूधाधारी एवं रायवाला को बाटलनेक की दृष्टि से देखा जा सकता है। सीओ ने बैठक में प्रेमनगर आश्रम के नीचे सर्विस लेन के गड्ढे और रेलिंग दुरूस्त करने और निर्मल बाग के तरफ की लेन ठीक कराने की जानकारी दी। अपर मेलाधिकारी ने ऋषिकुल पुलिया पर भी प्रबंध करने और वाल्मीकि चैक, शिवमूर्ति चैक से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों का भिखारियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुये मेला क्षेत्र से भिखारियों को हटवाने के निर्देश दिये। डाॅ0 ललित नारायण मिश्र ने निजी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रबंध न होने पर अधिकारियों द्वारा नोटिस न दिये जाने पर नाराजगी जताई। लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक

घाटों पर लटक रहे तारोे,टूटी रेंलिंग पर अपर मेलाधिकारी ने जताई नाराजगी,दिए निर्देश

  हरिद्वार। अपर मेलाधिकारी डा0 ललित नारायण मिश्र ने सीसीआर के पास शौल क्षेत्र खाली न कराने, घाटों पर लटक रहे तारों और टूटी रेलिंग पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सभी प्रबंध ठीक कराने और हरकी पैड़ी व अन्य प्रमुख स्नान घाटों से भिखारियों को हटवाकर जीरो जोन बनाने, साथ ही जिन घाटों पर पेड़ों की टहनियां लटक रही है उनकी छंटनी कराने और घाटों के नाम का बोर्ड नये सिरे से पेंट कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये अपर मेलाधिकारी डा0 ललित नारायण मिश्र ने आज मेला क्षेत्र के घाटों आदि का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने  शिवघाट व गऊघाट पुल के स्लैब को ठीक कराने, टूटी टाइल्स बदलवाने और हुक चेन लगवाने, गऊघाट पुल के नीचे की टूटी सड़क और पुल की टूटी रेलिंग ठीक कराने और घाटों पर वाहनों की आवाजाही बंद कराने के निर्देश दिए। उन्होंने घाटों पर लटकते तारों, बिजली के खुले चैंबर ढकने व लटकते तारों को हटाने अथवा उनकी ऊंचाई बढ़ाने और पुराने पेड़, जो बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, की छंटनी कराने, सुभाष घाट पर गंगा दर्शन धर्मशाला के सामने रखे घिसाई की मशीन दो दिन में हटवाने के निर्देश दिये। अप

निरंजनी अखाड़े में संतों के ठहरने के लिए छावनी बनाने का काम शुरू

  हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के प्रांगण में 18 मढ़ीयों के ठहरने लिए छावनी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। निरंजनी अखाड़ा के कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने संतों के साथ छावनी बनाने के लिए भूमि की पैमाइश करायी तथा जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिये हैं। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की सेफ पार्किंग में अखाड़े की 18 मढ़ीयां कुंभ मेले के दौरान प्रस्थान करेंगी, इसके लिये छावनी बनाई जा रही है। अखाड़े के मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि एसएमजेएन पीजी कॉलेज में जमात के लिये छावनी बनाई जा रही है। एसएसजेएन कालेज से शुरू होकर पेशवाई निरंजनी अखाड़ा में पहुंचेगी। अखाड़े में बनाई जा रही छावनी में ही सभी मढी़यों में शामिल श्रीमहंत व अन्य संत कुंभ मेले के दौरान निवास करेंगे। उन्होंने बताया कि कुंभ मेले के दौरान मार्च और अप्रैल माह तक सभी 18 मढीयां एसएमजेएन कालेज में बनायी गयी अखाड़े की छावनी में टैंटों में ही रुकेंगी। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दौरान श्रीमहंत एवं महंत पक्के मकानों में नहीं बल्कि तंबुओं में ही ठहरते हैं। उन्होंने बताया कि अखाड़े के लगभग

वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की मांग रेल यात्रा नियमों में हो सरलीकरण

  हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ज्वालापुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेलवे के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (संचालन) को ज्ञापन प्रेषित कर यात्रा नियमों का सरलीकरण करने की मांग की है। चार सूत्रीय ज्ञापन में संगठन की ओर से मांग करते हुए कहा गया है कि वैश्विक बीमारी कोरोनावायरस  को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने अन्य विभागों की तरह यात्रियों के लिए अपने नियम सख्त कर दिए थे। देश में इस समय धीरे-धीरे सभी गतिविधियां सामान्य होती जा रही है। इसलिए रेलवे यात्री सुविधा देने के नियमों का सरलीकरण करे। ज्ञापन में कहा गया है कि स्पेशल ट्रेनों के रूप में संचालित की जा रही एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज पूर्व की भांति किया जाए ताकि पहले की तरह यात्रियों को अपने गंतव्य पर जाने की सुविधा मिल सके। आरक्षित बोगी के साथ यात्रियों की सुविधा के लिए सामान्य कोच भी उपलब्ध कराए जाएं ताकि आम यात्री भी ट्रेनों में सफर का लाभ ले सके। पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी नियमित रूप से शुरू किया जाए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह के अलावा विद्यासागर गुप्ता, ता

भगवान श्रीचंद की भव्य मूर्ति श्रीचंद्राचार्य चैक विधि विधान के साथ स्थापित कल लोकापर्ण

 हरिद्वार। उदासीन सम्प्रदाय के ईष्ट देव भगवान श्रीचंद की भव्य मूर्ति आज श्रीचंद्राचार्या चैक पर पूरे विधि विधान के साथ स्थापित की गई। जिसके 25 फरवरी को उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। आपको बताते चले कि बीते दिनों हरिद्वार के सबसे व्यस्ततम चैराहे में शामिल श्रीचंद्राचार्या चैक पर बने चैराहे का कुम्भ मेला की ओर से सौन्दरियकरण की शुरुआत की गई थी। हालांकि जिसमें शुरुआत में कुछ विवाद की स्थिति जरूर पैदा हुई थी। जिसका अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह द्वारा प्राधिकरण की ओर से जिम्मेदारी लेते हुए मामले को शांत कराया गया था। जिसके बाद आज मंगलवार को चैराहे के सौन्दरियकरण के बाद बड़ा उदासीन अखाड़े के कोठारी दामोदर दास के नेतृत्व में अखाड़े के संतों द्वारा भगवान श्रीचंद की मूर्ति की स्थापना की गई। जिसका लोकार्पण भव्य आयोजन आयोजित कर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा 25 फरवरी प्रातः 9 बजे को किया जाएगा। लोकापर्ण के बाद महामहिम राज्यपाल बड़ा उदासीन अखाड़े पहुँचेगी।