Skip to main content

Posts

कुम्भ मेला 2021 की पहली पेशवाई निरंजनी अखाड़े की आज

  हरिद्वार। बुधवार को निकलने वाली निंरजनी व आनन्द अखाड़े की पेशवाई को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है। एसएमजेएन कालेज में बनायी गयी अखाड़े की अस्थाई छावनी में निवास कर रहे अखाड़ों के रमता पंच व नागा संयासी बुधवार को पेशवाई के रूप में निंरजनी अखाड़ा स्थित छावनी में प्रवेश करेंगे। पेशवाई में मुख्य रूप से हार्थी,उॅट,के अलावा 30ट्रक,जिप्सी,खुली जिप्सी के साथ एक हजार नागा सन्यासियों के अलावा 50 से अधिक महामण्डलेश्वर शामिल होगे। पेशवाई के संबंध में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि पेशवाई एसएमजेएन कालेज से गोविंदपुरी, चंद्राचार्य चैक, शंकर आश्रम, सिंहद्वार, देश रक्षक चैक, झंडा चैक, पहाड़ी बाजार, शंकराचार्य चैक से तुलसी चैक से शिवमूर्ति पहुचेगी,जहां से वाल्मीकि चैक से दाहिने मुड़कर ललतारौ पुल गुजरांवाला भवन, मोदी भवन होते हुए निरंजनी अखाड़ा छावनी में प्रवेश करेगा। उन्होंने बताया कि भव्य रूप से निकलने वाली अखाड़े की पेशवाई के लिए नासिक से विशेष बैण्ड मंगाया गया है। पेशवाई में शामिल 5 ऊंट व हाथी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उन्होंने कहा कि

जूूना अखाड़े के रमता पंचों का हुआ नगर प्रवेश,मेलाधिकारी एवं जिलाधिकारी ने किया स्वागत

  हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के पंच परमेश्वर मंगलवार को सायकाल शुभ मुहर्त में ग्राम काॅगड़ी स्थित प्रेमगिरि आश्रम से नगर प्रवेश के लिए कूच कर गए। रमता पंचो के नगर प्रवेश पर जिलाप्रशासन एवं मेला प्रशासन ने अलग अलग संतो का माल्यापर्ण कर स्वागत गया। ये पंच परमेश्वर शुक्रवार से ही यहा डेरा डाले हुये थे।           श्रीमहंत रमता पंच भल्ला गिरि 13 मढी,श्रीमहंत आनंदपुरी 16मढी,श्रीमहंत रमणगिरि 14मढी,श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती 4मढी,अष्टकौशल श्रीमहंत भारद्वाज गिरि,श्रीमहंत शरदभारती,श्रीमहंत चेतनगिरि,श्रीमहंत महेन्द्रपुरी की अगुवाई में पंचपरमेश्वर पूरे लाव-लश्कर के साथ देर शाम पाण्डेवाला ज्वालापुर पहुचे,जहां दत्तात्रेय भगवान के मन्दिर की स्थापना कर शिविर स्थापित कर दिया। काॅगड़ी गाॅव से कूच करने से पूर्व रमता पंचों की आगवानी के लिए अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज,सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज,पूर्व सभापति श्रीमहंत सोहनगिरि महाराज,श्रीमहंत उमाशंकर भारती,उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती,प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि,सचिव श्रीमहंत मोहन भारती,श्रीमहंत महेशपुरी,श्र

रोजी,रोटी उपलब्ध कराने में नाकाम सरकार तानाशाही पर उतर आयी हेै-डाॅ पालीवाल

  हरिद्वार। नंदप्रयाग घाट मार्ग के चैड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज के विरोध में महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चैक पर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि रोजी रोटी उपलब्ध कराने में नाकाम प्रदेश भाजपा सरकार तानाशाही पर उतर आयी है। सड़क चैड़ीकरण की मांग कर रहे लोगों को पुलिस ने बेरहमी से पीटा। महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब देख व समझ रही है। विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि सड़क चैड़ीकरण की मांग कर रहे स्थानीय लोगों को सरकार के इशारे पर पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। पूरी तरह नाकाम हो चुकी प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार का चेहरा इससे पूरी तरह उजागर हो गया है। समस्याओं का निराकरण करने में नाकाम सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। विरोध करने वालों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नीतियों को समझ चुकी जनता अगले चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में विपक्ष को दबाने क

शराब ठेके में लूटपाट का खुलासा, चार गिरफ्तार,आरोपियों के पास से कार,नकदी बरामद

  हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्रान्गर्त शाहपुर शीतला खेड़ा स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके में हुई लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना मे ंप्रयुक्त कार व नकदी बरामद की है। ज्ञात रहे कि 24 फरवरी को शाहपुर शीतला खेड़ा स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके में घुसे युवक तंमचे के बल पर 10 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए थे। इस संबंध में शिव बहादुर की ओर से मुकद्मा दर्ज कराया गया था। थाना पथरी में मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया कि घटना के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार लोगों विवेक निवासी रानीमाजरा थाना पथरी, बिट्टू चैहान निवासी धारीवाला थाना पथरी, विशाल निवासी शाहपुर शीतला खेड़ा थाना पथरी व विपिन निवासी लकसर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गयी वेगनार कार, बावन सौ रूपए नकद बरामद हुए हैं। घटना में प्रयुक्त की गयी वेगनार कार भी चोरी की है। जिसे नई दिल्ली के पंजाबी बाग से चुराया गया है। आरोपी विवेक पहले भी थाना कनखल में दर्ज लूट के एक मामले

उल्टा पड़ा स्कूटी चोरी की रिपोर्ट लिखाने का दांव,लूटपाट के मामले में पहुंचे जेल

  हरिद्वार। शराब के नशे में नाबालिग के साथ मारपीट कर मोबाईल छीनने के बाद स्कूटी चोरी की रिपोर्ट लिखवाने की कहानी जांच में झूठी निकलने पर रिपोर्ट कराने वाले दो युवकों को पुलिस ने धर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। युवकों ने स्कूटी चोरी की कहानी नाबालिग युवक को फंसाने लिए गढ़ी थी जो पुलिस जांच में पूरी तरह फर्जी निकली। रविवार की रात जगजीतपुर निवासी सचिन पुत्र मनीष ने पुलिस को सूचना दी कि वह अपने साथी गौरव राठी पुत्र यशपाल निवासी जगजीतपुर के साथ स्कूटी पर सिडकुल से जगजीतपुर आ रहा था। रास्ते में गुरूकुल तिराहे पर स्कूटी खड़ी कर दोनों पेशाब करने लगे। इसी दौरान वहां आया एक लड़का स्कूटी चुराकर भाग गया। पुलिस ने स्कूटी चोरी का मुकद्मा दर्ज जांच शुरू की तो कहानी कुछ और निकली। कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि विवेवना के दौरान सामने आया कि जिस नंबर की स्कूटी की तलाश की जा रही है उसे एक नाबालिग युवक द्वारा पथरी पुलिस को सौंपा गया है। इस पर नाबालिग युवक से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि घटना वाले दिन वह हरिद्वार से अपने घर जा रहा था। गुरू

महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

 हरिद्वार। घरेलू गैस सिलेंडर के साथ पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों और महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने ज्वालापुर में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन में महिला कांग्रेस के साथ महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। सोमवार को जटवाड़ा पुल पर धरने को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि भाजपा के राज में आज महिलाओं का घर चलाना मुश्किल हो गया है। पूर्व में जो गैस सिलेंडर के दाम महीनों में बढ़ते थे अब वह 4 से 5 दिन में कई गुना बढ़ रहे हैं। लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है। अब जनता इस लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रही है। पार्षद कमर जहां ने कहा कि देश में भाजपा के शासनकाल में जिस तरह महंगाई बढ़ रही है, ऐसी महंगाई बीते कई दशकों में देखने को नहीं मिली। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा के जो बड़े-बड़े नेता, उस समय की महंगाई को लेकर कांग्रेस की खिंचाई करते थे उन्होंने आज चुप्पी साध ली है। पेट्रोल-डीजल हो या फिर घरेलू गैस सिलेंडर सभी के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार इन प

धर्मेन्द्र विश्नोई बने शिवालिक नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष

  हरिद्वार। सुनील शर्मा डिम्पी के निधन से रिक्त हुए शिवालिक नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्नोई को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। शिवालिक नगर स्थित एक होटल में आयोजित व्यापार मण्डल की बैठक में राहुल शर्मा को युवा व्यापार मण्डल का जिला उपाध्यक्ष, जुनेद खान को जिला मंत्री मनोनीत किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष व शिवालिक नगर व्यापार मण्डल के संरक्षक राजीव शर्मा ने कहा कि धर्मेन्द्र विश्नोई लगातार व्यापारियों के हितों में अपना योगदान देते चले आ रहे हैं। व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण में अपना सहयोग प्रदान करते हैं। सुनील कुमार डिम्पी के निधन से जहां व्यापारियों में शोक की लहर बन गयी थी। वहीं धर्मेन्द्र विश्नोई के अध्यक्ष बनने से व्यापारियों में ऊर्जा का संचार होगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि धर्मेन्द्र विश्नोई के अध्यक्ष बनने से शिवालिक नगर व्यापार मण्डल को गति मिलेगी। युवा धर्मेन्द्र विश्नोई कर्मठ व ईमानदार व्यापारी हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेन