Skip to main content

Posts

पंचायती धड़ा फिराहेडियान ने किया सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन

हरिद्वार। कुम्भ महापर्व के पावन अवसर पर पंचायती धड़ा फिराहेडियांन के तत्वावधान में प्राचीन सिद्धपीठ श्री रघुनाथ मन्दिर पांडेवाला ज्वालापुर में सामूहिक यज्ञोपवीत का आयोजन किया गया। सामूहिक यज्ञोपवीत समारोह में 30 बच्चों का यज्ञोपवीत वासुदेव मिश्रा के आचार्यत्व में 11 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पूर्ण वैदिक विधि विधान से सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर पीत वस्त्रो में बच्चों के माता पिता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। पंचायती धड़ा फिराहेडियान के मंत्री उमा शंकर वशिष्ठ ने बताया की सनातन संस्कृति में बालको का 12 वर्ष की अवस्था मे यज्ञोपवीत आवश्यक है। पंचायती धड़ा समय समय पर धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता है। उमाशंकर वशिष्ठ ने कहा कि चरित्रवान बालक ही राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति व हिंदू धर्म के प्रति बालक बालिकाओं को प्रेरित करने की आवश्यकता है। अभिभावकों को धार्मिक क्रियाकलापों से बच्चों को अवगत कराना चाहिए। अध्यक्ष महेश तुम्बड़िय व सचिन लुतिया ने कहा कि हिंदू धर्म में यज्ञोपवीत संस्कार आदि अनादि काल से होता चला आ रहा है। तीर्थ पुरोहित समाज सदैव

होटल व्यवसायियों ने जताया मेला प्रशासन के खिलाफ रोष

  हरिद्वार। हरिद्वार बजट होटल एसोसिएशन ने सोमवती अमावस्या और बैशाखी पर्व पर कुम्भ प्रशासन के निर्णयों से व्यापारियों, होटल व्यवसायियांे को हुए नुकसान पर रोष प्रकट किया है।  बजट होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि मेला प्रशासन की हठधर्मिता के चलते होटल व्यवसाय को करोडो का नुकसान हुआ है। मेला प्रशासन और सरकार ने अपनी नाकामियां छुपाने के लिए कोरोना के नाम पर स्थानीय लोगों को घरो में कैद कर दिया और यात्रियो को बाजारो में आने नहीं दिया। बजट होटल एशोसिएसन के महामंत्री अशोक शर्मा, दीपक शर्मा और कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश थे कि जो व्यक्ति कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आए उसे गंगा स्नान करने दिया जाए। लेकिन लाखों लागो को बैरियर लगा कर जगह जगह रोक दिया गया। रेलवे रोड, अपर रोड, भीम गोड़ा सहित हरिद्वार के बाजारो में यात्रियो को नहीं जाने दिया गया और शहर में कर्फ्यू जैसी स्थिति पैदा कर दी गयी। इस सबके बावजूद तेरह लाख लोगों के स्नान करने के झूठे आंकड़े बता कर मेला प्रशासन सरकार को गुमराह कर रहा है, जिसकी जाँच होनी चाहिए। वरिष्ठ होटल व्यवासीय उमा शंकर पांडे, अंशुल

कुम्भ मेला के दौरान बेहतरीन योगदान देने वाले कर्मियों को किया जायेगा सम्मानित

हरिद्वार। कुंभ मेला 2021 में बेहतरीन योगदान करने वाले वनकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्बन्ध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएफओ नीरज कुमार ने बताया कि कुम्भ मेले की शुरुआत होते ही कुम्भ क्षेत्र में जंगली हाथी घुस आने की दो घटनाओं ने महकमे के सामने चुनौती खड़ी कर दी थी। दोनो घटनाओं के बाद संसाधनों के साथ ही वनकर्मियों की संख्या बढ़ाकर रात को जंगल में गश्त में तेजी लाई गई। कुम्भ मेला क्षेत्र में स्थित साधु संतों की छावनी के आसपास सोलर फेंसिंग, सुरक्षा दीवार, सुरक्षा खाई, 8 चैकियां, 5 वाच टॉवर और 40 टीमें लगाई गई। टीमों ने रात दिन जंगल मे घुसकर सघन गश्त की। इसी का नतीजा है कि उन दो घटनाओं के बाद जंगली जानवरों और मानव संघर्ष की एक भी घटना कुम्भ मेले के दौरान नही घटी। कुम्भ मेला सकुशल संपन्न हुआ। डीएफओ नीरज कुमार ने बताया कि कुम्भ मेला ड्यूटी के दौरान दिन रात मेहनत करने वाले वनकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने ये बताया कि हरिद्वार वन विभाग पूरी मेहनत से काम कर रहा है। अभी तक उनके सामने एक भी मामला सामने नही आया जिसमे जंगली जानवरों ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुँचाया

बीएचईएल में मनाया गया बाबा साहब का 130वां जन्मदिवस

हरिद्वार। भारत संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के 130वें जन्म दिवस के अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार में समारोह का आयोजन किया गया। उपनगरी के सेक्टर-3 स्थित स्वंर्ण जयन्ती पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भेल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक  संजय गुलाटी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संजय गुलाटी ने कहा कि डा.भीमराव अम्बेडकर का व्यक्तित्व एवं कृतित्व अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचार एवं सिद्वांत राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा देते हैं। श्री गुलाटी ने बताया कि डा. भीमराव अम्बेनडकर ने हमें जो राह दिखायी है उस पर आगे बढ़कर ही हम एक सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं। महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आर. आर शर्मा ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में बाबा साहब की शिक्षाएं और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गयीं हैं। समारोह में उपस्थित अनेक महाप्रबंधकों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों, एससीएसटी फैडरेशन के पदाधिकारियों आदि ने भी डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर अपनी कृतज्ञता

‘‘अब हर घर में गंगा हर घर के लिए गंगा अभियान की शुरूआत

हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 के दौरान नई पहल करते हुए प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड ने हरिद्वार में कोरोना के दृष्टिगत कुंभ के दौरान आने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कई पहल की हैं। इस सम्बन्ध में प्रिंस पाइप्स के प्रबंध निदेशक पराग छेदा ने बताया कि ‘‘अब हर घर में गंगा हर घर के लिए गंगा’’, अभियान शुरू किया है, जिसके तहत श्रद्धालुओं को 5 घाटोंः स्थानों - विश्वकर्मा पर विशेष कियोस्क पर पवित्र गंगा जल वाले प्रिंस पाइप्स पानी की एक छोटी सी टंकी दी जाएगी। हर की पौड़ी, ब्रह्म कुंड, सुभाष घाट, विष्णु घाट, प्रेम नगर घाट और घाटों पर कार पार्किंग क्षेत्र, भेल पार्किंग आदि स्थानों पर यह व्यवस्था रहेगी। लघु स्टोरफिट पानी की टंकियों से एक संदेश मिलता है, जो दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण जल संकटों में से एक भारतवासियों को पानी बचाने के लिए महत्वपूर्ण संदेश देता है। प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक पराग छेदा ने कहा, “कुंभ एक बहुप्रतीक्षित धार्मिक आस्था का पर्व है, जो लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है। कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ नागरिकों और श्रद्धालुओ

जूना पीठाधीश्वर ने लगवाये कोविशील्ड की दूसरी वैक्सीन

 हरिद्वार। जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज ने गुरूवार को कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगवाई । स्वामी अवधेशानंद नंद गिरि ने रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल कनखल में कोविशील्ड की दूसरी डोज के तहत वैक्सीन लगवाई है, इससे पहले भी पहली बार वैक्सीन भी उन्होंने रामकृष्ण मिशन अस्पताल हॉस्पिटल में लगवाई थी, कुंभ नगरी में इस समय कोरोना की दूसरी लहर चरम पर है, अखाड़ों में संत कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने लोगों से कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और जिसका भी नंबर आए वह व्यक्ति जरूर वैक्सीन लगवाएं।

स्नान पर्व के बाद पुलिस बलों की जांच शुरू

  हरिद्वार। कुम्भ मेला के स्नान पर्व के बाद हर बार अपनाए जाने वाली प्रक्रिया के तहत बैशाखी स्नान पर्व की ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल का एंटीजन टेस्ट कराने की कार्यवाही प्रारंभ की गई। कुम्भ मेला पुलिस कुम्भ के शुरुआत से ही एक निश्चित प्रकिया के तहत हर बार होने वाले स्नान पर्व के बाद मेले में ड्यूटीरत अधिकारियों और जवानों का एंटीजन टेस्ट करवा रही है। इसी क्रम में इस बार भी कुंभ मेले के सबसे महत्वपूर्ण शाही स्नान बैशाखी पर्व के सकुशल सम्पन्न हो जाने के अगले दिन ही मुख्य कुम्भ पुलिस लाइन मायापुर स्टेडियम पुलिसबल के कोविड टेस्ट की कार्यवाही आरंभ कर दी गई। आज कुल 448 अधिकारीध्जवानों के टेस्ट किये गए।