हरिद्वार। कुंभ मेला 2021 में बेहतरीन योगदान करने वाले वनकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्बन्ध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएफओ नीरज कुमार ने बताया कि कुम्भ मेले की शुरुआत होते ही कुम्भ क्षेत्र में जंगली हाथी घुस आने की दो घटनाओं ने महकमे के सामने चुनौती खड़ी कर दी थी। दोनो घटनाओं के बाद संसाधनों के साथ ही वनकर्मियों की संख्या बढ़ाकर रात को जंगल में गश्त में तेजी लाई गई। कुम्भ मेला क्षेत्र में स्थित साधु संतों की छावनी के आसपास सोलर फेंसिंग, सुरक्षा दीवार, सुरक्षा खाई, 8 चैकियां, 5 वाच टॉवर और 40 टीमें लगाई गई। टीमों ने रात दिन जंगल मे घुसकर सघन गश्त की। इसी का नतीजा है कि उन दो घटनाओं के बाद जंगली जानवरों और मानव संघर्ष की एक भी घटना कुम्भ मेले के दौरान नही घटी। कुम्भ मेला सकुशल संपन्न हुआ। डीएफओ नीरज कुमार ने बताया कि कुम्भ मेला ड्यूटी के दौरान दिन रात मेहनत करने वाले वनकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने ये बताया कि हरिद्वार वन विभाग पूरी मेहनत से काम कर रहा है। अभी तक उनके सामने एक भी मामला सामने नही आया जिसमे जंगली जानवरों ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुँचाया हो। विभाग द्वारा की जा रही रीपेलर्स, सोलर फेंसिंग, सुरक्षा दीवार, सुरक्षा खाई आदि सभी व्यवस्थायें दीर्घकालिक है जो आगे भी मानव और वन्यजीव संघर्ष को रोकने में लाभदायक साबित होंगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment