Skip to main content

Posts

जिलाधिकारी ने लिया कथा व्यास से आशीर्वाद

  हरिद्वार। भूपतवाला स्थित हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम के 11वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे ने प्रतिभाग कर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया और कथा व्यास से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम के परमाध्यक्ष कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास व कार्यक्रम संयोजक महंत कमलदास महाराज ने जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे को रूद्राक्ष की माला, गंगाजली भेटकर व शॉल ओढ़ाकर कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से ही उन्हे मां गंगा की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि उनका जन्म प्रयागराज में हुआ। जहां त्रिवेणी संगम है और उत्तराखंड के उत्तरकाशी और हरिद्वार में मां गंगा की सेवा करने का अवसर मिला। श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर अपने जीवन का कल्याण करना चाहिए। कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास उदासीन महाराज ने कहा कि मनुष्य को जीवन का कल्याण करने के लिए मां गंगा के तट पर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। माता पिता गुरुजनों के साथ

आम आदमी पार्टी ने किया बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव का विरोध

  हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विद्युत दरों में 12.5 फीसदी वृद्धि किए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया है। प्रस्ताव के विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया। ज्ञापन सौंपने के दौरान आप प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है। उद्योग, व्यापार सब चैपट हो गया है। तेल, गैस, सब्जी के दाम आसमान छू रहे हंै। ऐसे में राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा बिजली दरों को 12.5 प्रतिशत बढ़ाना प्रदेश की जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने जैसा होगा।  उत्तराखण्ड ऊर्जा प्रदेश है जो कि अन्य राज्यो को बिजली निर्यात करता है। परंतु दुर्भाग्य है कि ऊर्जा प्रदेश में बिजली महंगी है। आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है और राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के प्रस्ताव को खारिज करने की माँग करती है। यदि राज्य सरकार इस प्रस्ताव को लागू करेगी तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी। पूर्व प्रभारी संजय सैनी में कहा कि बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। जनता ने बीजेपी पर भरोसा जता

महंगाई के विरोध में कांग्रेसियो ने किया विरोध प्रदर्शन

 हरिद्वार। लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में अम्बरीष कुमार विचार मंच ने शिवमूर्ति पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान श्रमिक नेता मुरली मनोहर ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य पदार्थो सहित तमाम जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई से जनता का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार धर्म के आधार पर लोगों को बांटने जैसे तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि निरंतर बढ़ रही महंगाई से देश में हाहाकार मचा हुआ है। सभी जरूरी चीजों के दाम बढ़ने से आम जनता की कमर टूट गयी है। पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव के समय लोगों से लोकलुभावन वादे करती है और जीतने के पश्चात जनता को ठगने का काम करती है। केंद्र सरकार महंगाई बढ़ाकर जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। पूर्व सभासद धर्मपाल ठेकेदार व सोम त्यागी ने कहा ने कहा कि बढ़ती महंगाई  से जहां एक तरफ जनता परेशान है वहीं दूसरी ओर नौजवान बेरोजगारी से परेशान है। लेकिन केंद्र सरकार खामोश है। युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि देश में नफरत का माहौल पैदा कर भाईचारे को तोड़ने का काम

डांस एवं माॅडलिंग कम्पटीशन के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए

  हरिद्वार। जेड ए फिल्मस इंटरनेशनल द्वारा आयोजित डांस एवं माॅडलिंग कम्पटीशन के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथी स्वामी भवानी महाराज एवं जज जोया खान, मोनिका ठाकुर, अंकित कुमार, नितीश कुमार, रोहित कुमार व सृष्टि बड़ोला ने प्रमाण पत्र वितरित किए। बहादराबाद स्थित गणपति फार्म हाऊस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कम्पटीशन के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह वितरित करते हुए जेड ए फिल्मस इंटरनेशनल के जुल्फिकार टाईगर, निखिल कुमार एवं अरमान मलिक ने बताया कि कम्पटीशन में विभिन्न राज्यों से चयनित 70 कलाकारों ने प्रतिभाग करते हुए माॅडलिंग व डांस में अपनी प्रतिभा के जलवे प्रदर्शित किए। जिसमें माॅडलिंग में ज्योति सैनी विनर, पारूल गोस्वामी फस्र्ट रनर अप, आशा खुरदवाल सकेंड रनर अप, करूणा शुक्ला मिस ब्यूटीफुल व नमामि ठाकुर ने फस्र्ट जूनियर रनर अप का खिताब जीता। डांसिंग में सीनियर ग्रुप में मुस्कान छाबड़ा प्रथम, आकाश शेथवाल द्वितीय, श्रीया सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप में प्रियांशी जोशी प्रथम व आयरा बंसल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जुल्फिकार टाईगर ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागि

विधायक रवि बहादुर ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाट्न

  हरिद्वार। ग्राम बौंगला स्थितो राइस मिल मैदान में क्षेत्र के युवाओं द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय विधायक रवि बहादुर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। हार जीत खेल का हिस्सा है। हार होने पर घबराना नहीं चाहिए। खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। युवा देश का भविष्य हैं। युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में अपना समय देना चाहिए। खेल शरीर को मजबूत बनाते है। बौंग्ला क्लब के अध्यक्ष अभिमन्यु चैहान ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से लगातार टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में सलेमपुर, बौंगला, रोहालकी, खुब्बनपुर, सीतापुर, पंजनहेड़ी, बहादराबाद, अलीपुर आदि 16 टीम प्रतिभाग करती हैं। टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य आसपास के गांव के युवाओं को खेलकूद के माध्यम से एकजुट करना है। जिसमे सभी धर्म, जाति के युवा शामिल होते हैं और भाईचारे का संदेश देते हैं। इस अवसर पर अक्षय चैहान, केतन चैहान, लक्ष्य चैहान, जोनी राजौर, शुभम बर्मन, मोनित चैहान, गौरव चैहान आदि उपस्थित थे।

प्लास्टिक के गोदाम लगी आग की चपेट मे ट्रक भी स्वाहा,जनहानि नही

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त सलेमपुर क्षेत्र स्थित प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गयी। प्लास्टिक के सामान से लदा एक ट्रक भी आग की चपेट में आ गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है। गनीमत रही कि आग फैक्ट्री से स्टे निजी विद्यालय तक नहीं पहुंची वरना बड़ा हादसा हो सकता था। विद्यालय में साढ़े तीन सौ छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। आग लगने के दौरान सबसे पहले सभी बच्चों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण ट्रक का बिजली की लाइन से टच हो जाना बताया जा रहा है। ट्रक में आग फैक्ट्री से करीब दो सौ मीटर पहले लग गई थी। ट्रक चालक को प्लास्टिक फैक्ट्री के बीच रास्ते में आग बुझाने के लिए पानी भी नहीं मिला। सिडकुल, मायापुर और सीआईएसएफ की कई गाड़ियों से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गयी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने तक लाखों रूपए का सामान जलकर राख हो गया। गु

दूसरे दिन भी जारी रहा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभिायान

  हरिद्वार। प्रशासन और नगर निगम की टीम ने दूसरे दिन पुरानी कचहरी से ज्वालापुर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दूसरे दिन कहीं कोई विरोध नजर नहीं आया। कुछ स्थानों पर लोग हाथ जोड़ते जरूर नजर आए तो कहीं टीम के साथ हल्की नोकझोंक देखने को मिली। लेकिन जेसीबी का पंजा अतिक्रमण हटाता चलता रहा। देवपुरा चैक, रानीपुर मोड़, शंकराश्रम चैक, आर्यनगर चैक व ज्वालपुर के क्षेत्र में अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। गुरुवार को पुलिस बल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह की अगुवाई में प्रशासन की टीम ने जगह-जगह किए गए अतिक्रमण को न केवल खाली कराया बल्कि मौके पर मिले सामान को जब्त भी कर लिया। करवाई के दौरान कई जगह पुलिस प्रशासन की टीम के साथ अतिक्रमण करने वालों की हल्की नोकझोंक भी हुई। कई जगह अतिक्रमण करने वाले पुलिस प्रशासन के टीम के आगे हाथ जोड़ कर विनती करते नजर आए। अभियान से पहले एक गाड़ी में लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सचेत किया जा रहा था कि वह स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें। कई लोगों ने आनन फानन में अपना अतिक्रमण हटाया और सामान को बचा लिया। जो अतिक्रमण नहीं हटा सके वहां जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया।