Skip to main content

Posts

रक्तदान शिविर में शिक्षकों,स्वयं सेवियों ने किया रक्तदान

 हरिद्वार। द अवेयर पीपुल्स सोसायटी,राजकीय प्राथमिक शिक्षक एशोसिएशन एवं ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में रक्त दान शिविर का आयोजन श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय कृष्णानगर कनखल हरिद्वार में किया गया। शिविर का उद्घाटन जितेंद्र सिंह , विशाल ननकानी एवं विनीत बांगा द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। शिविर  में एम्स ऋषिकेश ब्लड बैक की टीम में डॉ. वैदेही प्रशांत, दिनेश चन्द्र सेमवाल,श्रीमती सरला गौड़, मनोज कंडवाल, श्रीमती ऊषा, सुश्री प्रियंका, श्रीमती रीता आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुल 91 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। द अवेयर पीपुल्स सोसायटी हरिद्वार की तरफ से गंगा प्रसाद कोठारी,अनिल कुमार ,रमेश चौधरी, एवं राजकीय प्राथमिक एशोसिएशन की तरफ से दर्शन सिंह पंवार, डॉ शिवा अग्रवाल,रवि गोस्वामी, नवीन कुकरेजा, यशपाल दरगन ,विपिन सचान, जसविंद्र ,राजेश कुमार तथा ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार की तरफ से विशाल ननकानी, मधुर वासन,मयंक चौहान, गौरव पाराशर, प्रदीप पाल,सिद्धार्थ कोहली, हिमांशु अरोड़ा ,कविश, विमल, प्रशांत गुप्ता आदि ने शिविर व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कृष्णपाल,युगम शर्मा,

राज्य कर विभाग ने नुक्कड़ नाटक के जरिए किया उपभोक्ताओं को जागरूक

  हरिद्वार। राज्य कर विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए सामान खरीदने पर जीएसटी बिल लेने की आवश्यकता पर बल डाला। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे फाटक ज्वालापुर पर उपभोक्ताओं को जागरूक किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के द्वारा अनेकों इनामों की भी घोषणा की गयी है। राज्य कर विभाग के अधिकारी नवनीज सिंह, नरेंद्र कुमार, मनीष भट्ट ने ज्वालापुर रेलवे फाटक पर राहगीरों एवं आसपास के लोगों को खरीददारी पर जीएसटी बिल लेने की अपील की। इस दौरान नवनीज सिंह एवं मनीष भट्ट ने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक रहना चाहिए। सामान की खरीददारी पर जीएसटी बिल अवश्य प्राप्त करें। सरकार उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक इनाम भी दे रही है। उन्होंने बताया कि बिल प्राप्त करने पर इनाम उपभोक्ताओं को मिलेगा। कार,बाईक, इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्मार्ट फोन,टेबलेट,माइक्रोवेव, घड़ी, लेपटाप जैसे विभिन्न इनाम उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे। लक्की ड्रा भी निकलेगा। पोर्टल पर जीएसटी बिल अपलोड करे और इनाम पाएं। इनामी योजना एक सितम्बर से 31 मार्च तक लागू है। अधिकारियों ने राहगीरों को खरीददारी पर बिल प्राप्त करने के लिए जागरूक किया। 

श्री कृष्ण हरिधाम ट्रस्ट में संतों ने दी ब्रह्मलीन गुरूजनों को श्रद्धांजलि

  हरिद्वार। भूपतवाला स्थित श्री कृष्ण हरिधाम ट्रस्ट में आयोजित गुरूजन स्मृति समारोह में संत समाज ने ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानंद महाराज, ब्रह्मलीन स्वामी हरिदास महाराज, ब्रह्मललीन स्वामी मुकुंदानंद महाराज एवं ब्रह्मलीन स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। ब्रह्मलीन संतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सनातन धर्म में गुरुओं को गोविंद से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है। गुरु के स्मरण मात्र से ही सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। उन्होंने कहा कि राममंदिर निर्माण आंदोलन में ब्रह्मलीन स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज की भूमिका सनातन धर्म के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज की जाएगी। आश्रम के परमाध्यक्ष महंत प्रेमानंद शास्त्री महाराज ने कार्यक्रम में उपस्थित संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूज्य गुरूओं के दिखाए मार्ग व उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के साथ आश्रम के सेवा प्रकल्पों के माध्यम से आमजन की सेवा में योगदान किया जा रहा है। महंत अरूण दास महाराज एवं महंत लोकेश दास महाराज ने कहा कि

कालोनी के लोगों ने की दूषित पानी की निकासी के लिए नालीयों का निर्माण कराने की मांग

  हरिद्वार। बहादराबाद स्थित वीआईपी कॉलोनी, हरिओम कॉलोनी, सोना विहार और शिव विहार कॉलोनी के लोगों के प्रतिनिधिमण्डल ने विधायक रवि बहादुर को कॉलोनी में बुलाकर समस्याओं से अवगत कराया और समाधान की मांग की। विधायक ने कालोनीवासियों के साथ कॉलोनी का निरीक्षण कर समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया। लोगों ने विधायक को बताया कि कॉलोनाइजर ने प्लॉट बेचते समय बताया था कि कॉलोनी में नाली भी है। नालीयों के जरिए सारा गंदा पानी बाहर बड़े नाले में जाएगा। लेकिन नालियां नहीं होने की वजह से गंदा पानी खाली प्लॉटों में जमा हो रहा है। खाली प्लॉट में पानी भरने से आसपास के मकानों की नींव  धंस रही है। लोगों ने कहा कि कालोनियों में नालीयों का निर्माण कराया जाए और कालोनी के बाहर नाले का निर्माण कराया जाए। जिससे कालोनी का पानी बाहर जा सके। विधायक रवि बहादुर ने आश्वासन देते हुए कहा कि लगभग 300 मीटर लंबा नाला या पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जिससे सारा दूषित पानी बाहर निकाला जाएगा। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर प्रधान नीरज चौहान, सुनील रोहेला, पुनीत कुमार, मुकेश पंडित,राजेश श्रीवास्तव,विरेंद्र रावत,विपिन हुड्डा,दिवाकर

धूमधाम से आयोजित किया जाएगा सरस्वती पूजन

  हरिद्वार। भेल सेक्टर 4 में आयोजित सामुदायिक केंद्र में पूर्व एमएलसी रामयश सिंह की अध्यक्षा में आयोजित भोजपुरी समाज कल्याण समिति की बैठक में सरस्वती पूजन कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी तथा कार्यक्रम को धूमधाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान समिति का विस्तार करते हुए सुशील त्रिपाठी को उपाध्यक्ष एवं उमेश पाठक को सचिव नियुक्त किया गया। साथ ही भोजपुरी समाज कल्याण समिति पूरे उत्तराखंड में विस्तार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के सरंक्षक रामयश सिंह, अध्यक्ष बीके राय,महासचिव मनोज मांझी,उपाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह,विकास सिंह,बीजी शुक्ला,उमेश पाठक, नवीन कुमार,दिवस श्रीवास्तव, धर्मेश गुप्ता,मणिप्रकाश तिवारी,शिरोमणि सिंह,विजय यादव,संतोष यादव,इंद्रजीत यादव,अनिल दुबे,सुरेंद्र गुप्ता,सत्येंद्र प्रताप सिंह,प्रेमशंकर ठाकुर,हरीश साहू,जेपी साह,बबलू गोंड,संतोष यादव,संतोष कुमार,अशोक सिंह,राकेश पाल,इंद्रजीत यादव,देवेंद्र यादव आदि शामिल रहे। 

डा.भीमराव अंबडकर भवन में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

 हरिद्वार। डा.भीमराव अंबेडकर भवन भेल में संविधान दिवस से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य सुमेर चंद रवि, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व सीडीओ दिलीप चंद एवं विशिष्ट अतिथि वन विभाग के पर्सनल आफिसर शीशपाल सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथी सुमेर चंद रवि ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान का प्रारूप सरकार को सौंपा गया थ। डा.भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाया गया भारत का संविधान में देश के विकास के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा उपक्रम लगाने का प्रावधान रखा गया। जिसमें अनुसूचित जाति के लोगों को आरक्षण मिलता है। सरकारी उपक्रमों में सम्मानजनक रोजगार मिलने से उनके परिवारों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। संविधान में की गयी व्यवस्था के तहत देश उद्योग धंधों की स्थापना की गयी एवं बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर आम लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए प्रयास शुरू किए गए। सरकारी उपक्रमों में देश के नौजवानों को रोजगार मिला। देश उन्नति की और अग्रसर हुआ। सुमेर चंद रवि ने कहा संविधान में महिलाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाने की भी व्यवस्था की गयी। पूर

केयर कालेज ऑफ नर्सिंग में किया कवि सम्मेलन का आयोजन

 हरिद्वार। केयर कालेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित कवि सम्मेलन में जीवनदायिनी गंगा को बचाने,पर्यावरण संरक्षण,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,शहीदों के सम्मान पर फोकस करते हुए कवियों ने कविता पाठ किया। किसी ने देश के शहीदों के शौर्य को अपने शब्दों में पिरोया तो किसी ने अपनी कविता में बेटियों पर हो रहे अत्याचार की बानगी दिखायी। गंगा की नगरी में जुटे साहित्यकारों ने गंगा के प्रति अपनी संवेदनाओं को न केवल काव्य में ढाला बल्कि भविष्य में संकट बन कर उभरने वाले पर्यावरण को भी स्वर दिया। सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित कानपुर से प्रसिद्व हास्य व्यंग्य कवि डा.सुरेश अवस्थी ने की। इस अवसर पर लपेटे में नेता जी हास्य टीवी कार्यक्रम में दिखने वाले जबलपुर मध्य प्रदेश के सुप्रसिद्ध कवि सुदीप भोला ने नेताओ पर लिखी अपनी हास्य कविताओं से लोगों का मन मोह लिया। प्रख्यात मंच संचालक देवास मध्य प्रदेश से आये शशिकांत यादव ने भी अपने कुशल संचालन से सब के दिलो में अपने लिए एक अलग छाप छोड़ी, व्यंग्यशैली लेखन के लिए मशहूर डा.सुरेश अवस्थी ने दो प्रसंगों और संक्षिप्त कथाओं से माता पिता के महत्व और बेटियों के महत्व को