Skip to main content

Posts

नशा मुक्ति मुहिम शुरु करने के लिए एसएसपी बधाई के पात्र- सुनील सेठी

 हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने खड़खड़ी में व्यापारियों की बैठक कर एसएसपी को नशा मुक्ति मुहिम शुरु करने के लिए समस्त हरिद्वार वासियों की तरफ से बधाई देते हुए जनहित मुहिम में हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलवाया। सेठी ने समस्त हरिद्वार के नागरिकों से इस मुहिम का हिस्सा बनने की अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार हरिद्वार का युवा आज नशे की चपेट में आता जा रहा है ओर नशा अपने पैर पसार रहा है। उसे रोकना सभी की जिम्मेदारी है। जिसके लिए जनता काफी समय से नशे को मिटाने के लिए एक बड़े स्तर पर कार्यवाही देखना चाहती थी। जिसकी पहल हरिद्वार एसएसपी ने एक मुहिम के रूप में कर दी है। जिसके लिए समस्त विभाग बधाई का पात्र है। हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है। जिसके लिए सभी को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। संकल्प लेना चाहिए कि पतित पावन तीर्थनगरी की मर्यादा को तार तार होने से रोका जाए। पैर पसारते नशे की रोकथाम को हर सम्भव सहयोग प्रसाशन को दिया जाए । प्रसाशन से भी सभी मांग करते है कि बड़े स्तर पर बाहरी लोगों के सत्यापन किये जायें। जिससे इन कार्यो

वार्ड के लोगों को बांके बिहारी के दर्शन कराकर पार्षद ने निभाया चुनाव के समय किया वादा

 हरिद्वार। चुनाव के दौरान लोगों से किए वादे को निभाते हुए नगर निगम के वार्ड 23 रामनगर की पार्षद रेनू अरोड़ा ने क्षेत्र के 40 लोगों को बांके बिहारी के दर्शन कराए। पार्षद रेनू अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने चुनाव में सहयोग करने वाले 40 लोगों से बांके बिहारी के दर्शन कराने का वायदा किया था। चुनाव जीतने के बाद पहला साल निगम की व्यवस्था को समझने में लग गया। इसके बाद 2 साल कोविड की वजह से नहीं जा पाए। लेकिन 2022 में बिहारी जी की कृपा वार्ड के 40 लोगों सहित हरिद्वार, रूड़की व देहरादून 130 लोगों के श्री बांके बिहारी लाल के दर्शन के इलावा बरसाने की राधा रानी, मथुरा में जन्म भूमि गोकुल में रमणरेती, गोवर्धन में परिक्रमा और जितने भी अन्य मंदिर है के दर्शन कराकर सभी परिवारों का आशीर्वाद लिया। जिसमें 40 लोगों के आने-जाने और 130 लोगों के रुकने की व्यवस्था उन्होंने स्वयं की। 4 दिन की धार्मिक यात्रा का सभी ने खूब आनंद उठाया। पार्षद रेनू अरोड़ा ने कहा कि बिहारी जी की इच्छा हुई तो हर साल वार्षिक उत्सव की तरह वृंदावन बांके बिहारी जी की यात्रा पर लोगों को ले जाएंगी। 

11 दिसंबर 2022 को होंगे एनयूजे आई, उत्तराखंड के द्विवार्षिक चुनाव

  हरिद्वार। नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट (इंडिया), उत्तराखंड के द्विवार्षिक चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 28 नवंबर को मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ चुनावी प्रक्रिया का शुभारंभ होगा एवं 11 दिसंबर को मतदान और मतगणना के साथ चुनावी कार्यक्रम का समापन होगा। राजधानी देहरादून के 17 अभिषेक टावर,प्रथम तल,14 सुभाष रोड स्थित कार्यालय में चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी। शनिवार को मुख्य चुनाव अधिकारी ब्रह्मदत्त शर्मा ने चुनावी कार्यक्रम जारी किया। मीडिया को जारी बयान में  मुख्य चुनाव अधिकारी ब्रह्मदत्त शर्मा ने बताया कि बताया कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, इंडिया के संविधान के अनुसार दो वर्ष के उपरांत चुनाव कराना अनिवार्य है। वर्तमान कार्यकारिणी का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है। ऐसे में 22 सितंबर को हल्द्वानी के राजकीय अतिथि गृह, नैनीताल क्लब में संपन्न एनयूजे,आई उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। ब्रह्मदत्त शर्मा को मुख्य चुनाव अधिकारी एवं प्रोफेसर गिरीश चंद तिवारी को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त कर चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस कड़ी

48 नशीले इंजेक्शन के साथ महिला गिरफ्रतार

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक महिला के कब्जे से 48 नशीले इंजेक्शन और हजारों की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत महिला के खिलाफ गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने बाल्मीकि बस्ती शिव मंदिर के पास एक महिला को पकड़ लिया। महिला के कब्जे से 48 नशीले इंजेक्शन बरामद हुई। इसके अलावा नशीले इंजेक्शन बेचकर मिले 31000 हजार रूपये भी बरामद हुई है। कोतवाली पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में महिला ने अपना नाम विमला निवासी बाल्मीकि बस्ती बताया बताया कि उसने गांव चले जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

मोबाइल की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त मोबाइल फोन स्टोर में लगी आग से लाखों के मोबाइल फोन एवं अन्य सामान जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार तड़के तीन बजे की बताई जा रही है। अग्निशमन के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त जगदंबा इंटरप्राइजेज के नाम से मोबाइल फोन की दुकान है, शनिवार को दुकान स्वामी अनुभव रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर चले गए थे, लेकिन देर रात उनके पास कॉल आया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मायापुर फायर स्टेशन से दमकल भी पहुंच गए। आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया दुकान के बाहर लगे लोहे की जाल की वजह से आग को तत्काल काबू काबू नहीं पाया जा सका। तब तक अंदर रखे लाखों रुपए की कीमत के मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह राणा के अनुसार आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है।

साइबर ठगो ने प्रोफेसर के खाते से उड़ा लिये साढे आठ लाख

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर के बैंक खाते से साढे आठ लाख की रकम साइबर ठगो ने उड़ा ली। इस संबंध में पीड़ित प्रोफेसर ने अज्ञात साइबर ठगो के खिलाफ थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया है। कनखल पुलिस ने मामले की जांच साइबर सेल को भेज दी है। कनखल पुलिस के अनुसार अपनी शिकायत में प्रोफेसर रमेश चंद दुबे ने बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल कर रहे शख्स ने खुद को ऊर्जा निगम का अधिकारी बताया, जिसके बाद कनेक्शन एवं बिजली को बिल को लेकर बातचीत शुरू कर दी। बात करते-करते उसने मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने की बात कही जिसके साथ साथ बैंक खाते की भी डिटेल ले ली। उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे मोबाइल फोन में बताया कि एप्लीकेशन डाउनलोड भी कर ली लेकिन कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आए, मैसेज देखकर वह हैरान रह गए। उनके बैंक खाते से एक दफा सारे छह लाख और दूसरे खाते से दो लाख की रकम निकल गई है। उन्होंने तत्काल संबंध में जानकारी पुलिस एवं साइबर सेल को दी। प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और म

श्रद्वा के हत्यारें को फॉसी देने की मांग को लेकर निकाला मार्च

 हरिद्वार। दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड के हत्यारे आफताब को फाँसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर तीर्थनगरी में रविवार को भगवा हिन्दू सेना के बैनर तले श्रद्धांजलि ओर मार्च निकाला गया। इस दौरान सेना के कार्यकर्ता श्रद्धा के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए नारे लगाते हुए चला रहे थे और श्रद्वा के हत्यारे को फांसी देने संबंधी तख्तियां भी लेकर चल रहे थे। पैदल मार्च चंद्राचार्य चौक से शुरू होकर शंकर आश्रम चौक पहुचकर सम्पन्न हुआ। विश्व हिन्दू परिषद की नेत्री एवं भगवा हिदू सेना की संरक्षक साध्वी प्राची का कहना है कि हिंदुस्तान की बेटी कोई भी हो उसकी आवाज उठाने के लिए भगवा हिंदू सेना मैदान में आई है उसके लिए मार्च निकाल रहे है,ये जो आफताब है, उसका वही हश्र होना चाहिए जो उसने श्रद्धा का किया है उसको केवल और केवल फांसी की सजा हो। संरक्षक विशाल गर्ग ने कहा कि यह मार्च भगवा हिंदू सेना के द्वारा आज सनातन धर्म की रक्षा के लिए निकाला गया, लगातार जेहादी मामले सामने आ रहे हैं और किस तरीके से एक कातिल ने 6 महीने तक हमारी एक बेटी को उसके टुकड़े काट काट दिए और पूरा कोल्ड ब्लडेड रूप में, उसने हम