Skip to main content

Posts

18सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षकों का धरना प्रदर्शन की चेतावनी

 हरिद्वार। राजकीय हाई स्कूल उच्चतर शिक्षक संघ ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों का डीए एरियर का विशेष भुगतान सहित 18 मांगों को लेकर रविवार तक कार्रवाई नहीं होने पर 4 फरवरी को धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि बीते 28 दिसंबर से लगातार मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को ज्ञापन सौंप चुके हैं। विभाग के अधिकारियों द्वारा मांग पूरी करने को दिए गए समय से भी ज्यादा समय बीत गया है। लेकिन कारवाई नही हुई है। शनिवार को राजकीय हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल में शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी से मिला। संघ के अध्यक्ष पवन सैनी ने कहा कि जनपद में अधिकांश शिक्षकों की पासबुक अधूरी है ऐसे विद्यालय हैं जहां छात्र संख्या 30 से अधिक और 50 से कम है,विद्यालय विकास अनुदान मात्र 10000 भेजे गए हैं,जबकि छात्र संख्या 1 से 100 तक होने पर 25000 भेजने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों के रिक्त पद पर पदोन्नति करने की मांग की। लेकिन विभाग ने हमेशा अनदेखा किया है। समग्र शिक्ष

तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने दो दर्जन से अधिक वाहनों का किया चालान

 हरिद्वार। परिवहन विभाग और तहसील हरिद्वार की टीम ने तहसीलदार रेखा आर्य के नेतृत्व में शहर के व्यस्ततम चैराहा चंद्राचार्य चैक, भगत सिंह चैक और भेल सेक्टर-दो में यातायात नियमों का पालन न करने वाले दोपहिया और चैपाइयां 2 दर्जन से अधिक वाहन चालकों के चालान किए। इस दौरान पांच वाहनों को सीज भी किया गया। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बताते चले कि कुछ दिन पूर्व लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने जागरूकता अभियान भी चलाया था। शनिवार को तहसीलदार रेखा आर्य के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले, वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग करने वाले तथा अन्य सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने 25 वाहन चालकों का चालान किया,जबकि पांच वाहनों को सीज भी किया गया। टीम में तहसीलदार के अलावा पदाधिकारी वरना सैनी परिवर्तन प्रवेश सुरेंद्र अनिल कुलदीप आदि मौजूद रहे ।

भाजपा नेता के हत्यारे चार भाइयों को आजीवन कारावास

 हरिद्वार। दिन दहाड़े हथोड़े से हमला कर हत्या करने के मामले में पंचम अपर सत्र न्यायाधीश मुकेश चंद आर्य ने चार भाइयों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व 50-50 हजार रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता अनुज कुमार सैनी ने बताया कि 27 अप्रैल 2017 को भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव हल्लुमजरा में रहने वाले भाजपा नेता सतीश उर्फ मांगेराम सैनी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। उसी दिन मृतक के पुत्र हिटलर ने गांव के ही रहने वाले मेहताब, वाजिद,साजिद व राशिद पुत्रगण सत्तार के खिलाफ एक राय होकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें हिटलर ने पुलिस को बताया था कि दोपहर 12 बजे उसके पिता सतीश उर्फ मांगेराम सैनी हल्लुमजरा चैक पर स्थित दुकान पर ड्राइवर अशोक कुमार के साथ अपनी स्कॉर्पियो कार धुलवा रहे थे।उसी समय वहां पर बैठे हत्यारोपी चारों भाई पिता के पास आकर पैसे को लेकर बदनाम करने को लेकर कहासूनी करने लगे थे।तभी हत्यारोपी मेहताब हथौड़ा लेकर आ गया था। हत्यारोपी वाजिद व राशिद ने मृतक के हाथ पकड़ लिए और साजिद ने पैर पकड़ लिया था। जबकि मेहताब ने सतीश के सिर पर हथोड़े से वार करने शुरू कर दिए थे।

खिलाड़ियों को हर क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के लिये चार प्रतिशत आरक्षण पर विचार-डाॅ.निशंक

 पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ.रमेश पोखरियाल निशंक ने किया दो दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारम्भ हरिद्वार। पूर्व केन्द्रीय मंत्री,हरिद्वार सांसद डाॅ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने कहा है कि खेलों के क्षेत्र में भी देश के साथ ही हमारे प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ी देश व प्रदेश का नाम ऊंचा कर रहे हैं तथा चारों तरफ खेलों का माहौल है। शनिवार को गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दयानन्द स्टेडियम में एंजेल्स अकादमी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल द्वारा आयोजित दो दिवसीय (28 एवं 29 जनवरी)’’सांसद खेल महोत्सव’’(कबड्डी,बाॅलीबाॅल,बास्केट बाॅल,खो-खो, बैडमिंटन) का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित समूह को सबंोधित करते हुए डाॅ0 ’निशंक’ ने कहा कि आज पूरे देशभर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन एक साथ किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुये कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में पूरा देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में भी पूरे जिले के खिलाड़ी दोड़ेंगे, खेलेंगे तथा नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ.निशंक ने कहा कि हमारी सरकार खेलों के विकास के लिये निरन्तर प्

त्याग और तपस्या की साक्षात प्रतिमूर्ति थे ब्रह्मलीन महंत दर्शन सिंह -महंत जसविन्दर सिंह

  हरिद्वार। श्री देवपुरा आश्रम ट्रस्ट में ब्रह्मलीन महंत दर्शन सिंह त्याग मूर्ति महाराज की तीसरी पुण्य तिथि पर संत समाज ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान स्वामी देवा सिंह महाराज,प्रेमसिंह महाराज,गुरूचरण सिंह महाराज,मोहन सिंह महाराज,महंत किशन सिंह,महंत लाल सिंह,संत मनमोहन सिंह,संत प्रधान सिंह,संत मनमोहन सिंह,संत प्रधान सिंह आदि गुरूजनों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आश्रम के महंत गुरमीत सिंह महाराज के सानिध्य में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत दर्शन सिंह त्याग मूर्ति अपने नाम के रूप ही त्याग और तपस्या की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। उनका पूरा जीवन सनातन धर्म संस्कृति को अनुरूप रहा। सभी को उनके आदर्शपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेते हुए मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए। महंत प्यारा सिंह महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत दर्शन सिंह महाराज महान संत थे। उससे युवा संतों को प्रेरणा लेनी चाहिए। महंत गुरमीत सिंह महाराज ने सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूज्य

जन जन के आराध्य हैं भगवान शिव-महंत प्रेमदास

 हरिद्वार। सिद्धपीठ नीलेश्वर महादेव एवं गौरीशंकर महादेव मंदिर का वार्षिकोत्सव मंदिर के परमाध्यक्ष महंत प्रेमदास महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। गौरीशंकर महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान संत समागम को संबोधित करते हुए महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि जन जन के आराध्य भगवान शिव शंकर की पूजा कभी निष्फल नहीं जाती। मात्र जलाभिषेक से ही प्रसन्न होने वाले भगवान शिव अपने भक्तों पर सदैव कृपा करते हैं। पौराणिक सिद्धपीठ नीलेश्वर महादेव व गौरीशंकर महादेव मंदिर में पूजन व दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा कि परोपकार के लिए जीवन समर्पित करने वाले संतों के सानिध्य में ही भक्तों का कल्याण होता है। महंत विष्णुदास महाराज ने कहा कि संत समाज के प्ररेणास्रोत महंत प्रेमदास महाराज संत परंपराओं का पालन करते हुए सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान कर रहे हैं। भारत माता मंदिर के महंत महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि संत समाज सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ राष्ट्र की एकता अखण्डता बनाए रखने में

संत समाज ने दी बह्मलीन बाबा विश्वनाथ पुरी को श्रद्धांजलि

संत परंपरा को समर्पित रहा ब्रह्मलीन बाबा विश्वनाथ पुरी का जीवन-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी हरिद्वार। प्राचीन हनुमान घाट स्थित हनुमान मंदिर में ब्रह्मलीन बाबा विश्वनाथ पुरी महाराज की 33वी पुण्यतिथि पर संत समाज और गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विधायक मदन कौशिक ने कहा कि ब्रह्मलीन बाबा विश्वनाथ पुरी महाराज का समूचा जीवन समाज व संत परंपरा को समर्पित रहा। उन्होंने जीवन पर्यंत भगवान हनुमान की सेवा करते हुए समाज को नई गति प्रदान की। बाबा विश्वनाथ पुरी सरल, मृदुभाषी और व्यवहार कुशल संत थे। उन्होंने अपने शिष्यों को सनातन संस्कृति का पाठ पढ़ाया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने ब्रह्मलीन बाबा विश्वनाथ पुरी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि निरंजनी अखाड़े के तपस्वी महंत ब्रह्मलीन बाबा विश्वनाथ पुरी का समूचा जीवन गौ, गंगा, गीता व सन्त परंपरा को समर्पित रहा। उन्होंने जीवन पर्यंत समाज को हिंदू संस्कृति की ओर आकर्षित करने का काम किया। नगर मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते