Skip to main content

Posts

शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने का प्रमुख माध्यम है-डा.निशंक

  हरिद्वार। शनिवार को आयोजित किए गए होली एंजेल स्कूल गैंडीखाता के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वार्षिकोत्सव में स्कूल के छात्र छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सांसद डा.निशंक ने छात्र छात्राओं को परीक्षाओं की शुभकामनांए देते हुए कहा कि शिक्षा प्रगति व जीवन में आगे बढ़ने का प्रमुख माध्यम है। होली एंजेज स्कूल द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार दिया जाना प्रशंसनीय हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि होली एंजेल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र छात्राएं आगे चलकर जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश के विकास में योगदान देंगे। स्कूल के डायरेक्टर आकाश कुसुम बछेती ने कहा कि उनका प्रयास है कि ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ाया जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, ग्राम प्रधान हरपाल, सुनील पाल,मोहम्मद सफी, हरिद्वार नगर निगम के पार्षद

शिव शक्ति सेवा समिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

 रक्तदान से बड़ा कोई दान नही-आदेश चौहान हरिद्वार। शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा मां गंगा ब्लड बैंक व हिमालयन हॉस्पिटल जोलीग्रांट के सहयोग से सिडकुल स्थित होटल मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान, प्रेम हॉस्पिटल की डा.संध्या शर्मा, समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में 300 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। सिडकुल की कई कंपनियों के कर्मचारियों व अधिकारियों ने भी शिविर में रक्तदान किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई नही है। रक्तदान करने से किसी एक व्यक्ति को जीवन मिलता है, जिसे हम जानते भी नहीं है। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझकर आगे बढ़कर लोगो की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति शिक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करते हुए समाज की सेवा कर रही है। समिति ने बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का सराहनीय काम किया है। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा आयोजित 9वें रक्तदान शिविर म

श्रीराम कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश शोभायात्रा

 प्रेरणादायी है भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र-किरण सिंह हरिद्वार। सुभाषनगर में आयोजित श्रीराम कथा के शुभारंभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। त्रिमूर्ति नगर से अन्नपूर्णा बैंकट हॉल तक निकाली गयी बैण्ड बाजों व सुंदर झांकियों से सुसज्जित कलश शोभायात्रा में श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के विद्यार्थियों ने तलवारबाजी, फरसा आदि कई कतरब पेश किए। शोभायात्रा का कई स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा का शुभारंभ नगर विधायक मदन कौशिक ने किया। भाजपा नेता विशाल गर्ग,वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा.संजय पालीवाल,वरुण बालियान, महेश प्रताप राणा सहित अनेक गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे। आयोजन समिति की प्रमुख सदस्य किरण सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा,डा.हरप्रीत हरप्रीत सिंह,सचिन शर्मा,सुरेंद्र ठाकुर, प्रदीप सैनी, पवन परिहार ने सभी का स्वागत किया। किरण सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र सभी के लिए प्रेरणादायी है। श्रीराम ने कभी मर्यादाओं का उल्लंघन नहीं किया। इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम कहा गया है। सभी को प्रभु श्रीराम के चरित्र को आत्मसा

राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

 हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के छात्र छात्राओं ने ’एंटी ड्रग सेल’ के तत्वावधान में खड़खड़ी व भीमगोड़ा में जनजागरूकता रैली निकालकर नशा मुक्त देवभूमि बनाने का आह्वान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.दिनेश कुमार शुक्ला के निर्देशन में निकाली गयी रैली में छात्र छात्राओं के साथ महाविद्यालय के शिक्षक भी सम्म्लिित हुए। एंटी ड्रग सेल की सदस्य एवं जागरूकता रैली की संयोजक डा.आराधना सक्सेना ने छात्र छात्राओं को नशा नशे से दूर रहने की अपील करते हुए करते हुए ‘माता-पिता करे पुकार नशा मुक्त हो हर परिवार‘ नारा दिया। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डा.शकुंज राजपूत छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्ति वर्तमान समय की आवश्यकता है। युवा वर्ग को नशा विरोधी आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। डा.संजीव कुमार ने छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डा.युवराज,डा.भगवती प्रसाद पुरोहित,डा.किरण त्रिपाठी,डा.श्रुति अग्रवाल,डा.स्मिता बसेड़ा,डा.अर्चना वालिया, डा.निविंध्या शर्मा,डा.प्रियंका परमार, डा.अमित शर्मा सहित महाविद्यालय के छात्र छा

कारगर एवं प्रभावशाली चिकित्सा पद्धति है इलेक्ट्रोहोम्योपैथी-डा.केपीएस चौहान

 हरिद्वार। इएमए के केन्द्रीय कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस ज्वालापुर के सभागार मे डा.महेंद्र सिह की अध्यक्षता में आयोजित इएमए की हरिद्वार जिला कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथी इएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.के.पी.एस चौहान ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डा.संजय मेहता, जिला महामंत्री नीलम भारती, कोषाध्यक्ष डा.आदेश शर्मा, मीडिया प्रभारी डा.अशोक कुमार कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष डा.राशिद अब्बासी,एडवाइजर डा.बी.बी.कुमार,ऑडिटर डा.अमरपाल अग्रवाल,कार्य क्रियान्वयन मंत्री डा.अर्सलान,सचिव डा.विक्रम सिंह चौहान,प्रचार मंत्री डा.चांद उस्मान,संगठन मंत्री डा.गुलाम साबिर, जिला प्रभारी डा.सुनील कुमार अग्रवाल को पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी। नवनिर्वाचित पदाकारियों का स्वागत करते हुए डा.केपीएस चौहान ने कहा कि सभी चिकित्सक मरीजों को केवल इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की दवाएं दें। नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों नशो छोड़ने से होने वाले साइड इफेक्टस को दूर करने के लिए उन्हें इलेक्ट्रोहोम्योपैथी दवाएं दें। डा.चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी नशा छुड़वाने तथा न सभी प्रकार के रोगो

पास पड़ोस में स्वच्छता होगी,तो इससे आसपास का वातावरण अलग नजर आता है-डीएम

 स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के तहत सफल संस्थाओं को किया सम्मानित  हरिद्वार। मेयर नगर निगम हरिद्वार सुश्री अनीता शर्मा, विधायक आदेश चौहान, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने शनिवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नगर निगम हरिद्वार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के दृष्टिगत आयोजित प्रतियोगिता में सफल होने वाली संस्थाओं-स्वच्छ होटल,स्वच्छ विद्यालय,स्वच्छ अस्पताल,स्वच्छ आर.डब्लू.ए.,स्वच्छ एस.एच.जी.स्वच्छ आश्रम,धर्मशाला,स्वच्छ वार्ड एवं स्वच्छ मार्केट एसोसिएशन को सम्मानित किये जाने हेतु,आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने स्वच्छता का उल्लेख करते हुये कहा कि जहां स्वच्छता होती है,वहां ईश्वर का वास होता है। उन्होंने कहा कि घर परिवार और पास पड़ोस में स्वच्छता होगी,तो इससे आसपास का वातावरण अलग ही नजर आता है, जिससे वहां रहने वाले एक अलग प्रकार की अनुभूति का अनुभव करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती के कार्य करने की प्रणाली की प्रश

शांतिकुंज में भासंज्ञाप की राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगोष्ठी

मप्र, छग,उप्र,गुजरात सहित देश के दस राज्यों के प्रतिभागी शामिल  हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में शनिवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा से जुड़े सक्रिय सदस्यों, जिला एवं प्रांतीय समन्वयकों की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकर्त्ता संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। संगोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ कार्यकर्त्ता शिवप्रसाद मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर किया। संगोष्ठी उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए शिवप्रसाद मिश्र ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है। यह अनंतकाल से चलता आ रहा है। इसके माध्यम से जीवन मूल्यों, नैतिक मूल्यों को समझा जाता है। साथ ही आध्यात्मिक एवं मानसिक विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा  इन्हीं गुणों के विकास के लिए विद्यार्थियों को जोड़ने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि भासंज्ञाप का मुख्य उद्देश्य है कि स्कूली बच्चे भारतीय संस्कृति के तथ्यों से अवगत हों तथा उसमें निहित महान तत्वों का समावेश इन बच्चों के व्यक्तित्व में हो सके। राष्ट्रीय जोनल समन्वयक डॉ.ओपी शर्मा ने भासंज्ञाप के 2023 की कार्य योजना पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ शशिकला साहू ने