Skip to main content

Posts

शनिसेना की ओर से भण्डारे का आयोजन

 हरिद्वार। कलयुग में कल्याण का मार्ग दिखाएंगे न्याय के देवता शनि देव भगवान महामंडलेश्वर पूज्य संजय गिरी,शनि सेना संगठन द्वारा चंडीघाट टैक्सी स्टैंड पर चलाए गए खिचड़ी भंडारे के अवसर पर समस्त भक्तजनों को संबोधित करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर संजय गिरी ने कहा शनि देव कलयुग आदि पति है जो सच्चे मन से शनि भगवान की आराधना करेगा। उसके सभी मनोरथ स्वतः ही पूर्ण हो जाएंगे। सभी भक्तों को भगवान शनि देव कल्याण का मार्ग दिखाएं शनि सेना संगठन द्वारा खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण,कोषाध्यक्ष दिनेश राठी श्याम गिरी,रोहित कश्यप,आशीष कुमार,गुलाम नात, अनुज संदीप,राहुल सिंघानिया,राहुल शर्मा,संजीव सक्सेना,गौरव भारद्वाज,रवि चौधरी, मांगेराम, अभय मौर्य, संजीव गुप्ता,अमित कश्यप,वंश कश्यप, हुकम सिंह प्रधान,भीम आर्मी सत्येंद्र बंटी ठाकुर मनोज कुमार,राजू भाई रामवीर आदि अनेकों सहयोगी उपस्थित थे।

आखिर भेल उपनगरी मे बच्चो के स्कूल बंद के कगार पर क्यों ?

 स्कूल बंदी का मूल कारण भेल की माली हालत पतली होना  हरिद्वार। (डॉ हिमांशु द्विवेदी) भेल प्रबंधन द्वारा उपनगरी स्थित स्कूल एक-एक कर बंद करने का निर्णय ले रहा है। भेल कारखाने मे घटती कर्मचारिओं की संख्या और भेल के हालात् किसी से छिपे नही है। उपनगरी बड़ी संख्या मे मकान खाली है। वही मकानो की जर्जर हालत किसी से छिपी नही है। भेल ने मकानो की मरम्मत का बजट ना के बराबर कर दिया है। और सफाई का बजट कम होने से भेल उपनगरी मे चारों तरफ गंदगी के अंबार लगे रहते हैं। भेल मे कर्मचारिओं की संख्या कुल 3 हजार से भी कम रह गई है। ऐसे मे स्कूल की संख्या कम होनी लाजमी है। वहीं सभी स्कूल का समस्त खर्च भेल प्रबंधन को ही उठाना पड़ता है। पूर्व मे भेल प्रबंधन ने सबसे पहले के वी-2 को बंद किया,तत्पश्चात् विधामंदिर हायर सैकेंडरी स्कूल को फिर,विधामंदिर इंटर कॉलेज, और कई प्राईमरी स्कूल को बंद किया गया है। अब केंद्रीय विधालय, और बाल भारती स्कूल को बंद करने की योजना है। भेल अपने खर्चों मे कटौती की पूरी योजना बना चुका है। भेल परिसर भविष्य मे सभी विधालय बंद होंगे। भेल के विधालयों को संचालित करने वाली संस्था ई एम बी द्वारा अध्य

प्राधिकरण की टीम ने किया अवैध निर्माण को सील

 हरिद्वार। जिलाधिकारी,उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में शनिवार को भी अवैध निर्माणध्कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी। आज राकेश कंसल द्वारा डैन्सो चौक के सामने रावली महदूद रोशनाबाद हरिद्वार में अनाधिकृत रूप से बनाए गए निर्माण को अवर अभियन्ता बलराम सिंह,क्षेत्रीय सुपरवाइजर किशन यादव, मुकेश कुमार सहित प्राधिकरण स्टाफ द्वारा सील किया गया।

आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ को लेकर की मार्क ड्रिल,तैयारियों को परखा

 जिलाधिकारी,एसएसपी समेत विभागीय अधिकारी लेते रहे जायजा हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह,मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, इंसीडेंट रिस्पांश सिस्टम विशेषज्ञ बी0बी0 गणनायक, एन0डी0आर0एफ0, गदरपुर 15वीं वाहिनी के कमाण्डेंट सुदेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को पहली बार ऑन लाइन के माध्यम से हरिद्वार तहसील के अन्तर्गत श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र के कई गांवों में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ आने की अचानक सूचना पर वृहद स्तर पर मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के अन्तर्गत मौसम विभाग ने पूर्व में भारी वर्षा होने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ व जल भराव की स्थिति पैदा होने की चेतावनी दी गयी थी,जिससे जिला प्रशासन, एन0डी0आर0एफ0,एन0एस0एस0 स्वयं सेवक, आपदा मित्रों तथा पूरे सिस्टम को एलर्ट मोड में रखा गया था। मॉक ड्रिल के अन्तर्गत आज अचानक भारी वर्षा होने से आपदा प्रबन्धन कण्ट्रोल रूम को 12 बजकर 35 मिनट पर सूचना मिली कि हरिद्वार तहसील के अन्तर्गत श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में भारी बाढ़ आ गयी है। इस सूचना को तुरन्त आपदा प्रबन्धन विभाग ने जिलाधिकारी,रिस्पांश अधिकारी विनय शंकर

शतचंडी महायज्ञ से होगा विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त-स्वामी गर्व गिरी

 हरिद्वार। विश्व शांति के लिए शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 26 फरवरी को श्यामपुर कांगड़ी में वीरभद्र सेवाश्रम न्यास आश्रम में किया जायेगा। जानकारी देते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी गर्वगिरी फरसे वाले बाबा ने बताया कि परमार्थ को जीवन समर्पित करने वाले संत सदैव भक्तों व मानव कल्याण के लिए प्रयासरत रहते हैं। सनातन धर्म में यज्ञ का विशेष महत्व है। यज्ञ के दौरान दी जाने वाली आहुतियों से प्रसन्न होकर देवी देवता कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। यज्ञ वेदी से उठने वाला धुंआ जहा जहां आवरण बनाता है। उस क्षेत्र में नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है और सकारात्मक वातावरण बनता है। उन्होंने कहा कि शतचंडी महायज्ञ के आयोजन से विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त होता है। मानवता का कल्याण हो, देश दुनिया में आर्थिक प्रगति हो और लोगों को रोगों से मुक्ति मिले इसी कामना के साथ यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। स्वामी गर्वगिरी महाराज ने कहा कि महायज्ञ के दौरान श्रद्धालु भक्तों को विद्वान संतों का सानिध्य प्राप्त होगा। धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार होगा। उन्होंने श्रद्धालु भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में यज्ञ

शौचालय की दीवार फांदकर थाने से चोरी का आरोपी फरार,पुलिस टीमे तलाश में जुटी

  हरिद्वार। मंदिर में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया एक आरोपी शौचालय की दीवार फांदकर थाने से फरार हो गया। आरोपी के फरार होने से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें फरार हुए आरोपी की तलाश कर रही है। विगत तीन दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने कनखल शमशान घाट के समीप स्थित दरिद्र भंजन मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर में लगे सीसीटीवी, भगवान के जेवरात जेवरात समेत काफी सामानी चोरी कर लिया था। जांच पड़ताल करते हुए थाना कनखल पुलिस ने चोरी के आरोप में रवि उर्फ सरदार व उसके भाई जितेंद्र उर्फ चवन्नी पुत्र गोपाल सिंह निवासी बड़ा उदासीन अखाड़ा कनखल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया था। शुक्रवार को जब पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही थी, तो रवि उर्फ सरदार ने शौचालय जाने की बात कही। जिसके बाद थाने में तैनात मुंशी उसे थाना परिसर में बने शौचालय लेकर गया। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो मुंशी को शक हुआ। उसने शौचालय में देखा तो रवि उर्फ सरदार शौचालय की दीवार फांदकर फरार हो चुका था। गिरफ्तार आरोपी के फरार होने पुलिस में हड़

स्मैक समेत तस्कर दबोचा

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से 16 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा घुड़सवार पुलिस लाईन बैरागी कैंप मोड़ के पास से अरविंद उर्फ फड्डा पुत्र महेश निवासी शक्ति विहार कॉलोनी निकट रेलवे स्टेशन रुड़की कोतवाली गंगनहर हरिद्वार हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी ठोकर नंबर 10 बैरागी कैंप कनखल को स्मैक समेत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।