Skip to main content

Posts

पूर्व उप कुंभ मेला अधिकारी सरदार हरवीर सिंह एवं विधायक मदन कौशिक, म.मं. स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि, महामंत्री स्वामी देवानंद सरस्वती ने किया शंकराचार्य चौक का लोकार्पण

  हरिद्वार। जगदगुरु आद्य शंकराचार्यजी की 1235वीं जयंती पर आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के तत्वावधान में शंकराचार्य चौक पर जगद्गुरु भगवान शंकराचार्य जी की विशेष पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात शंकराचार्य चौक का जीर्णाेद्धार तत्कालीन उप कुंभ मेला अधिकारी रहे सरदार हरवीर सिंह एवं नगर विधायक मदन कौशिक व आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज,महामंत्री स्वामी देवानंद सरस्वती ने लोकार्पण किया। विदित हो कि कुंभमेला 2021 के अंतर्गत 1986 में स्थापित जगद्गुरु भगवान आदि शंकराचार्य स्मारक समिति के तत्वावधान में निर्मित शंकराचार्य चौक का जीर्णाेद्धार कुंभ मेला निधि के अंतर्गत किया गया था, जिसका मंगलवार को शंकराचार्य की 1235वीं जयंती के अवसर पर लोकार्पण किया गया। कुंभमेला-2021 में उपजिलाधिकारी रहे सरदार हरवीर सिंह के अथक प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया। उन्ही के द्वारा संतजनों की पावन उपस्थिति में आद्य शंकराचार्य चौक के जीर्णाेद्धार का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर निर्मल पीठाधीश्वर ज्ञानदेव सिंह महाराज, भारत माता मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद ग

एसडीआईएमटी के छात्र-छात्राओं ने ओएनजीसी देहरादून में किया शैक्षिक भ्रमण

  हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नॉलोजी के एमबीए, बीबीए एवं बीसीए के छात्र-छात्राओं ने ओएनजीसी देहरादून में शैक्षिक भ्रमण किया। ओएनजीसी की तरफ से विनय गुप्ता एवं निर्मला ने संस्थान के छात्रों को ओएनजीसी की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी है। यह भारत में कच्चे तेल के कुल उत्पादन में 77 प्रतिशत और गैस के उत्पादन में 81प्रतिशत का योगदान करती है। यह सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे अधिक लाभ अर्जित करने वाली कंपनी है। कंपनी की स्थापना आयोग के रूप में 14 अगस्त 1956 को हुई थी। एसडीआईएमटी की निदेशक डा.जयलक्ष्मी ने बताया कि संस्थान के छात्र-छात्राओं को समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जाता है। जिससे उन्हें भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिले। कोर्डिनेटर ऋतिका कौशिक एमबीए एवं अंजुम सिद्दिकी बीसीए ने छात्र-छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण के बारे में विस्तार से बताया एवं संस्थान के डीन एकेडमिक डा.राहुल ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान संस्थ

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दिए तुलसी चौक का सौदर्यकरन कराने के निर्देश

 हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मंगलवार को तुलसी चौक क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को सौन्दर्यकरण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चौक पर लगी गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा के चारों और लगे फव्वारे बंद होने पर नाराजगी जताते हुए चालू कराने तथा टहलने के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए चौक के आसपास शेड स्थापित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने एचआरडीए कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान चन्द्राचार्य चौक से भगत सिंह चौक के मध्य सौन्दर्यकरण कार्यों के सम्बन्ध में पूर्व में दिये गये निर्देशों-आरनामेंटल रेलिंग,दोनों तरफ के निष्प्रयोज्य बिजली के खम्भों को हटाने, आसपास की नालियों को कवर करने,पार्किंग एरिया विकसित करने आदि की समीक्षा की तथा 15 दिन के भीतर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक में एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान,एसडीएम पूरण सिंह राणा,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर,एई एचआरडीए पंकज पाठक सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

बिजली बचाने के साथ दूधिया रोशनी में नहाएंगे गांव-राव आफाक अली

  हरिद्वार। लोगों को बिजली बचत के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने सलेमपुर के ग्रामीणों को एलईडी बल्ब वितरित किए। सलेमपुर स्थित कार्यालय पर ग्रामीणों को एलईडी बल्ब वितरित करने के दौरान राव आफाक अली ने कहा कि आज भी गांवों में पुराने 100 वाट व 60 वाट के बल्ब उपयोग किए जा रहे हैं। जिससे अधिक बिजली की खपत हो रही है। अधिक बिजली खपत होने से ग्रामीणों को बिल भी अधिक भरना पड़ रहा है। ग्रामीणों को बिजली की बचत के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोजेक्ट शाइन-1 के तहत उन्हें 12 वाट व 7 वाट के एलईडी बल्ब वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एलईडी बल्ब के उपयोग से बिजली की खपत कम होगी और ग्रामीणों का बिजली बिल भी घटेगा। राव आफाक अली ने बताया कि योजना के तहत प्रथम चरण में सात सौ से अधिक एलईडी बल्ब वितरित किए गए है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बिजली बिल दिखाने और उपयोग किए जा रहे 100 वाट या 60 वाट का बल्ब वापस करने पर प्रति परिवार को 15 रूपए की दर से अधिकतम पांच एलईडी बल्ब दिए जा रहे हैं। 15 रूपए भी ट्रांसर्पोटेशन खर्च और इस योजना से जुड़े कर्मचारियों के वेतन आदि क

संपत्ति हड़पने की नीयत से वृद्धा पर किया हमला

  हरिद्वार। संपत्ति हड़पने की नीयत से वृद्धा पर जानलेवा हमला करने के मामले में थाना बहादराबाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले वृद्धा की भूमि कब्जाने के लिए फर्जीवाड़े का प्रयास कर चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मकान हड़पने की नीयत से वृद्धा का सामान बेचने के प्रयास का एक मुकद्मा भी दर्ज है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद में 65वर्षीया विधवा महिला रहमतुन्नी पुत्री जफरा अकेले रहती है। महिला की कोई संतान नहीं है। महिला के नाम पर  11बीघा जमीन है। उसके दूर के रिश्तेदार रईस पुत्र करामात,शौकीन व तोसीफ पुत्र रईस ने विगत वर्ष उक्त वृद्धा की भूमि पर कब्जा करने की नियत से फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया गया था व मकान हड़पने की नियत से मकान का सामान गायब कर बेचने का प्रयास किया था। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सोमवार को आरोपियों ने वृद्धा को जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने महिला को बचाया और पुलिस को सूचना दी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हु

तीन वाहन चोर दबोचे

 हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने तीन वाहन चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गयी तीन बाईक भी बरामद की है। तीनों आरोपी यूपी के बिजनौर के रहने वाले हैं। थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन चोरी के मामलों की जांच के लिए गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर एबीबीपी चौक सिडकुल से अमित कुमार, पंकज कुमार व प्रवेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अजय कृष्ण,एसआई सुभाष रावत,एएसआई चन्द्रमोहन,हेड कांस्टेबल संजय तोमर,कांस्टेबल सतेंद्र व दीपक दानू शामिल रहे। 

संत के लिए समस्त संसार ही परिवार है-स्वामी प्रमोद कृष्णनम्

सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान किया जा रहा -स्वामी कल्याणदेव  हरिद्वार। भूपतवाला स्थित शिव शक्ति धाम आश्रम में आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी कल्याणदेव महाराज के संयोजन में ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मदेव महाराज, स्वामी संतोष दास महाराज एवं स्वामी सत्यदेव महाराज की स्मृति में आयोजित गुरूजन स्मृति समारोह के समापन पर आयोजित संत समागम को संबोधित करते हुए कल्कि पीठाधीश्वर स्वामी प्रमोद कृष्णन्म महाराज ने कहा कि सत्य को सहजता और सरलता से स्वीकार करने वाले संत के लिए समस्त संसार परिवार है। उन्होंने कहा कि महादेव शिव की नगरी और ससुराल हरिद्वार की पवित्र रज माथे पर लगाने और गंगा के आचमन मात्र से ही जीवन भवसागर से पार हो जाता है। स्वामी कल्याण देव महाराज की गुरूओं के प्रति निष्ठा सभी के लिए प्ररेणादायी है। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश एवं स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि संत मिलन से बड़ा कोई सुख नहीं है। संतों के सत्संग से प्राप्त ज्ञान से ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता हैं। आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी कल्याण देव महाराज ने कार्यक्रम में उपस्थित संत महापुरूषों का आभार व्यक्त