Skip to main content

Posts

अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने में प्रोत्साहित करें पेरेंट्सः रूपल अरोड़ा

 ’उदयन शालिनी फेलोशिप प्रोग्राम हरिद्वार चौप्टर की  पेरेंट्स मीटिंग में हुआ विचार मंथन  हरिद्वार। उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम हरिद्वार चैप्टर की कन्वीनर रूपल अरोड़ा ने कहा कि उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम सिर्फ लड़कियों के साथ उनके पेरेंट्स के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग बनाकर रखता है। इसके साथ पेरेंट्स से हमेशा यह रिक्वेस्ट भी करता है कि उनको अपनी बेटी के साथ अच्छे से रहना चाहिए एवं उनको सपोर्ट भी करना चाहिए। ऐसा करने से उनकी बेटियां ज्यादा से ज्यादा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सके और अपने गोल तक पहुंच कर अपना सपना पूरा कर सकें।गौरतलब है कि उदयन शालिनी फेलोशिप प्रोग्राम हरिद्वार चौप्टर की ओर से रविवार को पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें 85 से ज्यादा पेरेंट्सों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके पर यूएसएफ हरिद्वार चौप्टर की कन्वीनर रूपल अरोड़ा ने सभी पेरेंट्सों से निवेदन किया कि सभी पेरेंट्स एक दिन में 10 मिनट अपनी लड़कियों को दें और उनकी बातें सुने और उन्हें अपनी बातें भी सुनाएं, ताकि कल के दिन को यदि बच्चों के साथ कोई प्रॉब्लम होती है तो वह अपने पेरेंट्स के साथ अच्छे से शेयर

’रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में नेत्र जांच शिविर का आयोजन’

 हरिद्वार। स्वास्थ विभाग रोहतक (हरियाणा) के मुख्य नेत्र अधिकारी दिनेश शर्मा की अगुवाई में बी पी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा हरिद्वार कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में  निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हरिद्वार के साधु-संतों, तीर्थयात्रियों और निवासियों को निशुल्क दवाइयां और निशुल्क चश्मे भी दिए गए। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ दिनेश शर्मा ने वातानुकुलित बस में आधुनिक मशीनों द्वारा 150 लोगो की निशुल्क नेत्र जांच की और लगभग 130 लोगो को दवाइयां और 140 लोगो को निःशुल्क नजर के चश्मे भी प्रदान किए। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी विश्वेशानंद महाराज ने कहा कि निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कर चिकित्सकों ने मानवता का परिचय दिया है उन्होंने लोगों से कहा कि वे नेत्रदान करें और लोगों को उसके लिए प्रोत्साहित करें।  डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं है। जो मनुष्य मृत्यु के पश्चात नेत्रदान करते हैं वे दूसरे के जीवन में रोशनी के रंग भरते हैं जो सबसे बड़ा मानवीय कार्य हैइस अवसर पर स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज,स्वामी दयाधिपानंद महाराज(डॉ.शि

धर्म सत्ता और राज सत्ता ने हरि सेवा आश्रम का 35वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया

 सनातन संस्कृति परमार्थ और लोक कल्याण की संस्कृति है: आचार्य अवधेशानंद गिरि  हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था हरिसेवा आश्रम का 35वां वार्षिकोत्सव समारोह धर्म सत्ता और राज सत्ता के बीच  धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव समारोह का पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी,विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी,पतंजलि योगपीठ के महासचिव आचार्य बालकृष्ण महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद, भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ,महामंडलेश्वर कुमार स्वामी,बड़ा अखाड़ा उदासीन के महंत रघुमुनी महाराज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति राग द्वेष से ऊपर उठकर परमार्थ और लोक कल्याण की संस्कृति है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति प्रेम,समर्पण, शिष्टता का बोध कराने वाली संस्कृति है, हमें एक दूसरे के प्रति ये बोध नहीं करना चाहिए कि मैं अधिक श्रेष्ठ हूं। हमारे अंदर शिष्टता,समर्पण का भाव हमेशा रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि करोना काल में विश्व ने भारत के योग और आयुर्वेद को अपनाया। आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्व

सूचना का अधिकार अधिनियम पारदर्शिता के लिये एक क्रान्ति है मुख्य सूचना आयुक्त

  हरिद्वार। मुख्य सूचना आयुक्त, उत्तराखण्ड अनिल चन्द्र पुनेठा ने शनिवार को एनआईएच रूड़की में राजकीय कार्यालयो के लोक सूचना अधिकारियो एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के साथ सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा बैठक की। मुख्य सूचना आयुक्त ने समीक्षा बैठक में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के उद्देश्य-पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम पारदर्शिता के लिये एक क्रान्ति है। पहले राजकीय विभागों आदि से आप कोई भी सूचना प्राप्त नहीं कर सकते थे, लेकिन आज सूचना अधिकार अधिनियम के तहत नागरिकों द्वारा मांगी गयी गयी सूचना को उपलब्ध कराना होगा तथा एक नागरिक के तौर पर लोक प्राधिकरण से प्रत्येक नागरिक को सूचना प्राप्त करने का अधिकार है। अनिल चन्द्र पुनेठा  मुख्य सूचना आयुक्त ने स्पष्ट करते हुये बताया कि लोक प्राधिकरण के अन्तर्गत सभी केन्द्रीय राज्य सरकार के विभाग, संविधान द्वारा निर्मित सभी संस्थायें, केन्द्र राज्य सरकारों के अधिसूचना से निर्मित संस्थायें तथा संसद विधान परिषदों की अधिसूचना से सृजित सभी संस्थायें आती हैं। इसके अन्तर्गत के

बैठक मे मेयर अनिता शर्मा के ऐतिहासिक कार्यों को जनता की बीच रखने का एलान

 अगामी नगर निगम चुनाव पर मंथन कर्नाटक चुनाव की तर्ज पर एकजुट होगे कांग्रेसी  हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा के प्रतिनिधि अशोक शर्मा की पहल पर आगामी निगम व लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्षदों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक महापौर कार्यालय कृष्णा नगर कनखल में आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता महापौर मति अनिता शर्मा व संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील कुमार ने की। बैठक में महापौर अनिता शर्मा ने सभी पार्षदों व कार्यकर्ताओं का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में पार्षद सुहैल कुरेशी ने कहा की गुटबाजी को छोड़ कर हमें कर्नाटक चुनाव की तरह एकजुट होकर लड़ना है। जिससे निश्चित ही हमारी विजय होगी। उन्होंने कहा की हमें मेयर के कार्यकाल में हुए जनहित के कार्यों की एक सूची बनाकर उनके कार्यो का घर घर  प्रचार चाहिए। पार्षद उदयवीर ने कहा की महापौर अनिता शर्मा द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए ऐतिहासिक कार्यों को जनता की बीच जाकर बताना होगा। उन्होंने कहा की विपक्षी दल हमारे खिलाफ दुष्प्रचार का सहारा लेते हैं और हमारे कामों को अपना बताकर श्रेय लेने का काम करते हैं। युवा नेता भुवन महेंद्रू ने कहा की कांग्रेस धरातल पर क

भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लक्सर का दौरा, मरीजों का हाल चाल जाना

 हरिद्वार। उत्तराखंड प्रवास के दौरान भाजपा महिला मोर्चा,राष्ट्रीय कमेटी के सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लक्सर का सर्वे कर मरीजों से बात चीत की और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी साझा किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रंजीता झा ने कहा कि महिला मोर्चा उत्तराखंड के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को सर्वप्रथम राष्ट्रीय कमेटी की सदस्य  सुमित्रा दहिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,लक्सर में सर्वे करके सभी मरीजों स्वास्थ्य लाभ एवं चिकित्सा से संबंधित विस्तार से चर्चा की और साथ ही स्वास्थ्य प्रबंधन का सर्वे भी किया। इस दौरान लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष अमरीष गर्ग स्वयं उपस्थित रहकर सुमित्रा दाहिया के साथ मास्क वितरण किया। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर, के कर्मचारियों एवं मुख्य चिकित्सक डॉ नालिन असवाल परिचय करवा कर अस्पताल प्रबंधन का ब्यौरा दिया। सुमित्रा धैया को स्वास्थ्य से संबंधित स्वच्छता एवं चिकित्सा से संतुष्ट किया। कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनामिका शर्मा,लक्स

सांस्कृतिक रूप से एकजुट करने में संत महापुरुषों ने हमेशा निर्णायक भूमिका निभाई है

  हरिद्वार। दक्षिण काली मंदिर में सिद्ध महापुरुष बाबा कामराज महाराज की दो दिवसीय जयंती पर संत समागम में बोलते हुए आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि समाज को ज्ञान की प्रेरणा देकर धर्म वह अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने के साथ देश को सांस्कृतिक रूप से एकजुट करने में संत महापुरुषों ने हमेशा निर्णायक भूमिका निभाई है उन्होंने कहा कि सिद्ध पुरुष बाबा कामराज महाराज ने सदा समाज के कल्याण के लिए कार्य किए है जो हमेशा याद किए जाएंगे वे दिव्य सच्चे संत कहलाए जाते हैं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ आमजन में अध्यात्मिक जगाने और शिक्षा क्षेत्र में भी दक्षिण काली मंदिर अहम योगदान निभा रहा है बाबा कामराज महाराज संत समाज के प्रेरणा स्रोत थे उनके द्वारा चलाए जा रहे सेवा और मानव कल्याण में किया जा रहा उनका योगदान स्मरणीय है उन्होंने कहा कि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज अपने गुरुओं की परंपराओं को दिन प्रतिदिन आगे बढ़ा रहे हैं महंत दर्शन भ