Skip to main content

Posts

सभी को समान रूप से मिल रहा है योजनाओं का लाभ-डा.निशंक

  हरिद्वार। महाजन संपर्क अभियान के अंतर्गत भाजपा शिवालिक नगर मंडल में महिला मोर्चा द्वारा लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक, पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनामिका शर्मा, मंडल अध्यक्ष रीना तोमर ने लाभार्थियों को सम्मानित किया और उनसे संवाद कर उनके साथ सेल्फी ली। डा.निशंक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के जनहित की योजनाओं का लाभ सभी को दिया जा रहा है। हर किसी को इसका लाभ भी मिल रहा है। पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। भाजपा सरकार हर गरीब हर पिछड़े की सरकार है। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ दिलाने का कार्य भी भाजपा सरकार ने किया है। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष रीना तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ समान रूप से दिया गया है। निर्धन परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क गैस वितरित योजना का लाभ भी दिया जा रहा है। भाजपा के नौ वर्ष के कार्यकाल सफलता

जनता की समस्याओं को हल नहीं कर पा रही हैं मेयर-तरूण नैय्यर

 हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी सप्तऋषि मंडल द्वारा अध्यक्ष तरुण नैयर के नेतृत्व में राठी चौक भूपतवाला पर मेयर अनीता शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर ने कहा कि जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। बरसाती पानी के कारण लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। मेयर अनिता शर्मा जनता की समस्याओं को हल नहीं कर पा रही है। तरूण नैय्यर ने कहा कि बरसात से पूर्व नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जाना चाहिए था। नालों की सफाई ना होने के कारण ही धर्मनगरी के विभिन्न क्षेत्रों में बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस गया है। व्यापारियों को भी नुकसान झेलना पड़ा। भाजपा नेता सुनील शेट्टी, विदित शर्मा व विकल राठी ने कहा कि नगर निगम के विकास कार्यो में बार बार अड़ंगा लगाया जा रहा है। अधिकारी विकास कार्यो को लागू नहीं करा पाते हैं। पूर्व सभासद विकास कार्यो पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हैं। जनहित के मुद्दों को लेकर भी सवाल खड़े किए जाते हैं। जिसके चलते रविवार की वर्षा के कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी। नालों की सफाई समय पर नहीं की गयी। बरसाती पानी से काफी नुकसान हुआ।

समर कैंप के समापन पर बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

  हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित स्पर्श गंगा कार्यालय में आयोजित दस दिवसीय निःशुल्क समर कैंप का सोमवार को समापन हुआ। स्पर्श गंगा के प्रणेता डा.रमेश पोखरियाल निशंक और राष्ट्रीय संयोजिका डा.आरुषि निशंक ने नन्हे मुन्ने बच्चो को सन्देश के माध्यम से शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। तेज बारिश में भी सभी प्रतिभागी बच्चो ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और अपनी प्रस्तुति दी। समाजसेवी मालती भारद्वाज ने प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र, पठन पाठन सामग्री, फल,चिप्स,बिस्कुट, चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने डांस के साथ-साथ गीत-संगीत,योगा,ड्राइंगवृक्ष ही जीवन है पर आधारित नुक्कड़ नाटिका की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों के मन को मोह लिया। रिद्धि श्री,बिमला ढोडियाल,विनोद चमोली,उषा सिंह,रीमा गुप्ता ने समर कैम्प में बच्चो को निःशुक्ल प्रशिक्षण की सेवाएं दी। समारोह की मुख्य अतिथि मालती भारद्वाज ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं। बच्चो को राष्ट्रप्रेम,पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छत

नशा ऐसा रोग,जिसकी गिरफ्रत में बर्बाद हो रहा समाज

 हरिद्वार। समाज मे आये दिन देखने को मिलता है कि नशे की कोई खेप पकड़ी गई तो कोई युवा नशा करते हुये पकड़ा गया तो कही ये देखने को मिलता है कि कोई परिवार किसी अपने को नशे से दूर करने के प्रयास कर रहे है। उनका परिवार नशे के कारण बर्बाद हो रहा है। नशा एक ऐसा रोग है जिसके गिरफ्त से समाज दिन प्रति दिन बर्बाद ओर समाप्त हो रहा है। नशे के कई पहलू हैं बेचना,खरीदना,इस्तेमाल करना आदि इनकी रोकधाम के लिये एनडीपीएस अधिनियम में कई कठोर प्रावधान दिये गये हैं। नशा समाज को किस प्रकार प्रभावित करता है इसकी जानकारी देते हुए हाईकोर्ट के अधिवक्ता एवं भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी ने बताया कि नशा अप्रत्यक्ष रूप से हम सभी को प्रभावित कर रहा है। यदि कोई एक युवा इसकी गिरफ्त में आता है तो उससे पूरा समाज प्रभावित होता है। इसे रोकना हम सब का कर्तव्य ही नही जिम्मेदारी भी है। इसके नुकसान एवं कानून की जानकारी का प्रचार प्रसार करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। एनडीपीएस एक्ट के तहत नशे का कारोबार करने वाले को सख्त सजा का प्रावधान है। जिसमे पकड़े जाने पर 10 साल से लेकर उम्र कैद का प्रावधान है। नशा हमारी मांसपे

देशी शराब समेत दो दबोचे

 हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि का अवैध धंधा करने वाले नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने शराब बेच रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अमन पुत्र प्रमोद निवासी विवेक विहार कॉलोनी व आशु राठौर पुत्र पप्पू राठौर निवासी मोहल्ला तेलियान के कब्जे से देशी शराब के 48-48 पव्वे बरामद हुए हैं। 

तपोबल साधक की अंतर्शक्ति को संबल प्रदान करता है -म.म.विज्ञानानंद जी महाराज

 हरिद्वार। श्रीमद्भागवत भक्त और भगवान की कथा है,जो भक्त संपूर्ण भागवत का नियमानुसार श्रवण करता है वह नर से नारायण स्वरूप बन जाता है। उक्त उद्गार हैं श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वतीजी महाराज के जिन्होंने राजा गार्डन स्थित श्री हनुमान मंदिर हनुमत गौशाला में भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए व्यक्त किए। श्रीहरि के चौबीस अवतारों की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जैसा संकट आया भगवान ने वैसा ही स्वरूप धारण कर उसका समाधान किया। चार विप्र और दो भूपों में से द्वापर के अवतारी भगवान श्रीकृष्ण को श्रीहरि का संपूर्णावतारी बताते हुए कहा कि भक्तों को जिस रूप में भगवान की आवश्यकता हुई भगवान ने उसी रूप में भक्तों की सहायता की और भक्तों का सम्मान करने के लिए उन्होंने अपनी प्रतिज्ञा भी बदली। श्रीमद्भागवत के श्रवण को जीवनोपयोगी बताते हुए उन्होंने कहा कि अहंकार व्यक्ति के पतन का कारण बनता है तो तपोबल साधक की अंतर्शक्ति को संबल प्रदान करता है,लेकिन जो भक्त कर्म को प्रधान मानते हुए स्वयं को भगवान की शरण में ले जाता है उसके जीवन की सभी दुश्वारियां दूर हो ज

ईद-उल-जुहा पर गौवंश की हत्याएँ रोकें राज्य सरकारेंः विहिप

 रायपुर/हरिद्वार। मुसलमानों के त्यौहार ईद-उल-जुहा पर देशभर में लाखों पशुओं की हत्याएँ होती हैं लेकिन, सुनने में आया है कि इस बार 29 जून को मनाए जाने वाले ईद-उल-जुहा पर भारत के स्थान-स्थान में लाखों गौवंश को काटने के लिए उन्हें पहले से ही लाकर रखा गया है। हालांकि, दुनियाभर के अन्य देशों में ईद पर गौवंश नहीं काटा जाता तो, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश में ही गौवंश को काटने का षडयन्त्र और हठ क्यों किया जाता है? निश्चित ही, ईद के नाम पर हिन्दुओं की आस्था को चोट पहुंचाने के लिए गौवंश की दुर्दान्त हत्याएं की जाती हैं और इस बार भी उनकी योजना है जो कि हिन्दू समाज को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। भारत भगवान श्रीराम,भगवान श्रीकृष्ण,श्री महावीर,श्री बुद्ध तथा श्री गुरुनानक जी की धरती है जहां हिन्दू गौवंश की रक्षा के लिए कटिबद्ध है।अभी हाल ही में नांदेड महाराष्ट्र में मुसलमानों ने गौवंश को एक स्थान में रखे जाने की बजरंग दल को झूठी सूचना दी। निहत्थे बजरंग दल के कार्यकर्ता जब वहां पहुंचे तो पहले से ही हथियारबंद मुस्लिमों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया जिसमें एक बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत