Skip to main content

Posts

कनाडा में 108कुण्डीय गायत्री महायज्ञ डॉ. चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व सम्पन्न

  हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार भारतीय संस्कृति के विस्तार हेतु सक्रियता के साथ जुटा है। भारत सहित विश्व के कई देशों में विभिन्न यज्ञीय आयोजनों, संगोष्ठियों, सेमिनार के माध्यम से स्थानीय एवं प्रवासी भारतीयों को भारतीय संस्कृति की ओर आकर्षित कर रहा है। शांतिकुंज प्रतिनिधियों ने कनाडा के प्रसिद्ध शहर मांट्रियल में 108कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया। ज्ञात हो कि अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ.प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी की गरिमामयी उपस्थिति में हुए अश्वमेध गायत्री महायज्ञ की रजत जयंती वर्ष में इस महायज्ञ का आयोजन हुआ। युवा आइकान एवं देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में पहुंची शांतिकुंज टीम ने महायज्ञ का संचालन किया। महायज्ञ में सैकड़ों की संख्या में प्रवासी भारतीयों एवं कनाडा के मूल निवासी युवाओं ने भाग लिया। सभी ने यज्ञ के ज्ञान और विज्ञान एवं भारतीय संस्कृति के बारे में जानकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि यज्ञ देवपूजन, दान और संगतिकरण का समुच्चय का नाम है। यज्ञ की ऐसी सुन्दर व्याख्या अनेक प

आपातकाल की 48वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री को भेंट किया लोकनायक जेपी का चित्र

  हरिद्वार। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में 1975 में चलाए गए जन आंदोलन को कुचलने के लिए 1975 में 25 जून की आधी रात को तब की कांग्रेस की इंदिरा गांधी सरकार ने देश में आपातकाल लागू कर दिया था लोकनायक जयप्रकाश नारायण सहित सभी विपक्षी नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया था। आपातकाल की 48वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री   पुष्कर सिंह धामी,छात्र संघर्ष वाहिनी,जन अधिकार अभियान और जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण का चित्र को भेंट किया   लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से जुड़े रहे। जन अधिकार अभियान के अध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी को लोकनायक का चित्र भेंट किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और लोकतंत्र का सबसे बड़ा रक्षक बताया। श्री पांडेय ने बताया कि जयप्रकाश नारायण जी की स्मृति में हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में लोकनायक जयप्रकाश नारायण पुस्तकालय ,वाचनालय एवं अध्ययन केंद्र जल्दी ही खोला जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश कावड़ मेला को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करे

  मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाला श्रद्वालु मनमस्तिष्क में अच्छा संदेश लेकर जाये कावड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराना अधिकारियों की जिम्मेदारी-पुष्कर सिंह धामी कांवड़ मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु करेंगे हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अगामी कॉवड़ मेला की सभी तैयारियॉ समयबद्वता के साथ सुनिश्चित की जाये। सोमवार को कॉवड़ मेला के सम्बन्ध में मेला नियंत्रण भवन (सी0सी0आर0) हरिद्वार में मुख्य सचिव सहित आला अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। समीक्षा बैठक में जन-प्रतिनिधियों,शासन के उच्चाधिकारियों सहित जिलास्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को कावड़ मेला आरंभ होने से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थायें समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कहा कि श्रद्धालु अपने मन-मस्तिष्क में देवभूमि का अच्छा सा संदेश लेकर अपने गन्तव्य को जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि साफ-सफाई पर विशेष

सत्यापन अभियान के तहत 25 चालान,मकान मालिक के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

 हरिद्वार। पूरे उत्तराखंड समेत हरिद्वार पुलिस द्वारा भी समय-समय पर चलाए जाने वाले सत्यापन अभियान के दौरान किरायेदारों की जानकारी न देने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती रही है। परंतु पुलिस द्वारा बार-बार संचार के विभिन्न माध्यमों के द्वारा भी सूचना को प्रचारित-प्रसारित किए जाने के बावजूद भी लोगों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने से ऐसे लोगों को रुकने का ठिकाना मिल जाता है। हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष सत्यापन अभियान चलाते हुए 25 चालान करते हुए 26 संदिग्धों की की गई गिरफ्तारी। एसएसपी हरिद्वार हरिद्वार द्वारा जनपद में बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारी मजदूर,फड़ ठेली वाले व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना  बहादराबाद पुलिस द्वारा आज अलग-अलग टीमों का गठन कर बेगमपुर,बांग्ला, कस्बा बाजार सत्यापन अभियान चलाते हुए 25 चालान अन्तर्गत 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। इस दौरान 78 मजदूर,फैक्ट्री कर्मचारियो किराएदार के सत्यापन किये गए। इस दौरान कुल 5500 रूपये जुर्माना वसूला गया। बहादराबाद पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान के दौरान 26 संदि

हरिद्वार पुलिस ने किया अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में लिप्त तस्करों का भंडाफोड़

 स्थानीय चरस पैडलर से करीब 3.7 किलोग्राम चरस बरामद नेपाल से बिहार, उत्तर प्रदेश के रास्ते धर्मनगरी में युवाओं की नसों में घोला जा रहा था नशा हरिद्वार। मुख्यमंत्री उतराखण्ड के“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान’’के अन्तर्गत कड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह को मिले इनपुट के आधार पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए ‘‘सी.ओ लक्सर एवं कोतवाली लक्सर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त वकील के घर संयुक्त रूप से मारे गए छापे में अभियुक्त वकील पुत्र असगर के घर के अंदर टीन के बक्से में छुपाकर रखी गयी लगभग 3.7 किलोग्राम चरस को बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त उपरोक्त वकील अपने साथी असलम अंसारी निवासी बिहार के साथ मिलकर लंबे समय से चोरी छिपे चरस की तस्करी करता था। ये इतने शातिर तरीके से अपना काम करते थे कि पकड़ में नहीं आ पाए थे। असलम नेपाल के रास्ते चरस को भारत में बिहार राज्य में लाता था वहां से गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) समेत अन्य प्रांतों में पहुंचाता था। इसके द्वारा लक्सर में गुपचुप तरीके से एक कमरा भी इसी काम के लिए लिया गया था जहां से माल की डिलीवरी अभियुक्त वकील

आपातकाल लगाने के लिए कांग्रेस देष की जनता से माफी मांगेःमदन कौषिक

  हरिद्वारं। भाजपा ने 25 जून 1975 को लागू किए गए आपातकाल के विरोध में शनिवार को काला दिवस मनाया। भाजपा कार्यकर्ता रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए और वहां से हाथो में काली पट्टी बांधकर नारेबाजी करते हुए परशुराम चौक पर पहुंचे,जहां आपातकाल के समय जनसंघ के सदस्यों पर हुए अत्याचारों को याद किया और तत्कालीन कांग्रेस सरकार के उस निर्णय को निंदनीय बताया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आपातकाल के दौरान उत्पीड़न का शिकार होकर जेल भेजे गए सभी जन संघ के कार्यकर्ताओं को आज स्मरण करने का दिन है कहा कि कांग्रेस सरकार ने आपातकाल के दौरान जनसंघ के लोगों पर काफी अत्याचार किए। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के इशारे पर वरिष्ठ नेताओं का उत्पीड़न किया गया। उन्हें जेलों में बंद कर दिया गया। कहा कि लोकतंत्र के इतिहास में आपातकाल को काले दिन के रूप में ही याद किया जाएगा।कार्यक्रम में श्री कौशिक ने कहा कि आपातकाल का दौर बेहद भयावह था। किसी को अपनी बात कहने का अधिकार नहीं था। जेल में भी बंद नेताओं के साथ भी साधारण कैदियों जैसा व्यवहार किया गया था। इंदिरा गा

त्याग तपस्या ज्ञान का विशाल सागर थे ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज

 हरिद्वार। भारत माता जनहित ट्रस्ट में विशाल संत समागम ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर संत समागम का आयोजन किया गया। संत समागम को संबोधित करते हुए जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने कहा गुरुदेव स्वामी सत्यमित्रानंद जी महाराज ज्ञान की अंतिम पराकाष्ठा थे। उन्होंने ज्ञान की ऐसी गंगा बहाई कि लाखों भक्तजन उनके ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करने के बाद अपने जीवन धन्य कर सार्थक बना चुके है।ं संत सनातन मूल्यों के संरक्षण के लिए सदैव संघर्षरत रहते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद जी महाराज ने कहा पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद जी महाराज ने सनातन धर्म को सैद्धांतिक मूल्यों से जोड़ते हुए विश्व भर को सनातन धर्म की परंपरा से अवगत कराया। विश्व भर में सनातन धर्म की ख्याति स्थापित की। इस अवसर पर स्वामी ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद जी महाराज ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे,उनके ज्ञान का प्रकाश आज भी उनके लाखों करोड़ों भक्त अनुयायियों में विद्यमान है। संत समागम में पूर्व पालिकाध्यक्