Skip to main content

Posts

स्नान के बाद लौट रहे श्रद्वालु की कार दुर्घटनाग्रस्त,पिता पुत्र समेत तीन की मौत

 हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान कर हरिद्वार से वापस लौट रहे गाजियाबाद के श्रद्धालुओं की कार बहादराबाद क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाप बेटे समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि परिवार का एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शिनाख्त कराते हुए श्रद्धालुओं के परिजनो को सूचना दी। बताया जाता है कि हादसा श्रद्धालुओं की कार के नाले की पुलिया से टकराने पर हुआ जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सोमवार की सुबह गाजियाबाद का एक श्रद्धालु परिवार गंगा स्नान के बाद कार से अपने घर लौट रहा था। बताया जाता है कि बहादराबाद क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने शान्तरशाह में उनकी कार नाले की पुलिया की दीवार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे चारों लोग घायल हो गए। शान्तरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि चौथे का उपचार चल रहा है। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने मृतकों की पहचान मिथिलेश झा और उनके बेटे राजन झा व आशीष झा निवासी गाना संदीप

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई पूण्य की डुबकी

विभिन्न प्रदेशों से आये श्रद्वालुओं ने मन्दिरों में की पूजा अर्चना,डीएम,एसएसपी लेते रहे जायजा  हरिद्वार। सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर गंगा में पूण्य की डुबकी लगाई तथा मन्दिरों में विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान सुरक्षा के खास इंतमाजात किये गये थे। जिलाधिकारी एवं एसएसपी स्नान पर्व के सुरक्षित सम्पन्न होने का जायजा लेते रहे तथा अधिनस्थों को दिशा-निर्देश देते रहे। दूसरी ओर बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने सायंकाल देवदीपावली मनाई,इस दौरान हजारों की तादाद में दीपक जलाकर खुशी का इजहार किया,साथ ही उत्तर काशी के सिल्याकोर में फंसे मजदूरों के सकुशल वापसी की कामना की। कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को तड़के से ही देश के विभिन्न राज्यों खासकर हरियाणा,पंजाब,राजस्थान,दिल्ली,उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न स्थानों से आये लाखों की संख्या में पहुचे श्रद्वालुओं का स्नान का क्रम शुरू हो गया,जो कि दोपहर बाद तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी,सुभाषघाट,विष्णुघाट,बिड़ला घाट,सर्वानंद घाट सहित गंगा के अन्य घाटों पर गंगा में पूण्य की डुबकी लग

अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत में जागरूक तस्वीर का आयोजन

संविधान दिवस के अवसर पर स्लोगन,निबंध तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित   अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय जनपद न्यायाधीश,अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मागदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में दूरस्थ स्थान नवोदय विघालय ताडीखेत में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था के अन्तर्गत संविधान की मूल संरचना के संरक्षक के रुप में न्यायपालिका की भूमिका एवं महत्व व संविधान में उल्लेखित नागरिकों के अधिकार व कर्तव्यों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला जिससे समतामूलक एवं न्याय आधारित समाज की स्थापना सुनिश्चित हो सके तथा नालसा (आपदा पीड़ितों के लिए कानूनी सेवा योजना) 2010आदि विषयों से संबंधित जानकारी दी गयी।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा शिविर में भारत के संविधान की प्रस्तावना भी पड़ी गई व संविधान दिवस के अवसर पर विघालय में स

भारत विकास परिषद का दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन 16व 17दिसंबर को: तरूण शर्मा

 हरिद्वार। आज सामाजिक परिवेश के साथ ही भारत भी विकसित हो रहा है इसीलिए भारत विकास परिषद महत्ती भूमिका निभाने को तैयार हैं। भारत विकास परिषद के एनसीआर -1के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा ने उक्त विचार परिषद की स्थानीय सदस्यों की औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री गुरू कृपा औषधालय में आयोजित बैठक में व्यक्त किए। श्री शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद  समाज और देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता  निभाने के लिए सदैव तत्पर रहता है। वही एन सी आर-1के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव शरद चंद्र ने कहा कि हमें आज संस्कार और सेवा पर फोकस करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पश्चिम प्रांत में आगामी 16और 17दिसंबर को एन सी आर 1का क्षेत्रीय अधिवेशन ऋषिकुल के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आप सभी को अभी से तैयारी करनी होगी। प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शाखाओं पर में किस प्रकार से वित्तीय अनुशासन व प्रबंधन स्थापित किया जाएगा। बैठक में उत्तराखंड प्रांत (पश्चिम)की महासचिव डॉ मनीषा सिंहल ने कहा कि भारत विकास परिषद पांच सूत्रीय  संपर्क ,सहयोग,संस्कार,सेवा,समर

खेल महाकुंभ के पांचवे दिन 17से19वर्ष के बालक बालिकाओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित

युवाओं को खेल के साथ साथ स्वस्थ्य बनाने का कार्य भी कर रही है धामी सरकार- गर्ग  हरिद्वार। स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में चल रहे जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ के पांचवे दिन 17 से 19वर्ष के बालकध्बालिका वर्ग में फुटबाल,बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया। आज की प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विशाल गर्ग ने किया। इस अवसर पर विशाल गर्ग ने कहा कि भाजपा की धामी सरकार में खेल महाकुंभ माध्यम से खेलो को वृहद स्तर पर बढ़ावा मिल रहा है। सरकार युवाओं के प्रति सजग है युवाओं को खेल के साथ साथ स्वस्थ्य बनाने का कार्य भी कर रही है। आज की प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में क्रिश सैनी प्रथम, ऋषित राजपूत द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कुमुद मिश्रा प्रथम,निहारिका अरोड़ा द्वितीय स्थान पर रहीं। बॉयस डबल्स में वंश शर्मा एवं प्रखर भागबोले प्रथम तथा मौ0 रेहान एवं प्रणव वशिष्ठ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में मौ0शाबान प्रथम,अंशुल मेहरा द्वितीय एवं वसु देव सैनी तृतीय स्थान पर रहे

अकादमिक सपोर्ट केंद्र पर बच्चों की हुई कैरियर कॉउंसलिंग

 हरिद्वार। लुमिनस कंपनी एवं हैप्पी हॉरिजोन्स ट्रस्ट के तत्वावधान में मेहवड़ कला में चल रहे अकादमिक सपोर्ट केंद्र पर बच्चों की कैरियर कॉउंसलिंग की गई। कक्षा 10 के बाद उन्हें क्या करना है उसको लेकर एक सेशन हुआ,जिसमे उन्हें विभिन्न जानकारी दी गयी की। भविष्य में वें क्या कर सकते है बच्चो को बताया गया कि अगर आप एक टीचर बनना चाहते है तो क्या करना पड़ेगा और एक इंजीनियर बनना है तो कैसे पढ़ाई करनी है और अगर डॉक्टर बनना है तो क्या करना होगा। बच्चों को सभी जानकारी दी गयी और सभी बच्चों ने इस जानकारी को भली भांति समझा और जाना। इस सत्र में हैप्पी हॉरिजोन्स ट्रस्ट के फाउंडर क्षितिज आनंद, प्रोजेक्ट हेड विनय कुमार,यशपाल सैनी रिटायर्ड टीचर रामप्रसाद,संदीप सैनी और लैप प्रोजेक्ट की सभी टीम मेंबर कुलदीप सैनी,संदीप सैनी,मनप्रीत सिंह,नीलम सैनी,कमलेश धीमान,अनीता सैनी, रश्मि उपस्थित रहे।

गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर कनखल में निकाली गई प्रभात फेरी,’

 गुरु नानक देव जी के विचार हर युग में प्रासंगिक -संत जगजीत सिंह शास्त्री महाराज’ ’हरिद्वार।’सिक्खों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर उपनगरी कनखल में आज प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी निर्मल संतपुरा कनखल से शुरू हुई और कनखल के मुख्य बाजार हनुमानगढ़ी,कनखल थाना,सर्राफा बाजार, चौक बाजार,सती घाट होती हुई सिक्खों के तीसरे गुरु अमर दास जी के गुरुद्वारा तीजी पातशाही तप स्थान में नतमस्तक होने के लिए पहुंची। गुरुद्वारे में नतमस्तक होने के बाद फिर से प्रभात फेरी कनखल के मुख्य बाजारों से वापस होती हुई निर्मल संतपुरा में समाप्त हुई। जहां पर आतिशबाजी की गई। प्रभात फेरी का नेतृत्व निर्मल संतपुरा आश्रम परमाध्यक्ष महंत जगजीत सिंह महाराज शास्त्री कर रहे थे। इस अवसर पर कनखल,हरिद्वार,ज्वालापुर की विभिन्न संगतों ने भाग लिया। साधु संत भी प्रभात फेरी में शामिल हुए। निर्मल संतपुरा आश्रम में संगतों को संबोधित करते हुए महंत जगजीत सिंह महाराज शास्त्री ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहब ने सभी संतों,गुरुओं,तपस्वियो की वाणी का सार है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समा