Skip to main content

Posts

Showing posts with the label sports

पहले लीग मैच में एचसीसी ने सैनी क्रिकेट एकेडमी को 32 रन से हराया

 एचसीसी के बल्लेबाज अंुशल सिंह और अर्जुन चौधरी ने बनाया शतक  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में जमालपुर कलां मैदान पर आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग में बुधवार को एचसीसी एवं सैनी क्रिकेट अकादमी रूड़की के बीच खेले गए पहले लीग मैच में एचसीसी ने 32 रन से जीत हासिल की। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथी रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के पदाधिकारियों ने बुके देकर विधायक आदेश चौहान का स्वागता। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर खिलाड़ियों स्वयं को शारीरिक व मानसिक रूप फिट रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवा खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिलता है। जिससे उनके खेल में सुधार होता है। एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह व शिक्षा विभाग के धर्मवीर सिंह का उत्तराखंड सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम में चयन होने पर विधायक आदेश चौहान व सीएओएच के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने उन्हें सम्मानित किया। एचसीस

हरिद्वार की रंजीता ने बढ़ाया हरिद्वार का गौरव, पावरलिफ्टिंग में मिला रजत

  हरिद्वार। बैंगलुरु कर्नाटक में 22 से 26 नवम्बर तक आयोजित हुई ओपन नेशनल बेंच प्रेस पावरलिफ्टिंग में उत्तराखंड की ओर महिला वर्ग के 57 किलो वर्ग में धर्मनगरी हरिद्वार की रंजीता ने एक रजत ओर एक कांस्य पदक जीत कर ना केवल हरिद्वार का नाम रोशन किया बल्कि उनकी यह उपलब्धि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। रंजीता आगामी जून अमेरिका में होने जा रही वर्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के पीठबाजार में रहने वाले स्व0 मुखराम की 4 बेटियों में से सबसे छोटी रंजीता भेल इंटरनेशनल क्लब में उत्तराखंड पुलिस में एसआई अमित कुमार से पावरलिफ्टिंग की कोचिंग लेती है, रंजीता ने बताया कि वे अपनी 4बहनों में से सबसे छोटी है,उनके पिता की मृत्यु 1996 में हो गई थी जब वे 11 साल की रही होंगी, पिता की मृत्यु के बाद माँ स्व स्यामा देवी ने कार्य करते हुए हम चारो बहनों को पढ़ाया, जिनका देहांत कोविड काल मे हो गया था। उनकी ही मेहनत थी जो 4 बहनो में से उनकी दो बहनो में से एक आंगनबाड़ी में ओर एक उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है ओर वे एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी प

खेल महाकुम्भ-2023 के अष्टम दिवस (बालक, बालिका) जूडो की प्रतियोगिताएं आयोजित

 हरिद्वार। जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के अष्टम दिवस में प्रतियोगिताओं का आयोजन स्पोटर््स स्टेडियम रोशनाबाद में किया गया है। जिसमे अण्डर 14,17 एवं 19 (बालक, बालिका) आयु वर्ग में जूडो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। अण्डर-14,बालक आयु वर्ग में आयोजित अण्डर 45कि0ग्रा0 में नितिन प्रथम,अनिकेत द्वितीय,लकी रावत तृतीय स्थान पर रहे। अण्डर 50कि0ग्रा0 प्रतियोगिता में मनीष कुमार प्रथम, हर्षवर्धन द्वितीय एवं अजिंक्य शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 55कि0ग्रा0 प्रतियोगिता में सुमित सिंह रावत प्रथम, रूद्रांश द्वितीय एवं दिपांश नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 17बालक वर्ग में भार वर्ग अण्डर-60 कि0ग्रा0 में आदर्श नेगी प्रथम,सचिन शर्मा द्वितीय,आनिम सिंह एवं नितिन तृतीय स्थान पर रहे। अण्डर-66 कि0ग्रा0 प्रतियोगिता में सागर बिष्ट प्रथम एवं अंकुर सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। अण्डर 19बालक वर्ग में भार वर्ग अण्डर-66 कि0ग्रा0 में मोन्टी प्रथम, आर्यन सिंह द्वितीय एवं हिमांशु गुर्जर, ऋतिक तृतीय स्थान पर रहे। भार वर्ग अण्डर-81 कि0ग्रा0 में मेघ रावत प्रथम एवं अरूण कुमार शाह द्वितीय स्थान पर रहे। अण्

खेलों से होता है युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकासःविकास तिवारी

  हरिद्वार। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा की खेलों से युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास होता है और आज के युवाओं में जिस प्रकार से बास्केटबॉल को लेकर उत्साह है निश्चित रूप से उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ी पूरे देश में राज्य का नाम रोशन करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जिस प्रकार खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं वह राज्य के खिलाड़ियों के भविष्य के लिए सुखद संकेत है आज 21वी उत्तराखंड अंडर-18 पुरुष एवं महिला वर्ग जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबाल चौंपियनशिप का शुभारंभ आज जवाहरलाल नेहरू यूथ हॉस्टल में किया गया। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के सचिव संजय चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की पुरुष वर्ग की कुल 11 एवं महिला वर्ग की कुल 9 टीमें में प्रतिभाग कर रही हैं यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी इसका समापन दिनांक 30नवंबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज खेले गए पुरुष वर्ग के माचो में पहला मैच नैनीताल और अल्मोड़ा के बीच खेला गया जिसमें नैनीताल ने 32-10 से जीत दर्ज की दूसरा मैच चमोली

खेल महाकुंभ के पांचवे दिन 17से19वर्ष के बालक बालिकाओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित

युवाओं को खेल के साथ साथ स्वस्थ्य बनाने का कार्य भी कर रही है धामी सरकार- गर्ग  हरिद्वार। स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में चल रहे जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ के पांचवे दिन 17 से 19वर्ष के बालकध्बालिका वर्ग में फुटबाल,बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया। आज की प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विशाल गर्ग ने किया। इस अवसर पर विशाल गर्ग ने कहा कि भाजपा की धामी सरकार में खेल महाकुंभ माध्यम से खेलो को वृहद स्तर पर बढ़ावा मिल रहा है। सरकार युवाओं के प्रति सजग है युवाओं को खेल के साथ साथ स्वस्थ्य बनाने का कार्य भी कर रही है। आज की प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में क्रिश सैनी प्रथम, ऋषित राजपूत द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कुमुद मिश्रा प्रथम,निहारिका अरोड़ा द्वितीय स्थान पर रहीं। बॉयस डबल्स में वंश शर्मा एवं प्रखर भागबोले प्रथम तथा मौ0 रेहान एवं प्रणव वशिष्ठ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में मौ0शाबान प्रथम,अंशुल मेहरा द्वितीय एवं वसु देव सैनी तृतीय स्थान पर रहे

उत्तराखंड अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में चुनी गयी हरिद्वार की रजनी

 हरिद्वार। हरिद्वार की एक और होनहार बिटिया राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का जौहर दिखाने जा रही है। रोशनाबाद निवासी गिरीश चन्द्र मिश्रा की बेटी रजनी मिश्रा अंडर-15 में राज्य महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनेगी। हरिद्वार की एक होनहार खिलाड़ी कनक उत्तराखंड अंडर-19 टीम की सदस्य है। छतीसगढ़ के रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय टूनामेंट के लिए रजनी मिश्रा का चयन हुआ है। ऑक्सफोर्ड नाइन टी नाइन क्रिकेट एकेडमी से प्रशिक्षित विलक्षण प्रतिभा की धनी रजनी हाल ही में देहरादून में हुई चयन प्रक्रिया में सफल होकर राज्य महिला क्रिकेट टीम अंडर-15 के लिए चुनी गई है। एकेडमी के कोच अनुराग जैन ने बताया कि रजनी की रग रग में क्रिकेट बसा है। क्रिकेट के प्रति रजनी का जुनून उसे एक दिन भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका देगा। उन्होंने बताया कि रजनी छोटे समय से ही अच्छा खेलती थी। उसकी प्रतिभा को एकेडमी के कुशल प्रशिक्षण ने निखार दिया है। अब वह राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड व हरिद्वार का नाम रोशन करेगी। कोच अनुराग जैन ने रजनी को बधाई देते हुए कहा कि कनक की तरह ही रजनी भी विलक्षण प्रतिभा की धनी है। वह आगे चलकर अपने शहर हरि

खंड स्तरीय प्रतियोगिता में बालक/बालिका वर्ग में बच्चों ने हासिल किए पदक

  हरिद्वार। शनिवार को राजेश पायलट खेल स्टेडियम खानपुर के मैदान में विकासखंड खानपुर की खंड स्तरीय प्रतियोगिता के तहत अंडर 17 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अध्यक्ष नगर पालिका लक्सर अमरीश गर्ग और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष चौधरी के द्वारा संयुक्तरूप से किया। प्रतियोगिता के दौरान बालक वर्ग में 100 मीटर में रिंकू चंद्रपुरी प्रथम आदित्य तुगलपुर द्वितीय आर्यन बालावाली तृतीय रहे 200 मीटर में रिंकू प्रथम आशु द्वितीय और वंश तृतीय रहे। 400 मीटर में प्रीत प्रथम, बिट्टू द्वितीय, अनित तृतीय रहे। 800 मीटर में प्रीत प्रथम, विनीत द्वितीय, कपिल तृतीय रहे। 1500मीटर में शेखर प्रथम, आदित्य द्वितीय, अनुज तृतीय रहे। लंबी कूद में विनीत प्रथम, सौरभ द्वितीय, आर्य तृतीय रहे। ऊंची कूद में नितिन प्रथम,मोहित द्वितीय, हिमांशु तृतीय रहे। गोला फेक में आदित्य प्रथम,शिवम द्वितीय,गौरव तृतीय रहे। चार गुना 100 मीटर रिले में खानपुर 1प्रथम,खानपुर 2द्वितीय और पोडोवाली तृतीय रहे। कबड्डी में पोडोवाली प्रथम,खानपुर द्वितीय और गोवर्धनपुर तृतीय रहे। खो-खो में पोडोवाली प्र

खिलाड़ियों के खेल पर टिका है, परिवार, समाज और देश का सम्मानः नितेश प्रकाश

’स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी   हरिद्वार। स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित खेल महाकुंभ के अंतर्गत विकासखंड बहादराबाद की खंड स्तरीय प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं पीएनबी शाखा आतमलपुर बौंगला बहादराबाद के शाखा प्रबंधक नितेश प्रकाश मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने सभी विजय प्रतिभागियों को नगद धनराशि, मेडल और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।इस मौके पर नितेश प्रकाश ने कहा कि खिलाड़ियों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। एक खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन पर परिवार, समाज और देश का मान सम्मान बढ़ता है। इसलिए खिलाड़ियों को जिम्मेदारी से अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा है। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम संयोजक पुनम मिश्रा ने बताया किबालक वर्ग,भाला फेंक प्रतियोगिता में दीपांशु प्रथम अभिषेक द्वितीय और गौरव कुमार

खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तहत बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

  हरिद्वार। खेल स्टेडियम रोशनाबाद में विकासखंड बहादराबाद में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तहत 14वर्षीय बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बहादराबाद ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बच्चों की एथलेटिक्स की प्रतियोगिता और वॉलीबॉल की प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 60 मीटर दौड़ में सागर लालढांग प्रथम, सचिन फिर ऊपर द्वितीय, रुद्रांश रावत सलेमपुर तृतीय रहे। 600 मीटर दौड़ में सचिन फेरूपुर प्रथम, दीपांशु लालढांग द्वितीय, विवेक नेगी सलेमपुर तृतीय रहे। लंबी कूद में दीपांशु सजनपुर पीली प्रथम, अंशुल शिवगढ़, द्वितीय विवेक नेगी नवोदय नगर तृतीय रहे। गोला फेंक में अजमल नवाज जशोदरपुर प्रथम, रुद्राक्ष सैनी शाहपुर द्वितीय, अभिषेक पीली पड़ाव तृतीय रहे। कबड्डी में पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद की टीम प्रथम मां सरस्वती स्कूल की टीम द्वितीय रही। वॉलीबॉल में स्पोर्ट्स सेंटर बहादराबाद की टीम प्रथम रावली में दूध की टीम द्वितीय रामस्वरूप सिटी स्कूल बहादराबाद की टीम तृतीय रही।इसी तरह बालिका वर्ग में 60 मीटर दौड़ में ज्ञानिता सलेमपुर प्रथम, अनुष्

हरिद्वार सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीता मैच

 हरिद्वार। किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी (के.एल.सी.ऐ) द्वारा आयोजित 40 ओवर के तीसरे किशोरी लाल तांगड़ी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के आज छठे दिन आर.एआर.पाल क्रिकेट एकेडमी देहरादून और हरिद्वज्ञर सुपर किंग्स के बीच मैचा खेला गया। आर.आर.पाल क्रिकेट एकेडमी देहरादून ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 30.3 ओवर में 92रन बना कर आज आउट हो गए। टीम की तरफ से नमन शर्मा ने 18 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। हरिद्वार सुपर किंग्स की तरफ से जागरित ने 3,विशाल सैनी, विदिाआन्श कुमार और शिखर पालीवाल ने 1-1 विकेट लिये। छोटे और आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिद्वार सुपर किंग्स ने 13.3 ओर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हरिद्वार सुपर किंग्स ने यह मैच 7विकेट से जीत लिया। टीम की की तरफ से दिव्यान्शु उनियाल ने अविजित 31रन और अभिषेक बड़थ्वाल ने 28रनों का योगदान दिया। आर.आर.पाल की तरफ से पियूष जैन,मनन नौटियाल और मौहम्मद आयान ने 1-1 विकेट प्राप्त की। आज के मैच की अम्पायरिंग मनजीत कुमार और स्वतंत्र कुमार द्वारा की गई। के.एल.सी.ऐ के सचिव रोशन लाल तांगड़ी द्वारा जागृरित को मैन ऑफ दा मैच, विदिआन्

दूसरे दिन भी जारी कबडड्ी प्रतियोगिता में भगत सदन ने स्वामी श्रद्वानंद सदन को हराया

  हरिद्वार। अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद द्वारा संस्थापति गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग हरिद्वार की विजयादशमी क्रीडा प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन प्रतियोगिता का प्रारम्भ जूनियर वर्ग की कबडडी प्रतियोगिता के मैच के साथ हुआ। मैच का प्रारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ॰विजेन्द्र शास्त्री,जितेन्द्र वर्मा,डॉ॰योगेश शास्त्री,अशोक कुमार आर्य,हुकमचन्द,अश्विनी कुमार ,अमर सिंह आदि गुरूजनों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। शनिवार को आयोजित योग प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम-सार्थक सैनी कक्षा-8,द्वितीय-शौर्य कक्षा-7 व तृतीय-अंश कक्षा-7 तथा योग प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में प्रथम-अभिनव कक्षा-11,द्वितीय- ध्रूव कक्षा-11 व तृतीय-मोक्ष कक्षा-10 रहे। कुर्सी दौड प्राथमिक वर्ग में प्रथम-देव पाल कक्षा-4,द्वितीय- समिर कक्षा-5 व तृतीय-वर्णित कक्षा-3 रहे। फल दौड प्राथमिक वर्ग में प्रथम-रूद्र प्रताप सिंह कक्षा-5,द्वितीय-वंश पुण्डीर कक्षा-5 व तृतीय-अविरल कक्षा-5 रहे। 100 मी॰ दौड प्राथमिक वर्ग में प्रथम-वंश पुण्डीर कक्षा-5,द्वितीय-कार्तिक चौधरी कक्षा-5 व तृतीय-प्रिंस सेहरावत कक्षा-5 रहे।100मी॰ दौड जूनियर वर्ग

एचआरडीए ने जीता आरका कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट

  हरिद्वार। आरका क्रिकेट अकादमी द्वारा हरिद्वार क्रिकेट क्लब मैदान पर आयोजित आरका गोल्ड कप कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम मैच एचआरडीए और हरिद्वार सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एचआरडीए की टीम ने 20 ओवर में 133रन बनाए। इसके जवाब में सुपर किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 130रन बना पायी। एचआरडीए की तरफ से अंशुल सिंह ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। हरिद्वार सुपर किंग्स की ओर से कन्हैया ने 3विकेट लिए। 4 ओवर में 11रन देकर 7 विकेट लेने वाले एचआरडीए के गेंदबाज विशाल सैनी मैन ऑफ द मैच चुने गए। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया और पुरूस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता हैं। वहीं टीम भावना व आपसी सद्भाव भी बढ़ता है। डा.विशाल गर्ग ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरिद्वार की कई क्रिकेट प्रतिभाएं राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। इस अवसर पर मिहिर दिवाकर,संजीव चौधरी,पुष्पेंद्र चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे। 

बागेश्वर, हरिद्वार, पौड़ी व देहरादून की टीमों ने जीते अपने मुकाबले

 हरिद्वार। नेहरू युवा केंद्र में आयोजित 7वीं उत्तराखंड सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान,समाजसेवी ललित नैय्यर और रवि बजाज ने संयुक्त रूप से किया। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया की पुरुष वर्ग में पहला मैच बागेश्वर व टिहरी के बीच खेला गया। जिसमें बागेश्वर ने टिहरी को 24-23 से जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला हरिद्वार और चमोली के बीच खेला गया। जिसमें हरिद्वार ने 50-21 से चमोली को मात दी। तीसरा मुकाबला पौड़ी व उत्तरकाशी के बीच खेला गया। जिसे पौड़ी ने 51-10 से जीता। चौथा मुकाबला महिला वर्ग में देहरादून और हरिद्वार के बीच में खेला गया जिसमें देहरादून ने हरिद्वार को 47-32 से हराकर जीत हासिल की। संजय चौहान ने बताया कि तीन दिवसीय टूर्नामेंट में पूरे प्रदेश से पुरूष और महिला वर्ग में 23 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान ने कहा कि खेलों से युवा पीढ़ी का शारीरिक और मानसिक विकास तो होता ही है। साथ ही उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। जिससे उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उन्हें

सीके नायडू अंडर-23 टीम के लिए ट्रायल 2 अक्टूबर को

 हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के निर्देशानुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में रजिस्ट्रेशन करा चुके जिला हरिद्वार के विभिन्न ब्लॉक के खिलाड़ियों का सीके नायडू अंडर-23 टीम के लिए ट्रायल 2 अक्टूबर को प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के मैदान पर किया जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि दो अक्टूबर को ट्रायल में शामिल होने के लिए खिलाड़ी निर्धारित वेशभूषा में सवेरे आठ बजे मैदान पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ी देहरादून में आयोजित होने वाले ओपन ट्रायल में भाग लेंगे। 

संजय चतुर्वेदी बने उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन

 हरिद्वार। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की वार्षिक सालाना बैठक डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग श्यामपुर कांगड़ी में संपन्न हुई।बैठक में गत वर्ष प्रदेश भर में हुए सभी टूर्नामेंट्स की समीक्षा की गई,वही आगामी वर्ष में होने वाले सभी आयोजनों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर प्रदेश भर से आए पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष गढ़वाल के पूर्व कमिश्नर सुशील कुमार ने कहा की बास्केटबॉल को प्रदेश भर में बढ़ावा देने के लिए हर जिले में आयोजन किए जाने चाहिए। विशेष कर पर्वतीय जिलों में भी इस प्रकार के आयोजन प्रति माह होने चाहिएउन्होंने बताया कि आगामी फरवरी माह में हरिद्वार में ऑल इंडिया बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट पुरुष एवं महिला वर्ग का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जो की बहुत भव्य और दिव्य होगा। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल ने कहा कि आगामी 6 से 8 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय 7वी उत्तराखंड सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चौंपियनशिप का आयोजन हरिद्वार में किया जा रहा है। जिसमें पूरे राज्य से 12पुरुष वर्ग की और 12महिला वर्ग की टीम प्रतिभाग करेंगे। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के न

तीर्थनगरी की बेटी कनक बनी उत्तराखंड महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान

  हरिद्वार। हरिद्वार की बेटी कनक टूपरनियां खेलों की दुनिया मे हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन करेगी। रावली महदूर की कनक टूपरनियां उत्तराखंड महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगी। कनक की इस उपलब्धि पर कनक के माता पिता, कोच व शहर के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। कनक के कोच अनुराग जैन ने बताया कि बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा की धनी कनक का प्रारंभिक प्रशिक्षण नवोदय नगर स्थित ऑक्सफोर्ड कालेज एकेडमी में हुआ। कनक शुरू से ही क्रिकेट को समर्पित रही है। जोश,जज्बा,तकनीक व लग्नशीलता के चलते कनक ने सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ी है। कनक की सफलता दूसरी लड़कियों के लिए प्रेरणा है कि कम संसाधन के बावजूद मेहनत,परिश्रम से मंजिल को कैसे पाया जा सकता है। उन्होंने कहा किएकेडमी के साथ पूरा क्षेत्र,शहर, जिला कनक पर गर्व महसूस कर रहा है। अनुराग ने कनक की सफलता का श्रैय उनके माता-पिता को देते हुए बताया की कनक के पिता ने विपरीत परिस्थितियो में भी कनक को खेलने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया है। कोच अनुराग ने कनक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।

निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्पर्श गौतम ने रचा इतिहास ,

4 स्वर्ण एक रजत पदक के साथ नेशनल चैम्पियनशिप के लिए चयनित   हरिद्वार। खेल इंडिया शूंटिंग ट्रेंनिंग एकेडमी हरिद्वार के निशानेबाज स्पर्श गौतम ने 10 मीटर एयर राइफल एन आर की अलग-अलग स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा चार स्वर्ण पदक तथा एक रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और इसी प्रदर्शन के आधार पर स्पर्श गौतम का प्री नेशनल चैंम्पियनशिप के लिए चयन किया गया है।  गौरतलब है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित 21वीं उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंम्पियनशिप में निशानेबाजों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर आयोजित अलग-अलग स्पर्धाओं में कुल 42 मेडल जीतकर हरिद्वार जनपद का नाम रोशन किया। इस कड़ी में खेल इंडिया शूंटिंग ट्रेंनिंग एकेडमी हरिद्वार के निशानेबाज स्पर्श गौतम ने 10 मीटर एयर राइफल एन आर की अलग-अलग स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा चार स्वर्ण पदक तथा एक रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और इसी प्रदर्शन के आधार पर स्पर्श गौतम का प्री नेशनल चैम्पियनशिप के लिए चयन किया गया है। इसी श्रंखला में 10 मीटर एयर राइफल की टी

वर्ल्ड विमेंस पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाली संगीता को किया सम्मानित

  हरिद्वार। हाल ही में रुस के पिटर्सबर्ग मे संपन्न हुई वर्ल्ड विमेंस पॉवर लिफ्ंिटग चौम्पियनशिप मे तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली शिवालिक नगर की टिहरी विस्थपित कॉलोनी निवासी संगीता राणा को राष्ट्रीय व्यापार मंडल की और से स्मृति चिन्ह देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि प्रतिभाओ का सम्मान किया जाना चाहिए। संगीता राणा ने रशिया में पूरी दुनिया के खिलाड़ियों के बीच भारत का परचम लहराते हुए तीन स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व देश का मान बढ़ाया है। चौधरी ने कहा कि एक महिला जब घर संभालने के साथ साथ किसी भी फील्ड मे प्रदेश व देश का नाम रोशन करती है तो उसका महत्व दोगुना हो जाता है। संगीता राणा की सफलता से यह एक बार फिर साबित हो गया है कि खेल, राजनीति, व्यापार या नौकरी महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। संगीता राणा ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान से हौसला बढ़ता है और आगे बढ़ कर जीतने के लिए प्रेरणा मिलती है। परिवार की जिम्मेदारियां संभालने के साथ खेलना और आसान नहीं होता है। लेकिन समाज के प्यार और सम्मान से और अच्छा करने की हिम्मत आती है। उन्हों

जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने जीती जिला अंडर-19 लीग

  हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वधान में आयोजित की जा रही जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का फाइनल मैच जिमखाना क्रिकेट एकेडमी हरिद्वार व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रुड़की के बीच प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 214 रन बनाए। जिमखाना की तरफ से मान राणा 48,गौरव यादव 33,हिमांशु भारद्वाज 31 व नमन ने 28 रन का योगदान दिया। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की की तरफ से आर्यन सैनी व साहिल खान ने दो-दो विकेट लिए। 215रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की टीम संघर्ष करते हुए 34.4 ओवर में 154 रन ही बना सकी। जिमखाना ने 60 रन से मैच जीत लिया। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की की तरफ से अनंत सिंह ने 34, मंथन व श्रीजन राय ने 31-31रन बनाए। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गौरव यादव ने 5,हिमांशु भंडारी,वंश राठौर व हिमांशु भारद्वाज ने एक-एक विकेट लिया। मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मैन ऑफ द मैच व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज गौरव या

अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व लक्सर क्रिकेट एकेडमी पहुंची सेमिफाइनल में

  हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के 15वे दिन जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व हरिद्वार क्रिकेट क्लब के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिद्वार क्रिकेट क्लब की टीम ने 33.4 औवर 138 रन बनाए। हरिद्वार क्रिकेट क्लब टीम की तरफ से अर्जुन चौधरी 35, हर्षित कश्यप 30 व तुषार सैनी ने 20 रन का योगदान दिया। जीत के लिए 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने 38.2 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बनाकर 2 विकेट से मैच जीत लिया। जिमखाना की तरफ से हिमांशु भारद्वाज ने 56 रन, प्रभाकर साहनी ने 25 रन का योगदान दिया। हरिद्वार क्रिकेट क्लब की तरफ से तुषार सैनी ने 3 व शौर्य चौहान ने 2 विकेट लिए। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच वीजी स्पोर्ट्स रुड़की व लक्सर क्रिकेट एकेडमी के मध्य प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्ट्स रुड़की की टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 215 रन बनाए। जिसमें दक्ष अरोड़ा ने 89 रन व चिराग सैनी ने 54 रन का य