हरिद्वार। बैंगलुरु कर्नाटक में 22 से 26 नवम्बर तक आयोजित हुई ओपन नेशनल बेंच प्रेस पावरलिफ्टिंग में उत्तराखंड की ओर महिला वर्ग के 57 किलो वर्ग में धर्मनगरी हरिद्वार की रंजीता ने एक रजत ओर एक कांस्य पदक जीत कर ना केवल हरिद्वार का नाम रोशन किया बल्कि उनकी यह उपलब्धि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। रंजीता आगामी जून अमेरिका में होने जा रही वर्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के पीठबाजार में रहने वाले स्व0 मुखराम की 4 बेटियों में से सबसे छोटी रंजीता भेल इंटरनेशनल क्लब में उत्तराखंड पुलिस में एसआई अमित कुमार से पावरलिफ्टिंग की कोचिंग लेती है, रंजीता ने बताया कि वे अपनी 4बहनों में से सबसे छोटी है,उनके पिता की मृत्यु 1996 में हो गई थी जब वे 11 साल की रही होंगी, पिता की मृत्यु के बाद माँ स्व स्यामा देवी ने कार्य करते हुए हम चारो बहनों को पढ़ाया, जिनका देहांत कोविड काल मे हो गया था। उनकी ही मेहनत थी जो 4 बहनो में से उनकी दो बहनो में से एक आंगनबाड़ी में ओर एक उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है ओर वे एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी पहचान बना रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्होंने पावरलिफ्टिंग को मात्र एक शौक के तौर पर लिया,लेकिन उनकी मेहनत देख कर उनके कोच एसआई अमित कुमार ने उन्हें पावरलिफ्टिंग को कैरियर के तौर पर लेने की सलाह दी, जिसके बाद वे अपने कोच के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रही है,उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे अमेरिका में भी पदक जीत कर अपने देश और उत्तराखंड के साथ साथ हरिद्वार का नाम भी रोशन करेंगी।
Comments
Post a Comment