Skip to main content

Posts

मेयर ने दिए दीपावली से पूर्व शहर की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश

हरिद्वार। दीपावली से पूर्व शहर की सफाई और पथप्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। मेयर अनिता शर्मा ने निगम अधिकारियों को व्यवस्था के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं लापारवाही को लेकर चेताया भी है। सोमवार को मेयर ने त्योहार के सीजन के मद्देनजर अनिता शर्मा ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी और पथप्रकाश प्रभारी को दिशानिर्देश जारी किए। मेयर ने कहा कि सड़कों और नाली से निकाले गए कूड़े को समय पर उठाने के लिए कहा है। मेयर कहा है कि बाजारों में सुबह भीड़ होने के चलते रात को कूड़ा उठवाया जाए। वहीं सभी वार्डों में फांगिंग और चूने के छिड़काव के निर्देश भी दिए हैं। मेयर ने पथ प्रकाश प्रभारी को युद्धस्तर पर खराब लाइटों को बदलने और नई लाइटें लगवाने के लिए भी कहा है। मेयर ने अधिकारयों को निर्देशों के अनुपालन मे लापरवाही न बरतने पर कार्रवाई के लिए भी चेताया है।

दो युवकों पर मीटर रीडर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का आरोप,पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर के गांव सराय में दो युवकों ने मीटर रीडर का दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उनका कहना था कि मीटर रीडर हर बार ज्यादा रीडिंग भरता है, जिस के चलते लगातार उनका बिजली का बिल ज्यादा आता है। मीटर रीडर की पिटाई की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में उसके साथी ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसके बाद पुलिस गांव पहुंची तो आरोपित भाग निकले। पुलिस के अनुसार ऊर्जा निगम में संविदा पर काम करने वाला मीटर रीडर रोबिन गांव सराय में मीटर की रीडिंग लेने गया था। रोबिन एक ग्रामीण के घर के बाहर लगे मीटर की रीडिंग ले रहा था, उसी समय वहां दो युवक पहुंचे और गलत तरीके से रीडिंग लेने का आरोप लगाने लगे। उनका कहना था कि गलत रीडिंग के कारण ज्यादा बिल आता है। मीटर रीडर का कहना था कि ज्यादा बिल की शिकायत ऊर्जा निगम के कार्यालय पहुंचकर की जा सकती है। मीटर रीडर के इतना कहते ही दोनों युवक भड़क गए और मीटर रीडर रोबिन के साथ गाली-गलौज करने लगे, जिसके बाद उसने दोनों युवकों का विरोध किया। आरोप है कि युवक उसकी पिटाई करने लगे, उन्होंने रोबिन को लात-घूसों से बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया

जिलाधिकारी ने रूड़की नगर निगम चुनाव की तैयारियों को परखा

हरिद्वार।  जिलाधिकारी दीपेन्द्र चैधरी ने नगर निकाय चुनाव अधिसूचना जारी होने से पूर्व रूड़की नगर निकाय निवार्चन सम्पन्न कराने के लिए कार्मिकों की उपलब्धता, मत पत्रो के विक्रय, पर्चा दाखिल, वापसी, मतदान तथा मतगणना सम्बंधी व्यवस्थाओं के सम्बंध में नोडल तथा प्रभारी अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में ली। उन्होंनें कार्मिक व्यवस्था, निर्वाचन सामग्री, परिवहन व्यवस्था, मतपत्र मुद्रण, प्रशिक्षण, मतगणना, स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, मीडिया समन्वय, मतदेय स्थल निर्माण, जलपान, व्यय लेखा, आचार संहिता उलंघ्घन, रूट चार्ट आदि व्ययवस्थाओं के लिए प्रशासन के नामित नोडल अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारियों से अपने स्तर से सभी ससमय तैयारियां पूर्ण कर लिये जाने हेतु निर्देशित किया। निकाय चुनाव सुचारू रूप से सम्मपन्न कराने के लिए कार्मिक व्यवस्था, सैक्टर जोनल, मजिस्टेªेट, की तैनाती हेतु मुख्य विकास अधिकारी  विनीत तोमर, परिवहन, मतगणना, स्ट्रांग रूम व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्र, कार्मिकों को प्रशिक्षण हेतु मुख्य शिक्षाधिकारी रमेशचंद्र तिवारी को निर्देशित किया। डीएम दीपेद्र

पर्व ही हमारी पौराणिक संस्कृति को दर्शाने का माध्यम- मदन कौशिक

हरिद्वार। मध्य हरिद्वार भाजपा मण्डल द्वारा शनिवार को प्राचीन अवधूत मण्डल में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आज कांग्रेस राम मंदिर का विरोध कर रही है। ऐसे विरोध करने वालों को सार्वजनिक मंच पर न चढ़ने दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले राम सेतू का विरोध किया, फिर अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया। आज देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो 24 घंटे देश की सेवा करता है। इसलिए मोदी की सत्ता का लोहा विदेशी भी मान रहे हैं। कौशिक ने कहा कि भाजपा हमेशा से सभी वर्गों के साथ त्योहार मनाती आ रही है। धर्मशहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वारवासियों को दीपावली मिलन समारोह की बधाई देते हुए कहा कि दीपावली सुख-समृद्धि का पर्व है। पर्व ही हमारी पौराणिक संस्कृति को दर्शाने का माध्यम है। उन्हांेने कहा कि त्यौहार भारतीय संस्कृति की धरोहर है। मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा ही धर्मनगरी का समग्र विकास कर सकती है। सभी वर्गों को एक साथ लेकर विकास करने की यह सोच अवश्य ही सफलताओं के नये आयाम रचती है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अन्नू कक्कड़ ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने क

त्यौहारों को लेकर एसएसपी ने दिए अधिनस्थों को जरूरी निर्देश

हरिद्वार। अगामी त्यौहारों के मददेनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिनस्थों को जरूरी हिदायतें देते हुए चैकस और सजग रहने को कहा है। दीपावली के त्योहार को लेकर एसएसपी ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी कोतवाली और थाने के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़क पर लगने वाले बाजारों को पहले ही चिह्नित कर नोटिस दिए जाएं, ताकि अतिक्रमण के कारण आवागमन अवरुद्ध न हो। एसएसपी ने बिना लाइसेंस बाजारों में दुकान न लगाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि लाइसेंस की शर्तों के अनुसार ही दुकानें लगाई जाएं। अग्निशमन की दृष्टि से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए। संकरेध्भीड़भाड़ वाले बाजारों में आतिशबाजी की दुकान न लगाने दी जाए।  एसएसपी ने कहा कि त्योहार के अवसर पर महिलाओं का बाजार में आवागमन बढ़ जाता है जिस कारण महिलाओं के साथ छेड़छाड़, चेन स्नैचिंग की घटनायें घटित होने की आशंका बनी रहती है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अपने-2 क्षेत्र में प्रभावी पुलिस व्यवस्था, गस्त एवं पिकेट की व्यवस्था बाजारों और मार्गों पर सुनिश्चित की जाए।

सिविल सोसायटी का शराब कारखाना की अनुमति के विरोध में 48वें दिन भी धरना जारी

हरिद्वार। देवभूमि सिविल सोसायटी का पर्वतीय क्षेत्रों में शराब कारखाने लगाये जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन 48वें दिन भी जारी रहा। धरने को समर्थन देने पहुंचे राजा गौतम ने कहा कि सरकार को जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिए। प्रदेश में शराब कारखाने लगायी जाने की घोषणा सरासर गलत है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराये जाये। हिमालय क्षेत्र में शराब कारखाने लगेंगे तो गंगा की पवित्रता को भी खतरा उत्पन्न होगा। अभिमन्यु व अनिल भारद्वाज ने प्रदेश सरकार की दूषित मानसिकता पर भड़कते हुए कहा कि शराब कारखाने लगाये जाने की नीति जनहित में नहीं है। हिमालय में शराब कारखाने लगेंगे तो गंगा दूषित होगी। पर्वतीय क्षेत्रों को पर्यावरण भी प्रभावित होगा। पंडित अधीर कौशिक व जेपी बड़ोनी ने कहा कि जल, जंगल, जमीन बचाने की मुहिम होनी चाहिए। हिमालय प्रदूषित होगा मानव जीवन पर भी संकट उत्पन्न हो जायेगा। उन्हांेने कहा कि शराब कारखाने लगाये जाने की घोषणा सरासर गलत है। इस निर्णय को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। अच्छे रोजगार युवाओं को उपलब्ध कराये जाये। धरने में मुख्य रूप से अभिमन्यु, विवेक कुमार, अनिल भारद्वाज, अरविन्द पाण्ड

यूपी में हिन्दूवादी नेता के हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

हरिद्वार। श्री ब्राह्मण सभा हरिद्वार के कार्यकत्र्ताआंे ने हिन्दू समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख कमलेश तिवारी की दिन-दहाड़े हत्या किये जाने के पर उ.प्र. सरकार के खिलाफ देवपुरा चैक पर एकत्र होकर पुतला दहन किया। कार्यकत्र्ताओं ने पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच की मांग की। अध्यक्ष पं. अधीर कौशिक ने कहा कि हिन्दूवादी नेताओं को निशाना बनाकर षड़यंत्र के तहत हत्या की जा रही है जो कि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में कानून राज की बात करते हैं लेकिन हिन्दूवादी नेताओं को दिन-दहाड़े मौत के घाट उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। दोषियों को कड़ी से कड़ी मिलनी चाहिए। पं. अधीर कौशिक ने कहा कि हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की सुरक्षा हटाना का फरमान क्यों दिया गया। जबकि हिन्दूवादी नेता द्वारा पूर्व में भी सरकार को हत्या की आशंका किये जाने की बात कह दी गयी थी उसके बाद भी पुलिस सुरक्षा क्यों हटायी गयी। योगेन्द्रनाथ योगी व रोहित शर्मा ने कहा कि राष्ट्र प्रमुख कमेलश तिवारी की हत्या षड़यंत्र के तहत की गयी