Skip to main content

Posts

श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज का सेवा अभियान के लिए अभिनन्दन

हरिद्वार। नवरंग गणपति परिवार कनखल द्वारा श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्रपुरी महाराज का वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लगातार जनसेवा करने पर माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया । इस मौके पर नवरंग गणपति परिवार के संरक्षक व कनखल भाजपा मंडलाध्यक्ष मंयक गुप्ता ने कहा कि श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉक डाउन में समाज के प्रति जो जिम्मेदारी निभाई है, यह ऋण समाज कभी नही उतार सकता। अध्यक्ष सावन लखेरा ने कहा कि हरिद्वार में एक से बढ़कर एक धार्मिक संस्थाए ,मठ मंदिर है। सभी ने अपने स्तर से इस आपदा में जरूरमन्दों को अपना सहयोग दिया है। जिस प्रकार मां मंशा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने आपदा को एक चुनौती मानते हुए बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका निभाई है। वह सहरानीय है। श्री महंत रविन्द्रपुरी महाराज ने रामकृष्ण मिशन को सहयोग कर हरिद्वार की जनता को मेडिकल के क्षेत्र में भी राहत दी है। जिस के लिए हरिद्वार वासी श्रीमहंत रविन्दुपुरी महाराज का जितना भी अभिन्नदन करे वह कम होगा। इस अवसर पर कार्यकारी सदस्य के रूप में विवेक मनराल, दीपक ठाकुर भी

जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा-सतपाल ब्रह्मचारी

हरिद्वार। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लाॅकडाउन शुरू होने के साथ ही राधा कृष्ण धाम बना जरूरतमंदों का सहारा बना हुआ है। लाॅकडाउन के कारणजरूरतमंदो तथा असहायो ंके समझ आ रही परेशानियों को हल करने के लिए पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी जरूरतमंदों को भोजन व खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं। सोमवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष द्वारा बैरागी कैंप क्षेत्र के जरूरतमंदों के लिए आटे के पैकेट भेजे गए। बंद के कारण गरीब, मजदूर, बेसहारों का सहारा बना हुआ है। अब जबकि धर्मनगरी में अधिकांश भोजन व खाद्य सामग्री वितरित कर रही संस्थाएं वितरण पर विराम लगा चुकी हैं। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि समान रूप से सभी जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यात्री बाहुल्य क्षेत्र की जनता के लिए राधा कृष्ण धाम में रसोई संचालित है। रोजमर्रा भोजन नाश्ता जरूरतमंदों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने राज्यों की ओर से लौटने वाले प्रवासियों को भी मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है। विभिन्न ट्रस्टों के माध्यम से यह सेवा निरंतर जारी रहेगी। किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जाएग

शहर से देहात तकसादगी से मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार

हरिद्वार। कोरोना वायरस कें संक्रमण का असर त्यौहारों पर भी पड़ा। सोमवार को मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्यौहार ईद उल फितर कोरोना वायरस के चलते बेहद सादगी से मनाया गया। ईदगाह में होने वाली ईद की नमाज भी इमाम के सानिध्य में ईदगाह कमेटी के चार पदाधिकारियों ने नमाज अता करने की रस्म पूरी की। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जारी सरकारी दिशा निर्देशों व लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा नहीं की गयी। मस्जिदों में भी पांच लोगों द्वारा ही नमाज अदा की गयी। लोगों ने घरों में ही नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। प्रशासन व राजनैतिक दलों तथा सामाजिक संगठनों की ओर से ईद की बधाई देने के लिए ईदगाह पर लगाए जाने वाले शिविर भी नहीं लगाए गए। ईदगाह पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ अभय सिंह, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव अपनी टीम के साथ तैनात रहे। तीनों पुलिस अधिकारियों ने ईदगाह में नमाज अदा करने आए ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों को ईद की बधाई दी। कोरोना वायरस के चलते उपजे हालातों में मुस्लिम समुदाय द्वारा प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने वाला ईद उल फितर क

विभिन्न आॅटो,रिक्शा यूनियनों को किया राशन वितरण

हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि के रूप में मुकेश कौशिक एवं विभिन्न यूनियनों के संरक्षक सुभाष चंद ने भारत सेवाश्रम संघ देवपुरा में विभिन्न यूनियनों को राशन वितरण किया। इस दौरानं रिक्शा यूनियन रेलवे स्टेशन, रिक्शा यूनियन रोडवेज, ऑटो रिक्शा यूनियन, रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज टैक्सी यूनियन, रेलवे स्टेशन टैक्सी यूनियन, रोडवेज एवं टाटा सुमो यूनियन रोडवेज के ड्राइवरों को राशन सामग्री प्रदान की गई। इस कार्य में स्वामी शरद पुरी महाराज ने भी अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर मुकेश कौशिक ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। विश्व महामारी कोरोना के कारण उत्पन्न लाॅकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण करना पुण्य कार्य है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल महामंत्री युवा नेता रवि जैसल भाजपा नेता, राजू मनोचा अध्यक्ष रिक्शा यूनियन एवं देवभूमि टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी पूर्व अध्यक्ष सुनील मनोचा एवं महेश कुकरेती तथा मजदूरों के नेता और ऑटो रिक्शा यूनियन रेलवे स्टेशन के महामंत्री राजकुमार प्रिंस पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक कुमार एवं टैक्सी यूनियन के प्रधान नाथीराम सैनी और अन्

एक किलों स्मैक के साथ दो गिरफ्तार,देहरादून ले जायी जा रही थी

हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने चंडीघाट चैकी पर चेकिग के दौरान एक किलो चार ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। श्यामपुर पुलिस और एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि नजीबाबाद की ओर से दो व्यक्ति स्कूटी ओर बुलेट में सवार होकर मादक पदार्थ की सप्लाई करने जा रहे हैं। इसके बाद एसटीएफ और पुलिस ने चंडी घाट चैकी पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिग अभियान को तेज कर दिया। नजीबाबाद की ओर से आ रही एक स्कूटी ओर बुलेट को रोक उसकी तलाशी ली तो उसमें एक किलो चार ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि यह स्मैक देहरादून और हरिद्वार में बेचने के लिए बरेली से लाई जा रही थी। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम राहुल कुमार निवासी नगीना बिजनौर और बेगराज सिंह निवासी अंबेडकर नगर ज्वालापुर हरिद्वार बताया। एसटीएफ की ओर से दावा किया गया है कि यह उत्तराखंड में स्मैक तस्करी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस मौके पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ श्यामपुर विजेंद्र डोभाल, एसओ श्यामपुर दीपक कठैत, चंडीघाट

नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेल के मामले मंे पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्रान्गर्त गांव की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती मूलरूप से जनपद बिजनौर की रहने वाली है और सिडकुल क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। पीड़िता की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने एक कंपनी के ठेकेदार समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत थी। इस दौरा वह एक फार्मा कंपनी में अच्छी नोकरी की तलाश कर रही थी। आरोप है कि फार्मा कंपनी के बाहर उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। उसने खुद को फार्मा कंपनी का कॉन्ट्रेक्टर बताया और उसी दौरान मोबाइल नम्बर ले लिया। इसी बीच कॉन्ट्रेक्टर ने युवती का पहली कंपनी से काम छुड़ा दिया और अपना बिजनेस पार्टनर बनाने का लालच देकर युवती से कुछ नगदी भी ले ली। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कॉन्ट्रेक्टर अहबाब अली उसे शादी का झांसा देकर देहरादून और ऋषिकेश ले गया। जहां अलग-अलग होटलों में नशीला पदार्थ खिलाकर बेसुध हालात में उससे शारीरिक संबंध बनाकर अश्लील वीडियों और फोटो भी ले ली। बताया कि कुछ दिन बाद जब युवक पर शादी करने का दबाव डाला तो वह लॉकडाउन

युवती की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर बाथरूम में छिपाया

पुलिस को मृत युवती के साथ रहने वाले युवक की तलाश हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्रान्गर्त एक फैक्ट्री में कार्य करने वाली युवती की हत्या कर शव को बोरे में रखकर आरोपी फरार हो गया। सिडकुल स्थ्ति शिव विहार कॉलोनी में हुई घटना में खास बात यह है कि युवती का शव बाथरूम में मिला है। हाथ और पैर को बांधकर युवती को एक बोरे और सूटकेस में छिपाया गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस केआला    अधिकारी पहचे,मामले के बारे में पूछताछ की। सिडकुल पुलिस के अनुसार हत्या का शक युवती के प्रेमी दोस्त परं जताया जा रहा है। घटना के बाद से ही प्रेमी युवक के अलावा एक और अन्य युवती फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। सिडकुल पुलिस के अनुसार मूल रूप से शिवाजीनगर ग्वालियर मध्यप्रदेश की रहने वाली 23 वर्षीय युवती सोमन पुत्री राकेश बीते मार्च माह में सिडकुल की कंपनी में काम करने हरिद्वार सिडकुल आई थी। युवती अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में किराये के कमरे में रहती थी। बीते रविवार की रात को युवती का शव कमरे के बाथरूम में मिला। घटना का पता तब चला जब एक दुकानदार युवती से पैसे लेने उसके घर पहुंचा। दुर्गंध आने पर कमरे का ताल