Skip to main content

Posts

गढ़वाल मण्डलायुक्त ने की आन्तरिक मार्गो की निर्माण की समीक्षा,दिए निर्देश

  हरिद्वार। गढ़वाल मण्डलायुक्त रविनाथ रमन, आयुक्त ने को अटल बिहारी वाजपेयी अतिथि गृह हरिद्वार में आन्तरिक मार्गों के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान रविनाथ रमन, मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण एवं ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा के अधिकारियों से विभिन्न आन्तरिक सड़कों के सम्बन्ध में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि कुल नौ आन्तरिक सड़कों में से आठ सड़कों का निर्माण कर दिया है तथा एक सड़क आज बनकर तैयार हो जायेगी। मण्डलायुक्त ने श्रवणनाथ नगर में जस्साराम रोड, निकट मनसा देवी ट्रस्ट के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि सड़क का डामरीकरण कर दिया गया है। बैठक में लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा के अधिकारियों ने बताया कि कई जगह हमने सड़क तैयार कर दी थी, लेकिन गेल ने गैस पाइप लाइन डालने के लिये निर्मित सड़क की खुदाई कर दी तथा जहां पर गेल ने पैच का काम किया भी है, वह गुणवत्तापरक नहीं है। इस पर मण्डलायुक्त ने तुरन्त गेल के अधिकारियों से फोन पर बात की तथा कहा कि बिना अनुमति के महाकुम्भ क्षेत्र में आप खुदाई नहीं करेंगे। उन्होंने गेल के अधिकारियों से कहा कि

उघमियों की सभी समस्याओ का जल्दी ही उचित समाधान किया जाएगा-गणेश जोशी

 औद्योगिक विकास मंत्री ने की उद्यमियों के साथ बैठक  हरिद्वार। उत्तराखंड के औद्योगिक विकास एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जनपद के उद्योग प्रतिनिधियों के साथ सिडकुल स्थित एक होटल में बीती रात बैठक ली। बैठक का आयोजन मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड व् जिले की समस्त उद्योग संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उघमियों की सभी समस्याओ का जल्दी ही उचित समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों को पहाड़ तक कैसे पहुंचाया जाए और इस बारे में जो भी उद्यमी पहाड़ों में औद्योगिक विकास के लिए पहल करेंगे, उन्हें राज्य सरकार पूरा सहयोग देते हुए उन्हें सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि  फिलहाल 4 जिलों तक औद्योगिक विकास सीमित होकर रह गया है। औद्योगिक विकास की लहर उत्तराखंड के दूरदराज के पहाड़ों में आनी चाहिए। उत्तराखंड वासियों ने जिस उद्देश्यय से उत्तराखंड राज्य प्राप्ति के लिए आंदोलन किया था और कुर्बानियां दी थी उनका सपना अभी अधूरा है जिसे पूरा करना है। जिसमें उद्योगपति अहम भूमिका निभा सकते हैं, ताकि पहाड़ों मे लोगों को रोजगार मिल सके

महंत रामगिरी महाराज बने श्रीपंच दशनाम आह्वान अखाड़े के महामण्डलेश्वर

  हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि संत परंपरा सनातन संस्कृति की वाहक है। जो भारत को पूरे विश्व में महान बनाती है। महापुरूषों ने सदैव समाज को नयी दिशा प्रदान की है। भूपतवाला स्थित श्रीपंच दशनाम आह्वान अखाड़े में महंत रामगिरी महाराज के पट्टाभिषेक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि संतों के सानिध्य में ही व्यक्ति के उत्तम चरित्र का निर्माण होता है। आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने कहा कि अखाड़ों की गौरवशाली परंपरा के चलते पूरे विश्व में भारत का विशिष्ट स्थान है। संत महापुरूषों का तप बल विश्व विख्यात होने की वजह से विदेशी श्रद्धालु भक्त भी सनातन संस्कृति को अपना रहे हैं। महंत रामगिरी महाराज एक विद्वान संत हैं। कुंभ मेले के दौरान म.म.पद पर अभिषिक्त होना उनके लिए गौरव की बात है। सभापति श्रीमहंत पूनम गिरी एवं संरक्षक श्रीमहंत नीलकंठ गिरी महाराज ने कहा कि अखाड़ा परंपरा के अनुसार योग्य संत को ही महामण्डलेश्वर के पद पर नियुक्त किया जाता है। विद्वान महापुरूष महंत रामगिरी महार

कुम्भ मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठपप,मुख्य सचिव करे स्थलीय निरीक्षण-श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी

 हरिद्वार। कुंभ मेले को लेकर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने स्वागत करते हुए  कहा है कि सभी संत महापुरूष सरकार की गाइड लाईन का पालन करने को तैयार हैं। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा है कि कुंभ मेला महाशिवरात्रि से प्रारम्भ हो गया है। लेकिन सरकार की क्या मजबूरी है, वह जाने। उन्होने कहा कि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु सरकार की गाइड लाईन का पालन करें। मास्क लगाएं और उचित दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए मेला दिव्य और भव्य होगा। वह स्वयं जाकर सभी तेरह अखाड़ों का निरीक्षण कर चुके हैं। लेकिन किसी भी अखाड़े में सफाई की व्यवस्था नहीं है। शौचालय को मात्र शोपीस बनाकर रख दिया गया है। 250 लीटर की पानी की टंकी को भीड़ में कितने लोग इस्तेमाल करेंगे। इसकी जगह एक हजार लीटर की टंकी रखी जाए। साथ ही शौचालयों को सही रूप से व्यवस्थित किया जाए। ताकि भीड़ के समय उनका सही उपयोग हो सके। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि सारे शहर

आमजन के भरोसे को कायम रखना पत्रकारों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी-प्रो0 चैहान

  हरिद्वार,। अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठाना पत्रकारिता का धर्म है। लोकतंत्र का चैथा स्तंभ आम जनमानस के सबसे ज्यादा करीब होता है। इसलिए आम जनता का सबसे ज्यादा भरोसा इसी चैथे स्तंभ पर टिका रहता है। जनता के भरोसे को कायम रखना पत्रकारों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उक्त विचार वरिष्ठ पत्रकार पीएस चैहान ने गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि पर व्यक्त किए। अमर शहीद, मूर्धन्य पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) इकाई हरिद्वार की ओर से प्रेस क्लब के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनयूजेआई यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र कन्नौजिया ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी हमारे आदर्श है। हिंदू मुस्लिम एकता के लिए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया।  पत्रकारों को विद्यार्थी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज व देश हित मे पत्रकारिता करनी चाहिए। प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी एक कुशल राजनेता के साथ साथ पत्रकार भी थे। आजादी की लड़ाई में अपनी लेखनी के माध्यम से क्रांति की ज्वाला को जलाये रखा। विद्या

कुंभ मेला क्षेत्र नोटिफिकेशन से निराश हैं जनपद के लोग-अंबरीष कुमार

  हरिद्वार। पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र की घोषणा से जनपद हरिद्वार के लोग निराश हैं। जिस प्रकार ज्वालापुर, शिवालिक नगर, लक्सर, खानपुर, रुड़की, झबरेड़ा, नारसन, भगवानपुर आदि क्षेत्रों को कुंभ मेला क्षेत्र से बाहर रखा गया है यह हरिद्वार के लोगों के साथ धोखा और अन्याय है। हरिद्वार जनपद का प्रत्येक निवासी कुंभ से प्रभावित होता है। सारे मार्गों का प्रयोग तीर्थ यात्रियों के लिए होता है। आने वाले सगे संबंधी घरो पर ठहरते हैं। जनपद का प्रत्येक निवासी किसी न किसी रूप में कुंभ में भागीदारी करता है। ऐसी स्थिति में पूरे जनपद को कुंभ क्षेत्र में शामिल किया जाना चाहिए था। उत्तराखंड सरकार ने यह साबित कर दिया है कि सरकार और अफसरशाही कुंभ मेला आयोजन के लिए अक्षम और दिशाहीन हैं। नए मुख्यमंत्री घोषणा करते हैं कि कोविड जांच की कोई आवश्यकता यात्रियों के लिए नहीं है। मुख्य सचिव कहते हैं कि 72 घंटे पहले की जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। कुंभ कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार को केंद्रीय मंत्री तक कह चुके हैं। सुरक्षित भव्य और दिव्य कुंभ कराने के दावों की पोल उस समय खुल गई जब कल बैरागी कैंप और बज

अग्नि अखाड़े में संतो ने लगाया कोविशील्ड का टीका,सरकार से की भूखण्ड आवंटन की माॅग

  हरिद्वार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर संतो का कोविड वैक्सीनेशन जारी है। गुरूवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने श्रीपंच दशनाम अग्नि अखाड़ा पहुचकर संतो को कोविशील्ड का वैक्सीन लगाया। श्रीअग्नि अखाड़ा के कुम्भ मेला प्रभारी श्रीमहंत साधनानंद ने स्वयं कोविशील्ड की वैक्सीन लगवाकर संतो के वैक्सीनेशन की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होने सरकार से सभी सन्यासी अखाड़ों को भूखण्ड आवंटन की माॅग करते हुए कहा कि शीघ्र भूखण्ड का आवंटन हो,ताकि संतो को समय से तैयारियाॅ करने में मदद मिल सके। इस दौरान अखाड़े के श्रीमहंत परमेश्वरानंद ब्रहमचारी,सचिव श्रीमहंत सम्पूर्णानंद,श्रीमहंत जियानंद ब्रहमचारी,सचिव श्रीमहंत नारायण दत्त प्रकाश सहित बड़ी संख्या में संतो ने कोविशील्ड का वैक्सीन लगवाया। इस दौरान मेला प्रभारी श्रीमहंत साधनानंद ने कहा कि इस समय विश्व में महामारी फेली हुई है,ऐसे में सभी के लिए बचाव आवश्यक है,इसी बचाव के तहत सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाई जा रही है। सभी को कोरोना वैक्सीन लगवा कर महामारी के फेलाव को रोकने में सहयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि जरूरी है कि कुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न हो ,इसके लिए कोव