हरिद्वार,। अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठाना पत्रकारिता का धर्म है। लोकतंत्र का चैथा स्तंभ आम जनमानस के सबसे ज्यादा करीब होता है। इसलिए आम जनता का सबसे ज्यादा भरोसा इसी चैथे स्तंभ पर टिका रहता है। जनता के भरोसे को कायम रखना पत्रकारों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उक्त विचार वरिष्ठ पत्रकार पीएस चैहान ने गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि पर व्यक्त किए। अमर शहीद, मूर्धन्य पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) इकाई हरिद्वार की ओर से प्रेस क्लब के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनयूजेआई यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र कन्नौजिया ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी हमारे आदर्श है। हिंदू मुस्लिम एकता के लिए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। पत्रकारों को विद्यार्थी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज व देश हित मे पत्रकारिता करनी चाहिए। प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी एक कुशल राजनेता के साथ साथ पत्रकार भी थे। आजादी की लड़ाई में अपनी लेखनी के माध्यम से क्रांति की ज्वाला को जलाये रखा। विद्यार्थी के सम्पादन वाला प्रताप समाचार पत्र उन दिनों का सबसे प्रमुख अखबार था। जिसमे शहीदे आजम भगत सिंह ने भी काम किया। पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारों के लिए सदैव प्रेरणा के स्रोत रहे है। उनके आदर्श आज भी प्रसंगिक है। बालकृष्ण शास्त्री ने कहा कि 25 मार्च का दिन पत्रकारों के लिए सदैव यादगार रहेगा। क्योंकि इस दिन एक महान राजनेता एवं पत्रकार ने देश में एकता की मिसाल कायम करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। कार्यक्रम का शुभारंभ में पत्रकारों ने विद्यार्थी के चित्र व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया। कार्यक्रम में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के विकास कुमार झा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विक्रम छाछर को सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत व आभार जिलाध्यक्ष अमित शर्मा व धन्यवाद महामंत्री जयपाल सिंह ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा.शिवा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में एनयूजे आई, उत्तराखंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष काशी राम सैनी, डा.विशाल गर्ग, अश्वनी अरोड़ा, रामेश्वर शर्मा, ललितेन्द्रनाथ, सुनील कुमार, गणेश वैद्य, अश्वनी विश्नोई, राव रियासत पुंडीर, विक्रम छाछर, मनोज गिरी, शिव कुमार, राजीव शास्त्री, विजय शर्मा, श्याम अर्पण, राधेश्याम विद्याकुल, विनोद मिश्रा, रविंद्र सिंह, मुकेश वर्मा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment