Skip to main content

Posts

अन्तिम शाही स्नान से पूर्व ही बैरागी संतों ने किया अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद का गठन

कुम्भ मेला के दौरान सन्यासी अखाड़ो के व्यवहार से दुखी होकर किया अलग होने का फेसला हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 के अन्तिम शाही स्नान से एक दिन पूर्व ही मंगलवार को बैरागी अखाड़ो से जुड़े वैष्णव संतों ने बड़ा निर्णय लेते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से अलग होने का ऐलान करते हुए अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद का गठन करने की घोषणा कर दी है। श्रीपंच दिगम्बर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत रामकृष्ण दास नगरिया को नवगठित अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। जबकि श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज को राष्ट्रीय महामंत्री, श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तथा निर्वाणी अनी अखाड़े के राष्ट्रीय महासचिव महंत गौरीशंकर दास महाराज को राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। बैरागी कैंप स्थित दिगंबर अखाड़े में हुई तीनों वैष्णव अखाड़ों के पदाधिकारियों तथा बैरागी संतो की बैठक में विचार विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से अलग होने तथा अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के गठन का फैसला किया गया।

अन्तिम शाही स्नान से पूर्व ही बैरागी संतों ने किया अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद का गठन

कुम्भ मेला के दौरान सन्यासी अखाड़ो के व्यवहार से दुखी होकर किया अलग होने का फेसला हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 के अन्तिम शाही स्नान से एक दिन पूर्व ही मंगलवार को बैरागी अखाड़ो से जुड़े वैष्णव संतों ने बड़ा निर्णय लेते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से अलग होने का ऐलान करते हुए अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद का गठन करने की घोषणा कर दी है। श्रीपंच दिगम्बर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत रामकृष्ण दास नगरिया को नवगठित अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। जबकि श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज को राष्ट्रीय महामंत्री, श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तथा निर्वाणी अनी अखाड़े के राष्ट्रीय महासचिव महंत गौरीशंकर दास महाराज को राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। बैरागी कैंप स्थित दिगंबर अखाड़े में हुई तीनों वैष्णव अखाड़ों के पदाधिकारियों तथा बैरागी संतो की बैठक में विचार विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से अलग होने तथा अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के गठन का फैसला किया गया।

जनपद में कोरोना संक्रमण बेकाबू 1501 नये संक्रमित मरीजों की पहचान

हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण ने बेकाबू अख्तियार कर ली है। सोमवार को सबसे ज्यादा 1501 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान के साथ ही महामारी ने नगरवासियों को चिन्ता में डाल दिया है। नये कोरोना संक्रमण की रफ्रतार का बढ़ना लगातार जारी है। राज्य के साथ साथ जनपद में संक्रमण बेकाबू होने लगा है। सोमवार को जनपद में 1501 नये कोरोना पाॅजिटिव की पहचान की गयी। सोमवार को हरिद्वार अर्बन में सबसे ज्यादा 600 से अधिक पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में एक्टिव केस 28 सौ से अधिक हो गये है। जबकि 30 हजार से अधिक सैपल की रिर्पोट का इंतजार है। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार थमने का नाम नही ले रहा है। जनपद में सोमवार को 1501 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है,इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27613 हो गयी है,हलांकि एक्टिव केस 2859 है। 2048 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 145 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। सोमवार को 16405 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये है। फिलहाल अब तक 30066 व्यक्तियों के सैपल का परिणाम आने बाकी

विपत्ती की घड़ी में देश के साथ खड़ा है संत समाज-महंत राधामोहन देवाचार्य

हरिद्वार। अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा है कि संत उदारवादी और आनंद की प्रतिमूर्ति होते हैं। जो पूरे विश्व में धर्म की ध्वजा को फहराते हैं। बैरागी कैंप स्थित श्री राधा सर्वेश्वर सेवा संस्थान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान आयोजित संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि राधा मोहन देवाचार्य महाराज एक तपस्वी संत हैं। जिनकी शिक्षाएं प्राणी मात्र में नैतिकता और सदाचार का संचार करने वाली हैं। राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान विश्व विख्यात है। महंत राधा मोहन देवाचार्य महाराज ने कहा कि देश में आपतकाल चल रहा है। सभी को अपने सामथर््य अनुसार आगे आकर मानवता की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए। मिलजुल कर ही किसी भी विपत्ति का सामना किया जा सकता है और संत समाज विपत्ति की इस घड़ी में देश के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। श्रीपंच निमोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज व श्रीपंच दिगंबर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत कृष्णदास नगरिया महाराज ने कहा कि संतों का जीवन सदैव परोपकार के लिए समर्पित होता है। विद्वान मह

उदारता की पराकाष्ठा थे साकेतवासी गुरूदेव महंत नंदराम दास महाराज-श्रीमहंत राजेंद्रदास

  हरिद्वार। अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा है कि संतों का जीवन सदा परोपकार को समर्पित रहता है और संत महापुरुष ही राष्ट्र को नई दिशा दे सकते हैं। बैरागी कैंप स्थित अखाड़े में साकेत वासी महंत नंदराम दास महाराज के श्रद्धांजलि समारोह में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि साकेतवासी पूज्य गुरुदेव महंत नंदराम दास महाराज उदारता की पराकाष्ठा थे। जिन्होंने जीवन पर्यंत गरीब असहाय लोगों की सेवा कर समाज को मानव सेवा का संदेश दिया। राष्ट्र निर्माण में उनके अहम योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास एवं श्रीपंच दिगंबर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत कृष्ण दास नगरिया महाराज ने कहा कि निर्मल जल के समान जीवन व्यतीत करने वाले संत महापुरुष हमेशा ही समाज का मार्गदर्शन कर धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। साकेत वासी महंत नंदराम दास महाराज एक महान संत थे। जिन्होंने धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए सभी को प्रेरित कर धर्म की पताका को फह

संत समाज ने की अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

 हरिद्वार। संत समाज ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। निर्मल पीठाीधीश्वर वेदांताचार्य श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि अखाड़ों व संत समाज को एकता के सूत्र में पिरोने वाले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज मां गंगा की कृपा से शीघ्र स्वस्थ होंगे तथा समाज व देश सेवा में योगदान करेंगे। जयराम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश पीड़ित है। कोरोना के खिलाफ जंग में संत समाज ने अहम योगदान दिया है। कोरोना संक्रमण प्रति अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महराज के नेतृत्व में संत समाज ने समाज में जनचेतना फैलाई। उन्होंने कहा कि मा मनसा देवी व मां गंगा के आशीर्वाद से श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज शीघ्र स्वस्थ हो रहे हैं। श्रीमहंत महेश्वरदास महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों द्वारा सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। कुंभ मेले को लेकर भी संत समाज द्वारा सतर्कता बरती गयी। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार

आॅक्सीजन सप्लाई में किसी भी तरह के व्यवधान को खत्म करने में जुटै भेल के ईडी

  हरिद्वार। आॅक्सीजन की कमी से जूझ रहे देश में हरिद्वार भेल ने जहां आॅक्सीजन प्लांट संचालित कर बड़े संकट का बोझ अपने कंधों पर लिया है। वहीं कोरोना जैसे जानलेवा संक्रमण से जूझ रहे भेल के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी अपनी सेहत की परवाह किए बिना देश सेवा में दिन रात एक किए हुए है। वे घर पर रहकर आॅक्सीजन प्लांट की पल पल का रिपोर्ट कार्ड बांच रहे है। यही नहीं खुद ही आॅक्सीजन की डिमांड के लिए आ रहे फोन कॉल को सुनकर तुरंत आॅक्सीजन उपलब्ध कराने में जुटे हुए है। आमजन के अलावा अपने भेल परिवार की जिम्मेदारी भी बखूबी अदा कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एक बेहतर रणनीति का ब्लूप्रिंट तैयार किया है। संकट की इस घड़ी में भेल बड़ा मददगार बनकर सामने आया है। भेल ने अपने हीप एवं सीएफएफपी प्लांट में 2200 सिलेण्डर प्रतिदिन उत्पादन रोजाना शुरु कर दिया है। जहां-जहां से आॅक्सीजन की डिमांड आ रही है। वहां आॅक्सीजन की सप्लाई तेज कर दी गई है। भेल ने जब आॅक्सीन सप्लाई को लेकर कमान संभाली तभी ईडी संजय गुलाटी कोरोना पॉजीटिव हो गए। मुसीबत के इस दौर में भेल ने जहां अपने बुलंद हौसले की तस्वीर पेश की। वहीं ईडी संजय गुलाटी ने भ