कुम्भ मेला के दौरान सन्यासी अखाड़ो के व्यवहार से दुखी होकर किया अलग होने का फेसला
हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 के अन्तिम शाही स्नान से एक दिन पूर्व ही मंगलवार को बैरागी अखाड़ो से जुड़े वैष्णव संतों ने बड़ा निर्णय लेते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से अलग होने का ऐलान करते हुए अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद का गठन करने की घोषणा कर दी है। श्रीपंच दिगम्बर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत रामकृष्ण दास नगरिया को नवगठित अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। जबकि श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज को राष्ट्रीय महामंत्री, श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तथा निर्वाणी अनी अखाड़े के राष्ट्रीय महासचिव महंत गौरीशंकर दास महाराज को राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। बैरागी कैंप स्थित दिगंबर अखाड़े में हुई तीनों वैष्णव अखाड़ों के पदाधिकारियों तथा बैरागी संतो की बैठक में विचार विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से अलग होने तथा अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के गठन का फैसला किया गया। फैसले की जानकारी देते हुए वैष्णव अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत गौरीशंकर दास महाराज ने बताया कि लंबे समय से वैष्णव अखाड़ों की अलग अखाड़ा परिषद के गठन पर विचार किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में गिनती के लिए तेरह अखाड़े हैं। लेकिन वैष्णव अखाड़ों के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा था। सन्यासी अखाड़े कभी वैष्णव अखाड़ों के साथ नहीं आए। हरिद्वार कुंभ में जिस प्रकार का व्यवहार वैष्णव अखाड़ों के साथ किया गया। उससे आहत होकर अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के गठन का फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि वैष्णव अखाड़ों के साथ अब तक जो अन्याय हुआ है। उसे जोरशोर से उठाया जाएगा। कुंभ समाप्ति की घोषणा करने के बाद अब सन्यासी अखाड़े किस मुंह से शाही स्नान की बात कर रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment