Skip to main content

Posts

कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसजनों को किया सम्मानित

  हरिद्वार। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी ने कोरोना संक्रमण की लहर के दौरान जनपद के विभिन्न थानों के पुलिसजनों को सराहनीय कार्य करने के एवज में नगद धनराशि एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर एंव देहात को निर्देशित किया गया भविष्य में भी अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी एंव कर्मगणों की सूची मेरे कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे जिससे समय समय पर उनको पुरुस्कृत किया जा सके। सम्मानित किये जाने वालों में भगवानपुर थाना में तैनात दरोगा पीडीभटट्,सिपाही विनोद व सुधीर कुमार शामिल रहे। इसके अलावा नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त मायापुर चैकी प्रभारी संजीत कण्डारी,सिपाही हेमन्त,सतेन्द्र,गुरूप्रीत व रूपा के अलावा कोतवाली रूड़की निरीक्षक राजेश शाह,नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह,सीआईयू में तैनात सिपाही अजय सिंह,उमेश कुमार के अलावा फायरमैन संतोष सिंह को नगद पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मासिक अपराध समीक्षा के दौरान एसएसपी ने हिदायते,अपराध होने से रोकना है

  हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संेथिल अवूदई कृष्णराज एस ने मासिक अपराध समीक्षा के दौरान जनपद में ईनामी बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी गिरफ्रतारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि जनपद में अपराध घटित होने से पहले ही रोकना है। उन्होने निर्देश दिए कि वाहन चोरी के गिरोह को चिन्हित किये जाने हेतु पुराने रिकार्ड चैक करते हुए सत्यापन किया जाये। कहा कि जिन थानों के क्षेत्रों में नकबजनी के अपराधों का खुलासा नहीं हो पा रहा है सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी समीक्षा कर तत्काल टीम गठित करते हुये उनका अनावरण की कार्यवाही करे। जनपद में सर्किल/थाना स्तर पर जितने भी शिकायती प्रकरण निस्तारण हेतु शेष है वह तत्काल 15 दिवस के भीतर निस्तारण करते हुये प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ अनुपालन से अवगत करायेगे। ईनामी अपराधी के धर पकड़ हेतु सर्किल स्तर पर टीम गठित की जाये जिसकी समीक्षा पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा किया जाये। एसएसपी ने कहा कि अपराध होने से पहले उसे रोकना है जिस हेतु मुखबिर तंत्र एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को समय समय पर क्षेत्राधिकारी,थानाध्यक्ष द्वारा ब्रीफ किया जाये। जिन थाना प्रभारी,चैकी प्रभारि

वैष्णव संतों ने की आचार्य बालकृष्ण से भेंट,किया स्वामी रामदेव का समर्थन

  हरिद्वार। अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों ने पतंजलि योगपीठ पहुंच कर आचार्य बालकृष्ण महाराज से भेंट वार्ता की और योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को समर्थन प्रदान किया। वैष्णव संतों ने आचार्य बालकृष्ण का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया। चर्चा के दौरान अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण महाराज ने योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। योग और आयुर्वेद चिकित्सा प्राचीन काल से ही भारत में प्रचलित है। जिनका व्यक्ति के शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से जटिल से जटिल समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है। कोरोना महामारी के दौरान पतंजलि योगपीठ द्वारा निर्मित दवाओं से लाखों की संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं। ऐसे में आयुर्वेद पर सवाल उठाना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण ने भारत को योग एवं आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली की ओर ल

श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल ने शुरू किया निःशुल्क आइसोलेशन सेंटर

 जिलाधिकारी ने किया 25बेड के आईसोलेशन सेंटर का उद्घाटन हरिद्वार।श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की ओर से निर्मला छावनी परिसर में कोविड आईसोलेशन सेंटर की स्थापना की गयी है। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने दीप जलाकर व फीता काटकर आईसोलेशन सेंटर का उद्घाटन किया। 35 बेड के आईसोलेशन सेंटर में 10 बेड पर आॅक्सीजन कांस्ट्रेटर की सुविधा उपलब्ध होगी। जिला अस्पताल के डा.मनोज सिंह, डा.शाक्य व उनकी टीम के अलावा डा.राजेंद्र पाराशर, डा.अक्षय शर्मा व डा.रविकांत शर्मा मरीजों की देखभाल करेंगे। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को दवा, जांच व खाने की सुविधा भी उपलब्ध अखाड़े की ओर से उपलब्ध करायी जाएगी। आईसोलेशन सेंटर में मरीजों की सुविधा के लिए अमेरिका के न्यूयाॅर्क स्थित एनजीओ सम्मान फाॅर आॅल की अध्यक्ष नीता भसीन की और से मरीजों की सुविधा के लिए 10 आॅक्सीन कांस्ट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब व निम्न मध्यमवर्गीय लोगों को सुविधा मिलेगी। जिला अधिकारी ने कहा कि सभी के सहयोग से ही वैश्विक महामारी कोविड से पार पाया

ईएमआई, बिजली बिल व सभी टैक्स माफ करे सरकार-मनव्वर कुरैशी

 हरिद्वार। भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी ने सरकार से बैंक लोन की ईएमआई, बिजली बिल सहित सभी टैक्स माफ किए जाने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में मनव्वर कुरैशी ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी शुरू होने के बाद किए गए लाॅकडाउन से ही व्यापारी व मध्यम वर्ग आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इस वर्ष की शुरूआत में आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौटने की उम्मीद बंधी थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। विशेषज्ञों की राय के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के लंबे समय तक चलने की संभावना है। ऐसे में आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौटने में भी लंबा वक्त लगेगा। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि व्यापारिक गतिविधियां लंबे समय तक बंद रहने के कारण गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। आय नहीं होने के कारण बैंक लोन की किश्त चुकाना भी बेहद मुश्किल हो गया है।ऐसे में सरकार को आगे आकर व्यापारियों व मध्यम वर्ग की मदद करनी चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा सरकार को मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए और बैंक लोन की ईएमआई, बिजली बिल व सभी टैक्स माफ किए जाएं।

कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे पत्रकारों को दी जायेगी आर्थिक सहायता

हरिद्वार। वर्किंग जर्नलिस्ट कोंसिल आॅफ उत्तरी क्षेत्र के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मनोज कुमार ने कोरोना काल में आर्थिक संकट का सामना कर रहे पत्रकारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की है। प्रैस को जारी बयान में ठाकुर मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना के चलते किए लाॅकडाउन में सरकार व सामाजिक संगठनों ने तरह तरह की सहायता योजनाएं शुरू की हैं। लेकिन संक्रमण के खतरे के बीच काम करते हुए कोरोना व उससे जुड़ी खबरों को समाज के बीच पहुंचाने वाले पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे पत्रकारों को संगठन की और से दो हजार से लेकर पांच हजार रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। कोई भी पत्रकार अपनी समस्या बताकर वर्किंग जर्नलिस्ट कोंसिल आॅफ उत्तरी क्षेत्र से सहायता प्राप्त कर सकता है। प्रदेश संयोजक ललित ढोंढियाल, महामंत्री मोनिका सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष तारादत्त जोशी ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकार सर्वाधिक आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। लेकिन न तो सरकार पत्रकारों की मदद कर रही है ना ही कोई सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आ रहा है

ज्वालापुर अंडरपास के अधूरे निर्माण को पूरा कराने की मांग की

 हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक समाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुरादाबाद मंडल के डीआरएम को ज्ञापन पे्रषित कर ज्वालापुर रेलवे फाटक पर बनाए गए अंडर पास के अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने बताय कि ज्वालापुर रेलवे फाटक 16इ पर अंडर पास बनाया गया है। वर्षा के कारण इसमें पानी भर जाता है। पानी निकासी न होने के कारण यातायात में व्यवधान हो जाता है। जिससे क्षेत्रीय जनता को बहुत परेशानी होती है। कुछ दिनों के बाद बरसात का मौसम शुरू हो जाएगा। इसलिए अंडरपास के दोनों साइड में फुटपाथ, सड़क के बीच में डिवाइडर, प्रकाश व पानी निकासी की व्यवस्था तथा सड़क के ऊपर दोनों साइड में टीन शेड की व्यवस्था का होना अनिवार्य है। यदि अधूरे निर्माण कार्य समय रहते पूरे नहीं किए गए तो यातायात में परेशानी होगी अंडरपास से जनता को लाभ कम परेशानी अधिक होगी। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में विद्यासागर गुप्ता, योगेंद्र राणा, ताराचंद, शिवचरण भास्कर, एनसी काला, श्याम सिंह, चैधरी चरण सिंह, पीसी धीमान, हरदयाल अरोड़ा, प्रेम कुमार, शिवचरण, भोपाल सिंह, कर्मवीर सिंह, गिरधारी लाल शर्