हरिद्वार। भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी ने सरकार से बैंक लोन की ईएमआई, बिजली बिल सहित सभी टैक्स माफ किए जाने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में मनव्वर कुरैशी ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी शुरू होने के बाद किए गए लाॅकडाउन से ही व्यापारी व मध्यम वर्ग आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इस वर्ष की शुरूआत में आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौटने की उम्मीद बंधी थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। विशेषज्ञों की राय के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के लंबे समय तक चलने की संभावना है। ऐसे में आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौटने में भी लंबा वक्त लगेगा। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि व्यापारिक गतिविधियां लंबे समय तक बंद रहने के कारण गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। आय नहीं होने के कारण बैंक लोन की किश्त चुकाना भी बेहद मुश्किल हो गया है।ऐसे में सरकार को आगे आकर व्यापारियों व मध्यम वर्ग की मदद करनी चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा सरकार को मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए और बैंक लोन की ईएमआई, बिजली बिल व सभी टैक्स माफ किए जाएं। जिससे मध्यम वर्गीय व्यापारियों को राहत मिल सके।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment