हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक समाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुरादाबाद मंडल के डीआरएम को ज्ञापन पे्रषित कर ज्वालापुर रेलवे फाटक पर बनाए गए अंडर पास के अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने बताय कि ज्वालापुर रेलवे फाटक 16इ पर अंडर पास बनाया गया है। वर्षा के कारण इसमें पानी भर जाता है। पानी निकासी न होने के कारण यातायात में व्यवधान हो जाता है। जिससे क्षेत्रीय जनता को बहुत परेशानी होती है। कुछ दिनों के बाद बरसात का मौसम शुरू हो जाएगा। इसलिए अंडरपास के दोनों साइड में फुटपाथ, सड़क के बीच में डिवाइडर, प्रकाश व पानी निकासी की व्यवस्था तथा सड़क के ऊपर दोनों साइड में टीन शेड की व्यवस्था का होना अनिवार्य है। यदि अधूरे निर्माण कार्य समय रहते पूरे नहीं किए गए तो यातायात में परेशानी होगी अंडरपास से जनता को लाभ कम परेशानी अधिक होगी। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में विद्यासागर गुप्ता, योगेंद्र राणा, ताराचंद, शिवचरण भास्कर, एनसी काला, श्याम सिंह, चैधरी चरण सिंह, पीसी धीमान, हरदयाल अरोड़ा, प्रेम कुमार, शिवचरण, भोपाल सिंह, कर्मवीर सिंह, गिरधारी लाल शर्मा, देवी दयाल, वीरेश, चमन सिंह, राजपाल, छोटन सिंह आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment