Skip to main content

Posts

भक्ति तथा शक्ति के अद्वितीय संगम थे गुरू गोविन्द सिंह महाराज-श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह

 हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में गुरु गोविंद साहिब की पुण्यतिथि सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरुषों के सानिध्य में मनाई गई। इस दौरान कनखल स्थित अखाड़े के गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन एवं अरदास कर विश्व कल्याण की कामना की गई। श्रद्धालु संगत को संबोधित करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि गुरु गोविंद साहब एक दार्शनिक कवि और महान योद्धा थे। जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए समस्त परिवार का बलिदान दिया। गुरु गोविंद सिंह जहां विश्व की बलिदानी परंपरा में अद्वितीय थे। वहीं वह एक महान लेखक, मौलिक चिंतक और संस्कृत भाषा सहित कई भाषाओं के ज्ञानी थे। वे भक्ति तथा शक्ति के अद्वितीय संगम थे। उनके मार्ग का अनुसरण कर युवा पीढ़ी को धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करना चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी अनंत देव गिरी महाराज ने कहा कि गुरु गोविंद साहब महाराज ने सदैव समाज को प्रेम एकता एवं भाईचारे का संदेश प्रदान किया। कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि गुरु गोविंद साहब ने मानव मात्र को नैतिकता निडरता तथा आध्यात्मिक जागृति का संदेश दिया और र

बड़ी संख्या में महिलाओं ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता

  हरिद्वार। ग्राम धनपुरा स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नरेश शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल हुई महिलाओं का स्वागत करते हुए नरेश शर्मा ने दावा किया कि आने वाले चुनाव में प्रदेश में आम आदमी पार्टी विकास का एजेंडा लेकर जनता के बीच आई है। उत्तराखंड जैसे राज्य में 300 यूनिट बिजली देने के साथ युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तथा 6 महीने में एक लाख रोजगार देने सहित राज्य के समग्र विकास का वादा पार्टी के केंद्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है। जिसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर उत्तराखंड की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारों की गलत नीतियों और अदूरदर्शिता के चलते ही आज उच्च शिक्षित युवा भी मजदूरी करके जीवन यापन करने को मजबूर हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी राज्य के विकास का न्याय अध्याय लिखेगी। उन्होंने पार्टी में शामिल हुई महिलाओं को समुचित सम्मान का भरोसा दिलाया। पार्टी में शामिल हुई नीलू देवी और निर्मला देवी ने कहा कि

सीएएच के लिए ट्रायल के बाद खिलाड़ियों का चयन

  हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार के विभिन्न ब्लाकों के 113 खिलाड़ियों का ट्रायल के बाद 60 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें तीन टीमों में बांटकर मैच कराए गए। टीमों के बीच मैच में प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ता भुवनचंद हरबोला, प्रसन्नजीत बोस व कुलदीप सिंह असवाल ने टीम का चयन किया। क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि टीम में मनीष गौड़ (कप्तान), रोहित कुमार (उपकप्तान), बल्लेबाज लवलीत टांगड़ी, आयुष चैहान, वैभव राना कुटी, हिमांशु सोनी, जागृत भाटिया, सोहित तोमर व आशु वानी (विकेट कीपर), अर्जुन कुमार, प्रशांत कुमार, शिवम सरोहा, अंकित कुमार (तेज गेंदबाज), अनिकेत रहाल, अमन दीप सिंह पंवार (स्पिनर) को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा अजय कुमार, मयंक त्यागी, विन्नी सैनी, विशाल चैधरी, राहुल सिंह को स्टैडबाय के रूप में रखा गया है। सचिव इंद्रमोहन मोहन बड़थ्वाल ने बताया कि चयनित टीम आगामी दिनों में इंटर डिस्ट्रिक्ट लीग मैच खेलने के लिए देहरादून जाएगी। मैच की तिथि निर्धारित होने पर टी

वार्षिक बैठक में आर्थिक कठिनाईयों से उबरने सहित कई प्रस्ताव पारित

  हरिद्वार। श्री श्री भोलानन्द सन्यास आश्रम की वार्षिक बैठक में आश्रम व आश्रम से जुड़ी संस्थाओं के विकास के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में आश्रम व आश्रम के संतों से जुड़ी स्मृतियों को संजोने के लिए संग्रहालय स्थापित किए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए सचिव गोपालानंद गिरी ने बताया कि कोविड से उत्पन्न हुए हालातों की वजह से संस्था को भारी आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में इससे उबरने के लिए विचार मंथन के अलावा आश्रम के संस्थापक स्वामी भोलानन्द द्वारा स्थािपत सौ वर्ष से भी अधिक प्राचीन संघवेद विद्यालय के जीर्णोद्धार तथा संचालन के लिए तीन सदस्यों की समिति गठित करने का फैसला किया गया। समिति की रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय का सुधार कर गुरूकुल पद्धति पर आधारित संस्कृत शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव संग्रहालय की स्थापना से संबंधित हैं। संग्रहालय की स्थापना कर इसमें आश्रम के संतों से जुड़ी वस्तुओं तथा आश्रम के इतिहास को प्रदर्शित किया जाएगा। जिससे देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु आश्रम व इससे जुड़ी विरासत के

सोशल मीडिया पर भाकियू नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर शिकायत दर्ज करायी

 हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की गत 22 सितंबर को लक्सर शुगर मिल में हुई पंचायत के विरोध में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के विरु्द्ध सुभाष नगर निवासी जितेंद्र चैधरी तथा किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता राहुल चैधरी ने कोतवाली ज्वालापुर में रुड़की निवासी एक व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता जितेंद्र चैधरी एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राहुल चैधरी ने बताया कि गत दिवस जीतू राठी के व्हाट्सएप पर किसान यूनियन तथा जाट समाज के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी का मैसेज आया था। बाद में धमकी भरा फोन भी आया जिसमें किसी प्रकार की कार्यवाही करने पर धमकी दी गई थी। जिस व्यक्ति ने उक्त मैसेज भेजा वह एक पार्टी विशेष से जुड़ा कार्यकर्ता बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जबकि जाट समाज ,भारतीय किसान यूनियन तथा किसान कांग्रेस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की है। सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के साथ गाली गलौज एवं धमक

कोर्ट के आदेश पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति सहित आधा दर्जन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में शास्त्रीनगर निवासी अलका देवी ने बताया कि उसकी शादी मार्च 2017 में अशोक कुमार, निवासी गांव फकीरगंज तहसील कांठ मुरादाबाद के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बुलेट बाइक और दो लाख की रकम लाने के लिए दबाव बना रहे थे। विवाहिता ने अपने पिता की दयनीय आर्थिक स्थिति का भी कई बार हवाला दिया, लेकिन ससुराल वाले मांग करते रहे। आरोप है कि देवर ने अभद्रता कर दी। आरोप है कि 17 अगस्त को पति अशोक कुमार, जेठ रवि कुमार, देवर अजय कुमार व जेठानी कौशल देवी, सास कुसुम देवी, नंनद रूबी देवी उसके मायके में आए और उसके साथ मारपीट कर दी गई। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने पति,सास,ससुर,जेठ,देवर,ननद आदि के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जनपद मंे धूमधाम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई

 हरिद्वार। भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चैहान ने बताया कि पंडित दीनदयाल की जयंती जिले के सभी बूथों पर मनाई जा रही है। पंडित दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन काफी कठिन परिस्थितियों में गुजरा। उन्होंने बताया कि 1951 में डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने मुस्लिम तुष्टीकरण की नीतियों के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल छोड़ दिया। वे राष्ट्रीय विचारों वाले एक नये राजनीतिक दल का गठन करना चाहते थे। उन्होंने संघ के तत्कालीन सरसंघचालक से संपर्क किया। सरसंघ चालक ने दीनदयाल को उनका सहयोग करने को कहा। इस प्रकार ‘भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई। दीनदयाल प्रारंभ में उसके संगठन मंत्री और फिर महामंत्री बनाये गये। वे एक कुशल संगठक, वक्ता, लेखक, पत्रकार और चिन्तक भी थे। जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन एकात्म मानववाद के विषय में बोलते हुए कहा कि एकात्म मानववाद एक ऐसी विचारधारा ह