हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की गत 22 सितंबर को लक्सर शुगर मिल में हुई पंचायत के विरोध में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के विरु्द्ध सुभाष नगर निवासी जितेंद्र चैधरी तथा किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता राहुल चैधरी ने कोतवाली ज्वालापुर में रुड़की निवासी एक व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता जितेंद्र चैधरी एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राहुल चैधरी ने बताया कि गत दिवस जीतू राठी के व्हाट्सएप पर किसान यूनियन तथा जाट समाज के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी का मैसेज आया था। बाद में धमकी भरा फोन भी आया जिसमें किसी प्रकार की कार्यवाही करने पर धमकी दी गई थी। जिस व्यक्ति ने उक्त मैसेज भेजा वह एक पार्टी विशेष से जुड़ा कार्यकर्ता बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जबकि जाट समाज ,भारतीय किसान यूनियन तथा किसान कांग्रेस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की है। सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के साथ गाली गलौज एवं धमकी देने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करने वालों में प्रमुख हैं किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राहुल चैधरी, जीतू राठी ,रविंद्र चैधरी ,डॉक्टर मेहरबान ,भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी जतिन चैधरी ,शुभम चैधरी तथा शशांक चैधरी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment