Skip to main content

Posts

संयुक्त मोर्चे से अलग हुआ देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ

  हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ ने स्वच्छकार कर्मचारी संघ संयुक्त मोर्चे से अलग होने निर्णय किया है। संगठन के प्रदेश महासचिव राजपाल पवार ने कहा कि ज्वालापुर स्थित वाल्मिीकि धर्मशाला में आयोजित संयुक्त मोर्चे की बैठक में सफाई कर्मचारियों के मुद्दों की उपेक्षा तथा मोर्चे के पदाधिकारियों द्वारा कमचारियों के आंदोलन को विफल करने के प्रयासों से खिन्न होकर देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राहत मसीह ने पदाधिकारियों व सदस्यों से विचार विमर्श करने के बाद संयुक्त मोर्चे से अलग होने का फैसला किया। प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ द्वारा पिछले ढाई साल से चलाए जा रहे आंदोलन को संयुक्त मोर्चे द्वारा लगातार विफल करने का प्रयास किया जा रहा है। राहत मसीह ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी सफाई कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगों पर अभी तक शासनादेश जारी नहीं हुआ है। जिससे पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारियों में रोष की स्थिति बनी हुई है। सफाई कर्मचारियों के हितों तथा लंबित मांगों पर जल्द कार्

विधायक आदेश चैहान ने किया निर्माण कार्यो का उद्घाटन

 हरिद्वार। विधायक आदेश चैहान ने रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगजीतपुर के वार्ड नंबर 54 फुटबॉल ग्राउंड के सामने राज बिहार कॉलोनी में सड़कों नालियों के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर उद्घाटन किया। इस दौरान वार्ड वासियों ने विधायक आदेश चैहान व पार्षद नागेंद्र राणा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक आदेश चैहान ने कहा कि नगर का विकास कराना उनकी अहम जिम्मेदारी है। रानीपुर विधानसभा में पक्की सड़कों के साथ ही पक्की नालियां, जलभराव की समस्या से निजात, पानी की निकासी, पथ प्रकाश की व्यवस्था सहित स्वच्छता के क्षेत्र में भी उनके द्वारा प्रयास लगातार जारी हैं। आदेश चैहान ने कहा कि नगर की जनता के लिए वे दिन-रात सेवारत हैं और किसी भी समस्या एवं समस्याओं का निराकरण कराना उनकी प्रथम प्राथमिकता में शामिल है। पार्षद नागेंद्र राणा ने कहा कि उनके वार्ड की तमाम समस्याओं के समाधान के लिए वे दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उनका प्रयास है कि उनका वार्ड स्वच्छ एवं सुंदर हो तथा वार्ड में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो। इसके लिए वह लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में भी रानी

आईटीबीपी की ओर निकाली जा रही साईकिल रैली का विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत

  हरिद्वार। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा निकाली जा रही साईकिल रैली रविवार को हरिद्वार पहुंची। लोगों को देश को आजाद कराने में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान एवं उनके प्रयासों से अवगत कराने के साथ आत्मनिर्भर बनने के प्रेरित करना, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना, कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड नियमों का पालन करने के प्रति प्रेरित करना आदि उद्देश्यों को लेकर 15 अगस्त को ईटानगर से शुरू हुई साईकिल रैली विभिन्न प्रदेशों का भ्रमण करते हुए 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर नई दिल्ली में राजघाट पर संपन्न होगी। नजीबाबाद के रास्ते हरिद्वार पहुंची रैली का पीएसी के जवानों ने बैण्डबाजों के साथ स्वागत किया। रैली में शामिल टीम लीडर सहायक सेनानी प्रदीप कुमार व डिप्टी टीम लीडर सहायक सेनानी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में रैली के हरिद्वार पहुंचने पर विभिन्न संगठनों की और से जवानों का रानीपुर मोड़ स्थित होटल में जोरदार स्वागत किया गया। जवानों का स्वागत करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश

अतिक्रमण नहीं हटाने पर दी आंदोलन की चेतावनी

 हरिद्वार। दुर्गा मंदिर चैक पर आयोजित भैरव सेना की बैठक में हरिलोक कालोनी से अवैध अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर धरना प्रदर्शन करने चेतावनी दी गयी। श्यामसुंदर शर्मा की अध्यक्षता व धर्मवीर सैनी के संचालन में हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि धर्मनगरी के साथ सौतला व्यवहार किया जा रहा है। पाहवा ने कहा कि हरिलोक कालोनी में अवैध अतिक्रमण कर कुछ असामाजिक तत्व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। जिसकी शिकायत किए जाने पर सिंचाई विभाग ने एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने का आश्वासन संगठन को दिया था। आश्वासन देने के बावजूद सिंचाई विभाग ने अभी तक अतिक्रमण को नहीं हटाया है। पाहवा ने कहा कि धर्मनगरी में अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों पर भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों की वजह सेे लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा गैर हिन्दुओं को किया गया दुकानों का आवंटन तत्काल रद्द किया जाए साथ ही हरिलोक कालोनी से अवैध अतिक्रमण भी जल्द से जल्द हटाया जाए। जल्द कार्रवाई नहीं किए जाने पर भैरव सेना के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर

किसानों को दी उत्पादों के ब्रांडिंग संबंधी जानकारी

 हरिद्वार। कृषि विज्ञान केंद्र, धनौरी के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वाणिज्य उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण निर्यात विकास प्राधिकरण(एपीडा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वाराणसी में आयोजित एफपीओ/कृषकों एवं निर्यातकों के लिए क्षमता संवर्धन कार्यक्रम एवं व्यापार सम्मेलन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में कृषि उत्पादों को निर्यात संगत गुणवत्ता युक्त बनाने के विषय में चर्चा की गई। कृषि उत्पादो के निर्यात में सरकारी सहायता एवं नीति निर्धारण की भी चर्चा की गई। हरिद्वार जनपद में बासमती धान, आम, शहद, जड़ी-बूटी पुष्प एवं मशरूम का उत्पादन किया जाता है। केंद्र द्वारा कार्यक्रम में जनपद के बासमती चावल, जड़ी बूटी और पुष्प उत्पादकों को आमंत्रित किया गया। साथ ही मौन पालकों और मशरूम उत्पादकों को भी आमंत्रित किया गया। इन सभी को कृषक उत्पादन संघ (एफपीओ) बनाने और उत्पादों की ब्रांडिंग करने की जानकारी दी गई। केंद्र के वैज्ञानिक डा. विनोद कुमार ने बासमती निर्यात, डा.नीलकांत ने पशु उत्पादों के निर्यात और डा.दीप्ति चैधरी ने शहद और म

कानून की पढ़ाई करने वाले बच्चों को दी विधिक जानकारियाॅ

  हरिद्वार। पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज सीनियर डिविजन अभय सिंह द्वारा एलएलबी एवं बीए एलएलबी के छात्र छात्राओं को विधि की विशेष जानकारियां दी गई। जिसमें मुख्यतः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना, कार्य शक्तियां एवं विभिन्न प्रावधानों के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया साथ ही स्थाई लोक अदालत का गठन एवं उसके कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को विभिन्न कानूनी प्रावधानों को कैसे लागू किया जाता है उनकी बारीकियों स भी अवगत कराय। कॉलेज के प्रबंधक कमल शर्मा ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं समाज के प्रति अपने कर्तव्य को ध्यान में रखते हु भविष्य में अच्छे अधिवक्ता व जज की भूमिका निभाएंगे। प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने शिविर के आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त करते हुए कि कानून का ज्ञान समाज के लिए व समाज के विकास के लिए अति आवश

पूर्वांचल उत्थान संस्था एवं भूमिहार ब्राह्मण परिषद के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया रक्तदान

 हरिद्वार। अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए पूर्वांचल के रक्तवीरों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया और अन्य लोगों से भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। रक्त वीरों के रक्तदान से उत्साहित मां गंगे ब्लड बैंक जगजीतपुर हरिद्वार की ओर से रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सामाजिक संस्था पूर्वांचल उत्थान संस्था एवं भूमिहार ब्राह्मण परिषद के सदस्यों ने संयुक्त रूप से माँ गंगे ब्लड बैंक के सहयोग से रैंकर्स हॉस्पिटल सिडकुल में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिडकुल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सारस्वत व सिडकुल एसोसिएशन सेवा के अध्यक्ष हिमेश कपूर द्वारा फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अरुण सारस्वत ने कहा कि बीमारियों के बढ़ते काल में रक्तदान समय की सबसे बड़ी मांग है। ऐसे में लोगों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए एवं दूसरों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए। हिमेश कपूर ने कहा कि देखा गया है कि रक्त के अभाव में कई लोगों की असमय मौत हो जाती है । ब्लड बैंकों में रक्त का अभाव है और इसे केवल रक्तदान के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। आर