हरिद्वार। विधायक आदेश चैहान ने रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगजीतपुर के वार्ड नंबर 54 फुटबॉल ग्राउंड के सामने राज बिहार कॉलोनी में सड़कों नालियों के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर उद्घाटन किया। इस दौरान वार्ड वासियों ने विधायक आदेश चैहान व पार्षद नागेंद्र राणा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक आदेश चैहान ने कहा कि नगर का विकास कराना उनकी अहम जिम्मेदारी है। रानीपुर विधानसभा में पक्की सड़कों के साथ ही पक्की नालियां, जलभराव की समस्या से निजात, पानी की निकासी, पथ प्रकाश की व्यवस्था सहित स्वच्छता के क्षेत्र में भी उनके द्वारा प्रयास लगातार जारी हैं। आदेश चैहान ने कहा कि नगर की जनता के लिए वे दिन-रात सेवारत हैं और किसी भी समस्या एवं समस्याओं का निराकरण कराना उनकी प्रथम प्राथमिकता में शामिल है। पार्षद नागेंद्र राणा ने कहा कि उनके वार्ड की तमाम समस्याओं के समाधान के लिए वे दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उनका प्रयास है कि उनका वार्ड स्वच्छ एवं सुंदर हो तथा वार्ड में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो। इसके लिए वह लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में भी रानीपुर सीट से आदेश चैहान की जीत तय है। नागेंद्र राणा ने कहा कि विधायक आदेश चैहान के नेतृत्व में पूरे जगजीतपुर क्षेत्र के सभी वार्डों का समग्र विकास कराया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद मनोज प्रालिया, पार्षद लोकेश पाल, पार्षद विकास कुमार, पार्षद विपिन शर्मा, अमित वालिया, समाजसेवी कमल राजपूत, सन्नी पारचे, पिंटू प्रधान, राकेश धीमान, अनुज त्यागी, योगेंद्र तोमर, पवन कुमार, जसवीर त्यागी, डीएस नेगी, सोम चैहान, विनोद चैहान, अजय बबली, बॉबी कश्यप, अभिराज राजपूत, राहुल चैधरी, अमित कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment