Skip to main content

Posts

श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ट्रस्ट के चंपत राय ने की श्रीमहंत रविन्द्रपुरी से भेंट

  हरिद्वार। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंट वार्ता की और राम मंदिर निर्माण पर चर्चा की। इस दौरान चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में संत महापुरुषों की अहम भूमिका रही है और संत समाज एवं राम भक्तों के बलिदान से ही राम मंदिर निर्माण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में संत समाज ने बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया है। इसके लिए समस्त समाज संतों का आभारी है। संत महापुरुषों के नेतृत्व में ही देश लगातार धर्म एवं संस्कृति के नए आयाम स्थापित कर रहा है और युवा पीढ़ी धर्म के प्रति जागृत हो रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में निर्मित होने वाला राम मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और सभी मंदिर के दर्शन के लिए अति उत्सुक हैं। संतों के आशीर्वाद से जल्द ही प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर स्थापित होगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कई वर्षों के बाद वह शुभ

स्वामी कैलाशानंद गिरी ने श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि में दिया 11 लाख रूपए का चेक

 हरिद्वार। श्री निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए 11लाख रुपए की समर्पण राशि का चेक श्रीराम जन्मभूमि न्यास क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय को प्रदान किया। 3 दिन के हरिद्वार प्रवास के अंतिम दिन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर न्यास के महामंत्री चंपत राय ने निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से दक्षिण काली मठ जाकर मुलाकात की। इस अवसर पर चंपतराय ने निरंजन पीठाधीश्वर को श्री राम मंदिर निर्माण कार्य की जानकारी दी। स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि जिस दिन से राम मंदिर निर्माण को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिली थी। उसी दिन मंदिर निर्माण के लिए छोटे से समर्पण की घोषणा कर दी गई थी। इसके अलावा पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज पूर्व में 21 लाख रुपए की समर्पण राशि मंदिर निर्माण के लिए दे चुके  है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जल्द से जल्द भव्य दिव्य राम मंदिर का निर्माण अयोध्या जी में हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 500 वर्ष के संघर्ष के सुखद परिणाम आए हैं। सदिय

तनवीर राज्य दिव्यांग पुरस्कार से हुए सम्मानित

  हरिद्वार। विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर आदमपुर निवासी दिव्यांग तनवीर को राज्य दिव्यांग पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रोशनाबाद स्थित जिला समाज कल्याण विभाग के सभागार में एसडीएम ने उन्हें पुरूस्कार से सम्मानित किया। तनवीर के साथ जिले के तीन पैरा ओलंपिक दिव्यांग खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एडीएम ने सभी राज्य पुरस्कार प्राप्त दिव्यांगजनो को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण और उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत है। राज्य दिव्यांग पुरस्कार प्राप्त करने के देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवम जिला स्तरीय दिव्यांगत समिति के सदस्य संदीप अरोड़ा के घर पहुंचे तनवीर का संदीप अरोड़ा सहित उनकी धर्मपत्नी एवम एसोसिएशन की प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा सहित अन्य साथियों ने तनवीर का माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संदीप अरोड़ा और सोनिया अरोड़ा ने कहा कि सरकार की ओर से पुरस्कार वास्तव में एक सच्चे और धरातल पर कार्य करने वाले दिव्यांग को दिया गया। इस दौरान एडवोकेट शाहनवाज, मास्टर जुल्फिकार अली, वैशाली अरोड़ा, सुदेश चैहान, पंक

मेयर ने किया निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ

 हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा ने नारियल फोड़कर ज्वालापुर के वार्ड नंबर 46 में नाले की पटरी वाली गली के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डो का समान रूप से विकास कराया जा रहा है। लोगों को जनसुविधाएं उपलब्ध कराना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पार्षद खुर्शीदा बेगम एवं उनके प्रतिनिधि सद्दीक गाड़ा जनसमस्याओं का समाधान कराने में लगातार सहयोग कर रहे हैं। पार्षद प्रतिनिधि सद्दीक गाड़ा ने कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से गली का निर्माण कराने की मांग कर रहे थे। गली की सड़क बनने से लोगों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को सुविधाएं दिलाने के लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं। भेल श्रमिक नेता राजबीर सिंह चैहान ने कहा कि लोगों के विश्वास पर खरा उतरते हुए मेयर अनिता शर्मा समस्याओं के समाधान के लिए दिन रात पूर्ण समर्पर्ण से कार्य कर रही हैं। पार्षद इसरार अहमद एवं शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व मे ंनगर निगम के सभी वार्डो में विकास कार्य एवं जनसुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। इस दौरान निखिल गौतम, भेल श्रमिक नेता राजबीर सि

हैंडल जाम होने के कारण हाईवे पर पलटी बस,दो यात्री घायल

  हरिद्वार। हरिद्वार से बिजनौर जा रही यूपी रोड़वेज नजीबाबाद डिपो की बस हैंडल जाम होने के कारण श्यामपुर हाईवे पर पलट गयी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुआ। बस में तीस से अधिक यात्री सवार थे। बस पलटने पर दो यात्रियों को मामूली चोटें आयी। जिन्हें मौके पर पहुंची श्यामपुर थाना पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। बस पलटने की वजह से हाईवे पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। घटना शनिवार दोपहर लगभग एक बजे की है। हरिद्वार से बिजनौर जा रही नजीबाबाद डिपो की बस श्यामपुर हाईवे पर हैंडल जाम होने के कारण सड़क पर पलट गयी। सड़क पर बस पलटने से हाईवे पर दोनों और जाम लग गया। सूचना मिलने पर श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चैहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बस में सवार सवारियों को बाहर निकाला तथा घायल हुए दो यात्रियों को 108 एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया तथा बस को किनारे कर यातायात सुचारू करवाया। 

चरस के साथ पकड़े गये आरोपी को 10वर्ष की सश्रम कैद

 हरिद्वार। चरस के साथ पकड़े गए आरोपी युवक को दोषी पाते हुए विशेष एनडीपीएस एक्ट न्यायाधीश संजीव कुमार ने 10 वर्ष की सश्रम कैद और 50 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चैहान ने बताया कि 11 दिसंबर 2015 में पथरी क्षेत्र में पुलिस उपनिरीक्षक मनोहर सिंह अपने सहकर्मियों के साथ गश्त पर थे। उसी समय सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति गांव फेरुपुर से गांव कटारपुर की ओर जा रहा है। जो चरस बेचने का कार्य करता है, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर उस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया था। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम इसरार पुत्र अली हसन निवासी ग्राम पथरी, हरिद्वार बताया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी आरएस टोलिया के सामने आरोपी इसरार की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 530 ग्राम चरस, तराजू-बाट और पांच सौ रुपये बरामद हुए थे। पुलिस ने आरोपी इसरार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विवेचक ने इसरार के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र में प्रस्तुत किया था। अभियोजन पक्ष ने साक्ष्य में सात गवाह पेश किए।

मताधिकार का प्रयोग करने के लिये विभिन्न माध्यमों से करें जागरूक-डाॅ0गहरवार

  हरिद्वार। कमल मिश्रा- मुख्य विकास अधिकारी,नोडल अधिकारी(स्वीप) डाॅ0 सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन में स्वीप(सिस्टमैटिक वोटर एजूकेशन इलेक्ट्रोरल पार्टिशिपेशन प्रोग्राम)की प्लानिंग एवं किर्यान्वयन हेतु गठित कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार ने स्वीप अभियान-मतदाता जागरूकता पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरूक करने हेतु विभिन्न माध्यमों-क्रियेटिव सन्देशों व कार्टून के स्टीकर गाड़ियों पर चस्पा करना, जगह-जगह प्रमुख स्थानों पर फ्लैक्सी बैनर लगाना, लघु वीडियो फिल्मों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना, स्कूलों की दीवारों पर पेण्टिंग बनवाना, स्कूलों में पेण्टिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करना, रंगोली प्रतियोगिता करवाना, स्वीप का लोगो-’’हर द्वार, करेगा मतदान’’ तथा ’’एक वोट, आपका हक, आपकी आवाज, आपका कर्तव्य, वोट जरूर दें !!’’ जैसे सन्देशों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना शामिल है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर, लोकतंत्र व देश को मजबूत बनाने में