Skip to main content

Posts

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा स्टाफ को सम्मानित

  हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर (संबद्ध प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड) द्वारा कोरोना काल में सेवाएं प्रदान करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ज्वालापुर के समस्त चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ एवम सेवकों को प्रशस्ति पत्र एवं गीता पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री विक्की तनेजा, संरक्षक रवि धींगड़ा ने सामूहिक रूप से कहा कि वर्ष 2020 एव। वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के समय में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों ने अपनी विशेष सेवाएं आमजन को प्रदान की है, अपनी जान का भय छोड़कर सभी मेडिकल एवम पैरा मेडिकल स्टाफ ने अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन किया है। फरवरी 2021 में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होने के बाद आज तक वैक्सीनेशन के कार्यों में भी सभी स्वास्थ्य कर्मियों का अभूतपूर्व योगदान रहा है। स्वास्थ्य केंद्र ज्वालापुर के प्रभारी डा.धीरेंद्र ने कहा कि यदि सामाजिक संस्थाएं समय समय पर सहयोग न करती तो कार्य थोड़ा मुश्किल हो सकता था। सामाजिक संस्थाओं के तालमेल से सब कार्य बहुत कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ।

जनभावनाओं का सम्मान करते हुए आबादी क्षेत्र से हटाया जाए कूड़ा घर-सुहेल अख्तर

  हरिद्वार। वार्ड नं.40से कांग्रेसी पार्षद सुहेल अख्तर ने मेयर तथा नगर आयुक्त पर कूड़ा उठाने वाली कम्पनी को बचाने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि कूड़ा नही रखने के सम्बन्ध में नगर निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद भी वहां कूड़ा के लिए डम्पिंग बनाना तानाशाही है। चेतावनी दी कि वे इस मामले को लेकर न्यायालय जायेंगे। शनिवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुहैल अख्तर ने कहा कि पीठ बाजार में रिहाईशी क्षेत्र में कूड़ा केंद्र बनाया गया है। कूड़े से आसपास रहने वाले लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। कूड़े से उठने वाली दुर्गन्ध के कारण लोग अपने घरों में भी नहीं रह पा रहे हैं। घरों में खाना रहना भी दुभर हो गया है। दिन भर दुर्गन्ध कूड़े आती है। रिहाईशी क्षेत्र में कूड़ा घर का विरोध स्वयं वार्ड के नागरिक भी कर रहे हैं। लेकिन नगर निगम के आलाधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। सुहेल अख्तर ने यह भी कहा कि नगर निगम बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से कूड़ा केंद्र को रिहाईशी क्षेत्र से हटाने का प्रस्ताव भी पारित हो चुका है। लेकिन अधिकारी हठधर्मिता दिखाते हुए रिहाईशी क्ष

मदन कौशिक को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग

  हरिद्वार। कर्मयोगी कल्याणकारी समिति की अध्यक्षा पूनम बाल्मीकि ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर हरिद्वार नगर सीट से लगातार पांचवी बार विधानसभा चुनाव जीते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को कैबिनेट मंत्री बनाने का आग्रह किया है। पूनम बाल्मीकि ने कहा कि मदन कौशिक लगातार पांचवी बार नगर से विधायक चुने गए हैं। जिससे क्षेत्र की जनता के बची मदन कौशिक की लोकप्रियता का पता चलता है। चुनाव के दौरान जब गृहमंत्री अमित शाह हरिद्वार आए थे तो उन्होंने मदन कौशिक को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते पूरी मेहनत के साथ काम करके प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाने के लिए कहा था। मदन कौशिक ने लगन के साथ और मेहनत के साथ काम करते हुए प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का काम पूरा किया है। पूनम बाल्मिीकि ने कहा कि  क्षेत्र के सभी वर्ग, समाज की जन भावनाएं मदन कौशिक के साथ जुड़ी हैं। इसलिए उन्हें कैबिनेट मंत्री बनकर क्षेत्र और प्रदेश को आगे बढ़ाएं। पुष्पा, गीता, माया, सुशील आदि ने भी मदन कौशिक को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग की। 

निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्य सचिव एवं जिलाधिकारी को पत्र लिखकर निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि नए सत्र की शुरूआत होते ही निजी स्कूलों ने अभिभावकों का उत्पीड़न शुरू कर दिया हैं। निजी स्कूल परीक्षा परिणाम के जारी करने के साथ फीस वृद्धि व मनमानी महंगी पुस्तकों की लिस्ट थमा कर अभिभावकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। लाॅकडाउन अवधि की फीस जमा न कर पाने वाले अभिवावकों को उनके बच्चों का रिजल्ट व टीसी देने में आनाकानी कर परेशान कर रहे हैं। सेठी ने बताया कि लाॅकडाउन में आर्थिक तंगी का शिकार हुए अभिभावकों के काफी गुहार लगाने के बाद स्कूल प्रबंधकों ने बच्चों को परीक्षा देने की अनुमति दी। लेकिन अब उन्हें रिजल्ट या टीसी देने में परेशान किया जा रहा है। लाॅकडाउन में सरकार द्वारा राहत देने के बावजूद ट्यूशन फीस एवं बढ़ाई गयी फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। दूसरी तरफ जिन अभिववको को रिजल्ट दिया जा रहा है। उन्हें नए सत्र में बढ़ायी गयी फीस एवं वार्षिक शुल्क के नाम पर लंबी चैड़ी धनराशि की सूची दी जा रही है। मनमानी करते हुए एन सीईआरटी क

फैक्ट्री में चोरी मामले में दो गिरफ्तार

 हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने फैक्ट्री से चोरी किए गए माल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से फैक्ट्री से चोरी किया गया 40 किलोग्राम हेण्डल होल्डर बरामद हुआ है। सिडकुल स्थित हेमा इण्डस्ट्रीज की और से विकास गर्ग ने कंपनी में निर्मित हेण्डल होल्डर चोरी किए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मनोज कुमार निवासी ईस्माइलपुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर यूपी व शांतनु शर्मा निवासी ग्राम चांवड़ थाना बिलारी मुरादाबाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया 40 किलोग्राम हेण्डल होल्डर बरामद कर लिया। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को चाकू सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों सूरज निवासी रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर यूपी व विवेक निवासी शीशम झाड़ी मुनिकीरेती टिहरी के कब्जे से चाकू बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल, एसएसआई

शादी के लिए राजी नही होने पर हत्या कर सुटकेश में लड़की का शव लेकर घूमता रहा युवक

शक होने पर पुलिस पकड़ा तो बताई अपनी प्रेम कहानी  हरिद्वार। जनपद के थाना कलियर क्षेत्रान्गर्त एक होटल में युवक ने प्रेमिका की तकिये से मुंह दबाकर हत्या की थी। आरोपित हत्या के इरादे से ही प्रेमिका को होटल लेकर पहुंचा था। हत्या के बाद वह सूटकेस में शव रखकर गंगनहर में फेंकने जा रहा था। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। शुक्रवार को एसपी देहात कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि गुरुवार शाम पांच बजे हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी गुलबेज स्कूटी पर अपनी प्रेमिका रमसा निवासी मंगलौर को पिरान कलियर के एक होटल में लेकर आया था। रमसा भगवानपुर क्षेत्र के एक कालेज में बीकाम की छात्रा थी। शादी से इन्कार करने पर गुलबेज ने रमसा की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका शव एक सूटकेस में लेकर गंगनहर में फेंकने के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान शक होने पर होटल के मैनेजर ने सूटकेस खुलवाया, जिसके बाद पूरा मामला सामने आ गया था। सुटकेश में लड़की का शव लेकर जा रहे युवक को पुलिस ने पकडा है, युवक के अनुसार वह लड़की उसकी प्रेमिका है और वह उसके शव को लेकर नहर की ओर जा रहा था और स्वयं आत्महत्

एक मकान और भूमि को कब्जाने के प्रयास में दो पक्षों में मारपीट

 दोनों पक्षों के 22 लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव पदार्था में सड़क किनारे बने एक मकान और भूमि को कब्जाने के प्रयास में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की ओर से ईंट और पत्थर भी चले। मामले में पुलिस ने क्रॉस रिपोर्ट केस दर्ज करते हुए दोनों पक्षों के 22 लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार पदार्था स्थित सड़क के नजदीक गांव में एक मकान है जो वर्षों से सरकारी कार्य के लिए इस्तेमाल होता आ रहा है। कुछ दिनों से वह खाली पड़ा था। बताया जा रहा है कि उक्त मकान पर नसीम अंसारी और नवाब अली कब्जा करना चाहते हैं। बताया कि नसीम ने उक्त मकान को कब्जाने के प्रयास में बराबर की दीवार में दरवाजा खोल लिया तो दूसरा पक्ष भी उक्त मकान की पिछली दीवार में दरवाजा खोल रहा था। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और ईंट पत्थर चले। जिसमें एक व्यक्ति को चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकारकर मामला शांत कराया। दोनों पक्षों ने गुरुवार को एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आ