Skip to main content

Posts

स्केटिंग प्रतियोगिता में भेल के छात्र-छात्राओं ने स्वर्ण सहित कई पदक जीते

  हरिद्वार। देहरादून में आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में भेल के छात्र छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। छात्र-छात्राओं के कोच आशुतोष ने बताया कि देहरादून में  5 मई से 15 मई तक आयोजित की जा रही स्केटिंग प्रतियोगिता में बालिका अंडर 7 में स्तुति ने 200 और 500 मीटर में स्वर्ण पदक, अरिका ने 200 और 400 मीटर में सिल्वर, स्नेही ने 200 और 500 मीटर में सिल्वर अपने नाम किया। इसी प्रकार अंडर 11 बालक वर्ग में अनहद ने 200, 500 और 800 मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अडर 17 बालक वर्ग में जॉयजीत ने 500 मीटर में कास्य पदक प्राप्त किया। 14 बर्ष का होने के बावजूद जॉयजीत ने अंडर 17 में प्रतिभाग कर अपनी जगह बनाई। इस अवसर पर श्री जी स्पोर्ट्स एकेडमी एवं सुधा समृद्धि स्वास्थ्य संवर्धन, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग प्रशिक्षण संस्थान के संस्थापक डा.अनिल कुमार गुप्ता एवं संस्था के ट्रेनर आशुतोष ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धर्मनगरी के बच्चो में बहुत क्षमताएं हैं। उन्हे एक मंच की आवश्यकता है। आज के दौर में खेलकूद रोजगार का बेहतर साधन बन चुके हैं। यदि खिलाड़ी लगन से अपने खेल पर ध

सफाई मजदूरों का स्वतंत्र संगठन है अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस -सुरेंद्र तेश्वर

 हरिद्वार। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस भारत में विभिन्न तरह के नामों व जातियों से पुकारे जानें वाले सफाई मजदूरों का पहला बडा सफाई मजदूर संगठन है। कनखल स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर ने बताया कि सफाई मजदूरों की अखिल भारतीय स्तरीय की ट्रेड यूनियन सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रति राजनेताओं व आम लोगों में कई भ्रांतियां हैं। उन भ्रांतियों को दूर करना जरूरी है। तेश्वर ने बताया कि अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत सफाई मजदूरों का स्वतंत्र संगठन है तथा इसका किसी राजनैतिक दल से कोई संबंध नही है। संगठन में सभी राजनीतिक विचार धाराओं के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य सफाई पेशे में लगे मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष करना है। संगठन विभिन्न निकायों, विभागों में कार्यरत व स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाले सफाई मजदूरों की समस्याओं को सरकार व शासन के समक्ष रखकर समाधान कराने का प्रयास करता है। अखिल भारतीय स

अंडरपास में होने वाले जलभराव से निजात दिलाने की मांग

 हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर ज्वालापुर रेल फाटक पर बनाए गए अंडरपास में होने वाले जलभराव की समस्या का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने कहा कि ज्वालापुर रेलवे फाटक को समाप्त कर यातायात के लिए अंडरपास का निर्माण कराया गया था। जिससे जनता को आशा बंधी थी कि फाटक बंद हाने पर लगने वाले जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा। लेकिन अंडर पास में प्रकाशीय व्यवस्था,शेड, फुटपाथ का निर्माण नहीं होने से बरसात आने पर जलभराव हो जाता है। पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से यातायात अवरूद्ध हो रहा है, जिससे जनता परेशान है। चैधरी चरण सिंह ने आरोप लगाया कि अंडरपास के किनारे पर बने मिष्ठान भंडार का पानी और व्यंजनों के अवशेषों से नाला भर जाने के कारण पूरी गंदगी अंडरपास में बहकर आ रही है। गंदा पानी भरने और बदबू के कारण अंडरपास में आने जाने मैं काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंडरपास में मिष्ठान के अवशेष आने और जलभराव की जांच कर जनता को इस समस्या से राहत दिलायी जाए।ज्ञापन सौंपने वाल

धक्कामुक्की और विरोध के बीच अतिक्रमण के खिलाफ जेसीबी तीसरे दिन भी जमकर गरजी

  हरिद्वार। शिव प्रकाश शिव, अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त टीम का अभियान शुक्रवार को भी तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन यह अभियान हरकी पैड़ी से खड़खड़ी तक चला। धक्कामुक्की और विरोध के बीच अतिक्रमण के खिलाफ जेसीबी मशीन तीसरे दिन भी जमकर गरजी। जबकि इस दौरान व्यापारियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई। सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। उतरी हरिद्वार में तीसरे दिन शुक्रवार को जमकर चला बुलडोजर, पांच दिन पुर्व अतिक्रमण हटाने के प्रसाशन के ऐलान के बाद दोपहर में प्रसाशन ने सुखी नदी से अपना अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। सुबह व्यापारियों को स्वत अतिक्रमण हटाने के लिए प्रसाशन द्वारा कहा गया, जिसके फलस्वरूप अधिकतर व्यापारियों ने अपना समान नाले से पीछे हटा लिया था। किंतु तीन दिन पुर्व अपना सामान हटाने के ब्हाटसप पर मैसज देनेवाले भीम गोडा व्यापार मण्डल के यहां मंत्री स्वयं ही पीले पंजे के शिकार हो गये। दरसल आज सुबह जब प्रसाशन की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए भीम गोडा पहुची तो स्थानिक व नगर व्यापार मण्डल के व्यापारी नेताओ का जमबाडा श्रैत्र मे लगना शुरू हो गया। भीम गोडा से खडखडी क

22 से प्रारम्भ होने वाले संघ शिक्षा वर्ग के लिए हुआ भूमि पूजन व हवन

 हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण वर्ग 22 मई से सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 2 भेल रानीपुर में प्रारंभ होने जा रहा है। जिसका विधिवत प्रारंभ भूमि पूजन व हवन से हुआ।इस अवसर पर आरएसएस के क्षेत्र संचालक सूर्य प्रकाश टांक ने कहा की कारोना महामारी के चलते 2 वर्ष बाद संघ शिक्षा वर्ग आयोजित हुआ है। वर्ग को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि 21 दिनों तक चलने वाले इस वर्ग में स्वयंसेवकों का शारीरिक-बौद्धिक स्तर बढ़ता है, साथ ही देश,धर्म,समाज के लिए योजनाबद्ध तरीके से किस प्रकार अपने जीवन को समर्पित किया जा सकता है। यह सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि संघ शिक्षा वर्ग के माध्यम से व्यक्ति निर्माण परिपूर्ण होता है। क्षेत्र प्रचार प्रमुख व वर्ग पालक पदम सिंह ने बताया कि पशिचम उत्तर-प्रदेश-उतराखण्ड के करीब 400 स्वयंसेवक संघ शिक्षा वर्ग में प्रतिभाग कर रहे है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों का आह्वान करते हुए कहा कि संघ क्या करता है, क्या सीखता है। यह देखना है तो वह वर्ग में कम से कम एक बार जरूर आएं। भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र प्रचारक महेंद्र,प्रचारक प्र

राहुल वर्मा बने एनयूजे आई के जिलाध्यक्ष,संदीप रावत महामंत्री

 हरिद्वार। देश मे पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया ( एनयूजे, आई), उत्तराखंड के हरिद्वार इकाई के वार्षिक चुनाव में राहुल वर्मा को अध्यक्ष एवं  संदीप रावत को महासचिव चुना गया। जनपद इकाई के मुख्य संयोजक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं संगठन के मार्गदर्शक पीएस चैहान ने शुक्रवार को प्रेस क्लब सभागार में संगठन के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न कराये। उन्होंने अध्य्क्ष और महामंत्री को सर्वसम्मति से चुनने के लिये संगठन के सभी सदस्यों का आभार जताया। बैठक मे यूनियन के प्रदेश संरक्षक सुनील दत्त पांडे,संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम चन्द्र कनोजिया, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी,प्रेस क्लब निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी,पूर्व महामंत्री धर्मेंद्र चैधरी,प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री अमित शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार मुदित अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष जयपाल सिंह,प्रेस क्लब के कोषसचिव सुनील पाल,पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार डॉ शिवा अग्रवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष काशी राम सैनी,विवेक शर्मा,राव रियासत पुंडीर,जहांगीर मलिक, कुमकुम शर्मा,प्रतिभा वर्मा आदि पत्रकार बड़ी स

सिडकुल भूमि की सीमा को लेकर विवाद को जिलाधिकारी ने सुलक्षाया

 हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में ग्राम सलेमपुर रोशनाबाद प्रथम की सीमा से लगी सिडकुल भूमि पर मिल्टन कम्पनी द्वारा कराये जा रहे निर्माण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक मंे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने ग्राम सलेमपुर रोशनाबाद प्रथम के ग्रामीणों का रास्ते के सम्बन्ध में पक्ष रखा। जिलाधिकारी ने राव अफाक अली एवं अन्य पक्षों को सुनने के बाद बताया कि कि भूमि का मालिकाना हक सिडकुल के पास है। सिडकुल ने कम्पनी को जमीन आवंटित की है, जिनका काम चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि बगल में स्कूल होने की वजह से विचार-विमर्श के बाद गांववासियों को आठ फीट का रास्ता देने का विकल्प दिया गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, एस0डी0एम0 पूरण सिंह राणा, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, आर0 एम0 सिडकुल, कम्पनी के प्रतिनिधि राजेश गांधी, संजय शुक्ला, आशुतोष हाण्डा, विनोद सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।