Skip to main content

Posts

कांवड़ मेले की तैयारी में सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अभी से जुट जाये-जिलाधिकारी

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले अनुभवों का लाभ लेते हुये सभी विभागों के अधिकारी कांवड़ मेले की तैयारी में अभी से जुट जाये। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में कांवड़ मेला-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में हुई बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि विगत दो वर्षों में कोविड-19 की वजह से कांवड़ यात्रा में व्यवधान की स्थिति उत्पन्न हई थी। इस वर्ष आगामी जुलाई माह में होने वाले कांवड़ मेले में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिन अधिकारियों ने कांवड़ मेले में योगदान दिया है, उन अधिकारियों के अनुभवों का लाभ लेते हुये सभी विभागों के अधिकारी कांवड़ मेले की तैयारी में अभी से जुट जायें। बैठक में कांवड़ मेले के दौरान कानून-व्यवस्था, किन-किन स्थानों पर अधिक भीड़ होती है, कौन सा क्षेत्र जीरो जोन में आयेगा, गाड़ियों के पार्किंग की कहां-कहां व्यवस्था की जानी है, यातायात व्यवस्था, जल पुलिस की व्यवस्था, अवस्थापना सुविधाओं का विकास, किन रूटों से कावंड़िये अधिक से अधिक संख्या में हरिद्वार में प्रवेश करते हैं, के

वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाना मुख्य मकसद -एस0पी0सेमवाल

 जिला हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की ओर से आज नवागंतुक शिक्षकों का स्वागत एवं शिक्षकों के हित में कार्य करने पर जिलाशिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा का सम्मान किया गया। प्रेस क्लब हरिद्वार में राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के अभिनन्दन एवं सम्मान कार्यक्रम को बतौर अथिति सम्बोधित करते हुए डीईओ बेसिक एस. पी. सेमवाल ने कहा की कोरोना जैसी महामारी के बाद फिर से सत्र शुरू हुआ है तथा शिक्षक पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा की 30 सितम्बर तक निपुण भारत अभियान का हिस्सा बनते हुए जनपद हरिद्वार नये आयाम स्थापित करेगा। श्री सेमवाल ने कहा की हमारा मुख्य मकसद हर उस बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा में लाना है जो शिक्षा से वँचित है। उन्होंने जनपद के नावाचारी शिक्षकों एवं उनके द्वारा किये जा रहे शैक्षिक कार्यकलापों की जमकर प्रशंसा की। श्री सेमवाल ने इस अवसर पर कार्यक्रम के लिए एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा की एसोसिएशन का गठन ही शैक्षिक उद्देश्यों को लेकर हुआ है जहाँ हर शिक्षक का दायित्व शैक्षिक वातावरण तैयार करना है उ

श्रीमहंत रविन्द्रपुरी के संयोजन में वैष्णव संतों ने दक्ष मंदिर में किया जलाभिषेक

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी एवं महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज के तत्वाधान में वैष्णव अखाड़ों के संतों ने कनखल स्थित श्री दक्ष मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना की और कोरोना महामारी की समाप्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि दक्षेश्वर महादेव भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करते हैं। महादेव की शरण में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्त का कल्याण निश्चित है। संत समाज अपने ज्ञान और विद्वत्ता के माध्यम से समाज का मार्गदर्शन करता चला रहा है। सभी को अपने धर्म और संस्कृति का बोध होना अति आवश्यक है। तभी भारत में राम राज्य स्थापना की कल्पना की जा सकती है। जगन्नाथ मंदिर के अध्यक्ष श्रीमहंत दिलीप दास महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से प्रभावित होकर आज विदेशी लोग भी भारतीय सभ्यता को अपना रहे हैं। हमें पाश्चात्य संस्कृति का त्याग कर प्राचीन भारतीय सभ्यता को अपनाना होगा। तभी एक

प्रत्येक घर तक योग आयुर्वेद पहुंचाना ही पतंजलि का लक्ष्य-आचार्य बालकृष्ण

 हरिद्वार। श्री जगन्नाथ मंदिर अहमदाबाद गुजरात के अध्यक्ष श्रीमहंत दिलीप दास महाराज के तत्वाधान में वैष्णव संतो ने पतंजलि योगपीठ पहुंचकर आचार्य बालकृष्ण महाराज से भेंट वार्ता की। आचार्य बालकृष्ण महाराज ने सभी वैष्णव संतो को रुद्राक्ष की माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मंगल पीठाधीश्वर टीला द्वारा गद्दाचार्य स्वामी माधवाचार्य महाराज ने कहा कि पतंजलि योगपीठ के माध्यम से स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने घर-घर तक योग को पहुंचाया है। उनकी मेहनत और लगन से आज पूरे विश्व में भारत योग को एक नई पहचान दिला पाने में सफल हुआ है। विश्व भर के 200 से अधिक देश 21 जून को योग दिवस मनाते हैं। कोरोना काल में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का लोहा विश्व भर में माना है। संत समाज आचार्य बालकृष्ण और स्वामी रामदेव के उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना करता है। जगन्नाथ मंदिर के अध्यक्ष श्रीमहंत दिलीप दास महाराज ने कहा कि योग और आयुर्वेद भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। जो युगो युगो से व्यक्ति को दीर्घायु प्रदान करने में कारगर साबित हो रही है और आयुर्वेद ही एकमात्र ऐसी चिकित्सा पद्धति है। जिसका व्यक्ति के शरीर

आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी पहुंचे सेमिफाईनल में

  हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित पांचवे सीनियर जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में बृहष्पतिवार को आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब व राईजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले पहले क्वार्टर फाईनल मैच में आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब ने 28 रन से जीत हासिल की। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब ने 42.1 ओवर में 182 रन बनाए। जिसमें मौहम्मद शोएब ने 31, बाबूराम ने 36 रन का उल्लेखनीय योगदान किया। राईजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी की और से गेंदबाजी में राहुल सिंह ने 3, राधेश्याम व अनुज गिरी ने 2-2, आकाश प्रजापति व गौरव अरोड़ा ने 1-1 विकेट लिया। 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राईजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी 33.2 ओवर में 154 रन ही बना सकी। जिसमें अनुज गिरी ने 73, आयुष ने 24 रन बनाए। आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी में रजत परमार ने 5, मौहम्मद शोएब ने 2, देवांश, राहुल व हैप्पी ने 1-1 विकेट लिया। वीजी स्पोर्टस एकेडमी व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए दूसरे क्वार्टर फाईनल मैच में जिमखाना क्रिकेट एकेडमी पांच विकेट से विजयी रही। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते

भेल श्रमिक यूनियनों के मान्यता चुनाव 9जुलाई को

  हरिद्वार। हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन, सीएफएफपी श्रमिक यूनियन एवं सीएफएफपी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारीयों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सेक्टर वन स्थित कार्यालय पर भेल श्रमिक यूनियनों के मान्यता चुनाव को लेकर बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए हेवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि यूनियन दो वर्षों  से यूनियन के मान्यता के चुनाव कराने के लिए धरना प्रदर्शन के माध्यम से संघर्षरत थी। यूनियन के प्रयासों और दबाव के चलते भेल प्रबंधन ने 9 जुलाई को चुनाव कराने की घोषणा की है। यह यूनियन के कार्यकर्ताओं की जीत है। विकास सिंह ने कहा की पिछले 6 सालों में जिन यूनियनों ने मान्यता होते हुए भेल मजदूरों के हितों के लिए काम नहीं कियाऐसी यूनियनों को भेल मजदूरों को सबक सिखाना चाहिए। यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार प्रबंधन ने यूनियन के मान्यता के चुनाव की घोषणा की है उसी प्रकार समुदायिक केंद्र के चुनावों की भी घोषणा भी स्थानीय प्रबंधन जल्द से जल्द करें। सीएफएफपी श्रमिक यूनियन के महामंत्री अमित गोगना ने कहा कि वेज रिवीजन के समय 2009 में भ

बहादराबाद पुलिस ने की खनन कर रही जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली सीज

 हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने बिना अनुमति अवैध रूप से मिट्टी का खनन व ढुलान कर रही जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया। इसके अलावा जमानत पर छूटने के बाद न्यायालय में पेश नहीं हो रहे एक आरोपी को भी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि बोंगला में बिना अनुमति के अवैध रूप से मिट्टी का खनन किए जाने की सूचना पर एसआई आनन्द मेहरा, कांस्टेबल अमित भट्ट, सुभाष व बारूदत्त जोशी ने मौके पर पहुंचकर खनन कर रही जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। इस दौरान खनन कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। अवैध खनन के मामले में थाना पुलिस द्वारा प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। इसके अलावा आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार आरोपी काला निवासी दौलतपुर को न्यायालय से वारंट जारी होने पर गिरफ्तार किया गया।