हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर ज्वालापुर रेल फाटक पर बनाए गए अंडरपास में होने वाले जलभराव की समस्या का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने कहा कि ज्वालापुर रेलवे फाटक को समाप्त कर यातायात के लिए अंडरपास का निर्माण कराया गया था। जिससे जनता को आशा बंधी थी कि फाटक बंद हाने पर लगने वाले जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा। लेकिन अंडर पास में प्रकाशीय व्यवस्था,शेड, फुटपाथ का निर्माण नहीं होने से बरसात आने पर जलभराव हो जाता है। पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से यातायात अवरूद्ध हो रहा है, जिससे जनता परेशान है। चैधरी चरण सिंह ने आरोप लगाया कि अंडरपास के किनारे पर बने मिष्ठान भंडार का पानी और व्यंजनों के अवशेषों से नाला भर जाने के कारण पूरी गंदगी अंडरपास में बहकर आ रही है। गंदा पानी भरने और बदबू के कारण अंडरपास में आने जाने मैं काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंडरपास में मिष्ठान के अवशेष आने और जलभराव की जांच कर जनता को इस समस्या से राहत दिलायी जाए।ज्ञापन सौंपने वालों में शिवचरण भास्कर,बाबूलाल,विद्या सागर गुप्ता,रामकुमार शर्मा,हरदयाल अरोरा,चैधरी चरण सिंह, महेश चन्द्र त्यागी आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment