Skip to main content

Posts

रुपयों के लेन-देन को दो पक्षों में चाकू चल पड़े

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त लालजीवाला में रुपयों के लेन-देन को दो पक्षों में चाकू चल पड़े। दोनों पक्षों की ओर से दो घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक, लालजीवाला में किराना की दुकान चलाने वाले केदार का क्षेत्र के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया। गाली गलौज के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी हो गई। जिससे एक पक्ष से केदार और दूसरे पक्ष से राघव घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत में केदार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, राघव के परिजनों का आरोप है कि केदार लड़कियों से छेड़छाड़ करता था, इस गुस्से में आकर परिजनों ने उस पर हमला कर दिया। एक युवती ने स्कूल आने जाने के दौरान पीछा करने और घर के चक्कर काटने का आरोप भी लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार एक पक्ष की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

डाॅ निरंजन मिश्रा को मिला, काव्यकल्पवल्ली का सम्मान

 हरिद्वार। संस्कृत के प्रकांड विद्वान एवं श्री भगवानदास आदर्शसंस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर निरंजन मिश्रा को संस्कृत भाषा के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए वाराणसी की प्रसिद्ध संस्था सार्वभौम संस्कृत प्रचार संस्थानम ने काव्य कल्पवल्ली सम्मान से सम्मानित किया। गौरतलब है कि गुरुवार, 26 मई को सार्वभौम संस्कृत प्रचार संस्था की ओर से ऑनलाइन आयोजित एक विशिष्ट कार्यक्रम में हरिद्वार उत्तराखंड में स्थित श्रीभगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के सहाचार्य डॉक्टर निरंजन मिश्रा को काव्यकल्पवल्ली सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रो.रमाकांत पांडे ने कहा कि संस्कृत के प्रकांड विद्वान वासुदेव दिवेदी शास्त्री की स्मृति में यह सम्मान प्रदान किया जाता है। डाक्टर निरंजन मिश्रा की अनावरत साहित्य साधना के परिणामस्वरूप उनको यह सम्मान दिया गया है। संस्कृत की विभिन्न विधाओं में डॉक्टर ने अपनी रचना से संस्कृत के प्रचार प्रसार में अपना अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सभा के मूल उद्देश्य एवं स्मरणावेश पंडित प्रवर वासुदेव द्विवेदी शास्त्री के चिंतन का विवेचन करते हुए बताया कि डॉ निरंजन मिश्र

परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

  हरिद्वार। बैरागी कैंप स्थित श्री ब्राह्मण परशुराम धर्मशाला समिति के तत्वाधान में ब्राह्मण शिरोमणी भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज के शिष्य महंत संजयदास महाराज ने बताया कि शनिवार से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश भर से ब्राह्मण समाज के लोग सम्मिलित होंगे। महंत संजय दास महाराज ने बताया कि श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे। तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों सहित संत सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। महंत संजय दास महाराज ने परशुराम धर्मशाला की स्थापना के लिए ब्राह्मण परशुराम धर्मशाला समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा व उनके साथियों को बधाई देते हुए कहा कि धर्मशाला की स्थापना होने से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को आश्रय उपलब्ध होगा। ज्ञानवापी मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में

ट्रैवल व्यवसायियों ने की चारधाम यात्रा के लिए बसें उपलब्ध कराने की मांग

 हरिद्वार।  कोरोना काल के निराशाजनक दो वर्ष के बाद चरम पर चल रही चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार में यात्री बसों की कमी होने लगी है। इसके कारण तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंजीकरण के बावजूद कई बार उन्हें वाहन नहीं मिल पा रहे हैं। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए हरिद्वार के ट्रैवल व्यवसायियों ने सरकार से मदद मांगी है। शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान हरिद्वार के ट्रैवल व्यवसायी गोपाल प्रधान व धर्मेंद्र कौशिक ने बताया कि ऋषिकेश स्थित संयुक्त रोटेशन यातायात व्यवस्था समिति से बसें नहीं मिल पाने के कारण चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में हरिद्वार में फंसे हैं। रोड़ी बेलवाला, पंतदीप, गड्ढा पार्किंग में खुले में वह बसों का इंतजार कर रहे हैं। बसें मिलने की इंतजार में उनका पैसा खत्म होने पर कई यात्री वापस भी लौट रहे हैं। गोपाल प्रधान ने कहा कि इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट व एआरटीओ को अवगत कराने पर उन्होंने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन दो दिन बीतने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। मुख्यमंत्री से समस्या का जल्द समाधान

वार्ड 9 से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मिश्रा ने किया नामांकन

 हरिद्वार। वार्ड नं.9 ब्रह्मपुरी के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मिश्रा ने समर्थकों के साथ तहसील पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। सुरेंद्र मिश्रा ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो ब्रह्मपुरी को आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित किया जाएगा। ब्रह्मपुरी क्षेत्र की जनसमस्याओं के निराकरण में हरसंभव मदद की जाएगी। बिजली,पानी, सीवर व सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में वार्ड का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी व तरूण नैय्यर ने कहा कि उपचुनाव में वार्ड की जनता का आशीर्वाद व सहयोग भाजपा को मिलेगा। भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मिश्रा भारी बहुमत से जीत दर्ज कर वार्ड के विकास की गति को तेज करेंगे। इस अवसर पर अमन गुप्ता,चंद्रकांत पाण्ेडय,भारती बिष्ट,दिनेश पांडे, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे। 

भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे सीएम धामी- श्रीमहंत रविंद्रपुरी

  हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज शुक्रवार को चंपावत के लिए रवाना हो गए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी चंपावत में हो रहे उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जीत दर्ज कराने के लिए जनता से उन्हें वोट देने की अपील करेंगे। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी से चंपावत के लिए रवाना होने के दौरान श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश उन्नति की ओर आगे बढ़ रहा है। विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा ने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज कर सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। पुष्कर सिंह धामी भारी बहुमत से चंपावत सीट से जीत दर्ज करेंगे। धामी के साथ संत समाज का आशीर्वाद है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि चंपावत में चार दिवसीय चुनाव प्रचार के दौरान वह वहां की जनता से पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में वोट करने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी एक सरल सौम्य और मृदुभाषी मुख्यमंत

वार्ड 60 से भाजपा प्रत्याशी निशाकांत शुक्ला ने किया नामांकन दाखिल

  हरिद्वार। नगर निगम की दो सीटों पर कराए जा रहे उपचुनाव के लिए वार्ड 60 से पार्षद पद के लिए भाजपा प्रत्याशी निशाकांत शुक्ला ने समर्थकों के साथ तहसील पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। निशाकांत के नामांकन दाखिल करने के बाद बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कोई विकल्प पूरे देश में अब नही बचा है। देश में विकास की रफ्तार निरंतर प्रगति पर है। उपचुनाव में दोनो वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करकर परचम लहराएंगे। प्रत्याशी निशाकांत शुक्ला ने कहा कि चुनाव में जीत कर आने के बाद वार्ड में बिजली, पानी, सीवर, सड़क, पार्क एवम वार्ड वासियों की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव विकास करती आई है और विकास करती रहेगी। विपिन गुप्ता ने कहा कि निशाकांत शुक्ला कर्मठ, ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं। निश्चित तौर पर वार्डवासियों की समस्याओं का निस्तारण करने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान राजलोक सोसायटी अध्यक्ष डा. बाबूराम धनकड़, बूथ अध्यक्ष बृजमोहन राणा,मंडल मंत्री देवेश वर्मा,समाजसेवी विपिन गुप्ता, अनिल शर्मा, धीरेंद्र प