Skip to main content

Posts

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी ने दी शहीदों को श्रद्वांजलि

हरिद्वार। स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर भल्ला पार्क में आयोजित शहीद दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद जगदीश वत्स सहित ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शहीद दिवस कार्यक्रम में शहीदों को नमन् करते हुये सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद जगदीश वत्स का स्मरण करते हुये कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान देश को आजादी दिलाने के लिये काफी संघर्षों का सामना किया तथा गोली लगने के बावजूद तिरंगे को गिरने नहीं दिया। आज ऐसे ही ज्ञात-अज्ञात शहीदों के बलिदान का परिणाम है कि हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। जिलाधिकारी ने हरिद्वार के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का जिक्र करते हुये कहा कि हरिद्वार के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास काफी समृद्ध है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के काफी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ऐसे हैं, जिनका इतिहास में नाम दर्ज नहीं है,के बारे में शोध किया जाना चाहिये तथा जो एक पुस्तक के रूप में सामने आना चाहिये, जिसमें सभ

ज्ञान की अविरल धारा है श्रीमद्भागवत कथा-नरेशचंद्र शास्त्री

 हरिद्वार। कथा व्यास भागवताचार्य नरेशचंद शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा पतित पावनी मां गंगा की भांति बहने वाली ज्ञान की अविरल धारा है। जिसे जितना ग्रहण करो उतनी ही जिज्ञासा बढ़ती है और प्रत्येक सत्संग से अतिरिक्त ज्ञान की प्राप्ति होती है। जगजीतपुर स्थित श्री प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है। जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। सोया हुआ ज्ञान और वैराग्य कथा श्रवण से जागृत हो जाता है और व्यक्ति के मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण का लाभ तभी है जब हम इसमें निहित ज्ञान को आत्मसात कर इसे अपने जीवन व्यवहार में शामिल करें। वास्तव में सभी ग्रंथों का सार श्रीमद् भागवत कथा मोक्षदायिनी है। श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के मुख्य यजमान चौधरी कुलदीप सिंह वालिया ने कहा कि सौभाग्यशाली व्यक्ति को ही कथा श्रवण का लाभ प्राप्त होता है। इसलिए समय निकालकर कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का अद्भुत भंडार है और देवताओं को भ

हरिद्वार इंडस्टीªयल एरिया डेवलपमेंट एसोसिएशन ने निकाली तिरंगा यात्रा

 हरिद्वार। हरिद्वार इंडस्ट्रीयल एरिया डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार एवं महामंत्री विनीत धीमान के संयोजन में निकाली गयी तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में उद्योगपति शामिल हुए और इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सभी औद्योगिक इकाईयों व घरों में तिरंगा लगाने के लिए जनजागरण करते हुए तिरंगे वितरित किए। प्रभात कुमार एवं विनीत धीमान ने कहा कि उत्साह से आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए देश को आजाद कराने के लिए प्राणों का बलिदान करने वाले शहीदों को नमन करें। तिरंगा यात्रा में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह, महासचिव सागर मनचंदा,कोषाध्यक्ष सुरेश फूलवानी,सचिव सागर मनचंदा,गौरव गुप्ता,रवि जैन,राजू बडौदा,रंजन,अजय पाठक,विशाल माथुर,राजकुमार शर्मा,प्रदीप सहगल,रविंद्र सहगल, दिव्यांश,प्रवेश सिंह,भूटान मल्होत्रा आदि शामिल रहे। 

पशुओं को लंपी रोग से बचाने के लिए पशु चिकित्साधिकारियों को दिए निर्देश

  हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जिला पशु चिकित्साधिकारी डा.योगेश शर्मा व बहादराबाद के पशु चिकित्साधिकारी डा.विपुल जैन के साथ बैठक कर जनपद में पशुओं में फैल रहे संक्रमित लंपी रोग के उपचार एवं रोकथाम से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। स्वामी यतीश्वरानंद ने पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए फॉगिंग पर फोकस करने करते हुए जिला पंचायत और समस्त निकायों को धरातल पर उतरकर पूरे जनपद में तत्काल फॉगिंग कराने के निर्देश दिए। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने शनिवार को वेद मंदिर में जिला पशु,चिकित्साधिकारियों की बैठक लेकर पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए चल अभियान, जागरूकता एवं टीकाकरण की जानकारी ली। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पशुओं में फैल रहे लंपी रोग को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गंभीरता से ले रहे हैं। किसान या पशुपालक की पूरी आर्थिकी पशुओं पर निर्भर है। पशुओ की होने से किसान कर्ज में दब जाता है। उन्होंने डॉक्टरों को हेल्पलाइन नंबर जारी करने या ऐसे फोन नंबर जारी करने के निर्देश दिए हैं। जिन पर संपर्क करने पर चिकित्सक तत्काल उपचा

खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकास-जिलाधिकारी

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा एमसीएस बाल विद्यापीठ कनखल में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया का जो अभियान चलाया है। उससे देश में काफी युवा प्रतिभाएं निखर कर सामने आई हैं। हरिद्वार में भी बास्केटबॉल के कई प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतीकरण प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बास्केटबॉल के खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जाएगी और उनको प्रोत्साहित किया जाएगा। जिला बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार द्वारा खेलों को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। जिसके लिए मुख्यमंत्री और पूरी सरकार बधाई की पात्र है। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बीएमएल मुंज्याल और जी माउंट लिट्रा के बीच खेले गए पहले मैच में जी माउंट लिट्रा ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच डीएवी सैंटनरी पब्लिक स

ज्वालापुर के व्यापारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

 हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष ’विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा’ के नेतृत्व में व्यापारियों ने ’आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाते हुए कटहरा बाजार चौक से गुरुद्वारा रोड तक ’तिरंगा यात्रा’ निकाली। यात्रा में बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए बाजारों में सभी दुकानों पर तिरंगा झण्डा लगाया। शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता और महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि प्रधानमंत्री पर गर्व है जिन्होंने ’हर घर तिरंगा’ अभियान चलाकर पूरे भारत वर्ष में हर घर, दुकान, ऑफिस, सार्वजनिक स्थानों पर उत्सव जैसा वातावरण उत्पन्न पर दिया है। चारों ओर देश की शान तिरंगा ही तिरंगा शोभायमान हो रहा है। तिरंगा यात्रा में कमल अरोड़ा,सुमित अग्रवाल,गौरव गोयल,सुमित दरगन,गौरव जयसिंह,पंकज वर्मा, वासु मेहता,राजीव चौहान,शाहिद,अनूप वर्मा,शिवम अग्रवाल,मोहित अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,चंद्र मनचंदा,संदीप संसरिया सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए।

कुम्हारगढ़ा गोलीकांड़ मे मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्रतार

 हरिद्वार। कुम्हारगढ़ा गोलीकांड में कनखल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी तमंचा व दो कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं। बीती 11 अगस्त को कनखल स्थित कुम्हारगढ़ा में देशी तमंचे से किए फायर में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था। गोली लगने से घायल हुए युवक संजू पुत्र गेदन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गयी थी। घायल युवक की मां ने तीन युवकों को नामजद करते हुए जान से मारने के इरादे से गोली चलाए जाने का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने कनखल शमशान घाट के पास से आरोपी युवकों करन उर्फ कन्नू पुत्र रघुनाथ निवासी कुम्हारगढ़ा कनखल,रवि उर्फ सरदार पुत्र गोपाल निवासी सतीघाट कनखल व नितिन पुत्र स्व.तेजपाल निवासी इन्द्राबस्ती इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार को घटना में प्रयुक्त देशी तमंचे व दो कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी करन उर्फ कन्नू शातिर किस्म का गुण्डा प्रवृत्ति का युवक है और अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करता है। आरोपी के ख