Skip to main content

Posts

गंगा में प्रतिमा विसर्जन पर रोक के निर्णय का भैरव सेना संगठन करेगा विरोध

 हरिद्वार। भैरव सेना संगठन ने जिला प्रशासन द्वारा गणेश प्रतिमाओं के गंगा में विसर्जन पर रोक लगाए जाने के निर्णय का विरोध करते हुए आंदोलन करने का ऐलान किया है। संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि गणेश प्रतिमाओं के गंगा में विसर्जन पर रोक लगाने का प्रशासन का निर्णय पूरी तरह हिन्दू जनभावनाओं के विपरीत है। पाहवा ने कहा कि जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए प्रशासन को अपना निर्णय वापस लेना चाहिए। यदि निर्णय वापस नहीं लिया गया तो भैरव सेना संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा। बैठक में शहर अध्यक्ष बख्शी चौहान,शहर महामंत्री संजय मेहरा, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता,मुकेश उर्फ बब्बू,सत्येंद्र यादव, विक्की चौहान, सुनील कुमार लोधा,विशाल प्रजापति,भीम सिंह चौहान,विजेंद्र पवार,श्याम सुंदर शर्मा,अंकुर,मोहित जैन, शैलेंद्र गोयल, पारस चौहान आदि मौजूद रहे। 

पत्रकार के साथ मारपीट की उच्चस्तरीय जांच की मांग

 हरिद्वार। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं पूर्व राज्यमंत्री फुरकान अली एडवोकेट के ज्वालापुर स्थित कार्यालय पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता तथा जिला कांग्रेस महासचिव इरफान भट्टी के संचालन में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि टिहरी जेल में एक कैदी के साथ हुए अत्याचार की खबर प्रसारित करने के बाद टिहरी जेल के अधीक्षक ने पत्रकार नावेद अख्तर को टिहरी बुलाकर उसके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की। जिसमें पत्रकार नावेद के शरीर पर व आंख पर गंभीर चोटें पहुंची और फिर भी पत्रकार नावेद के विरुद्ध ही थाने पर दो झूठी और मनगढंत कहानी गढ़कर रिपोर्ट करा दी, जो अति निन्दनीय है। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्षद इसरार सलमानी व पार्षद रियाज अहमद ने कहा कि पत्रकार नावेद के साथ टिहरी जेल में कई गयी मारपीट की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करायी जानी चाहिए। जांच होने तक टिहरी जेल अधीक्षक को निलंबित किया जाये। कांग्रेस के जिला महामंत्री इरफान अली भट्टी व शाहबुद्दीन अंसारी ने कहा कि टिहरी जेल अधीक्षक ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार की आवाज को दबाने के लिए पत्रकार नावेद के साथ मारप

युवा जागृति विचार मंच का पाचवें दिन भी अनशन जारी

 हरिद्वार। नशे के रोकथाम को लेकर युवा जागृति विचार मंच की ओर से 5वें दिन भी अनशन जारी रहा। इस दौरान पूर्व विधायक स्वामी यतिश्वरानंद और संजय गुप्ता अनशन करने वालों को पूरा भरोसा दिया उत्तराखंड शासन आपकी बातें पर अमल कर रहा है और पूरा उत्तराखंड नशा मुक्त कराया जाएगा। हरिद्वार में बढ़ रहे ड्रग्स के कारोबार को लेकर जो सराहनीय कदम युवा जागृति विचार मंच के युवा साथियों द्वारा आमरण अनशन पर बैठकर जो कदम पिछले 5 दिनों से मनीष चौहान द्वारा सिंहद्वार स्थल पर उठाया गया है। यह सभी साथियों के लिए प्रेरणादायक है किंतु एक बात देखकर हम सभी युवा जागृति विचार मंच के साथियों को आश्चर्य होता है। शाम के के समय लक्सर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता संजय गुप्ता अपने कई साथियों के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे और वहां पहुंच कर अनशन करे लोगों से बातचीत की संजय गुप्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सीधा-सीधा आदेश है कि उत्तराखंड राज्य नशा मुक्त होगा, आपके बारे में जो अत्यंत चल रहा है इस मामले में मैं मुख्यमंत्री से बात कर रहा हूं शीघ्र ही आप की मांगों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई कराई जाएगी। वही नगर पालिका क

जिला स्तरीय ओपन महिला-पुरूष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

  हरिद्वार। खेल दिवस के शुभ अवसर पर जिला खेल कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में जिला स्तरीय ओपन महिला-पुरूष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 28 अगस्त को महिला वर्ग में हॉस्टल हरिद्वार बी तथा ब्लयू के मध्य खेला गया,जिसमें हॉस्टल बी 4-0 से विजयी रहा। प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला महिला हॉस्टल ए तथा हैर्जड के मध्य खेला गया, जिसमें महिला हॉस्टल ए 5-1 से विजयी रही। प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला पुरूष वर्ग में रोशनाबाद स्टेडियम तथा रोशनाबाद क्लब के मध्य खेला गया, जिसमे 2-1 से हरिद्वार क्लब विजयी रहा। प्रतियोगिता में निर्णायक विजय पाल का० हॉकी,पी०एस० कण्डारी वरिष्ठ खिलाड़ी,सुमित चौहान वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी, विकास वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी थे। इस अवसर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार उपक्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शिखा बिष्ट सहा0 हॉकी प्रशिक्षक,विजय पाल कॉ० हॉकी प्रशिक्षक,रविन्द्र कुमार यादव प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।

न्याय के देवता हैं भगवान शनि देव-महंत कौशलपुरी

 हरिद्वार। शनि अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने कनखल स्थित भैरो मंदिर में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर महंत कौशलपुरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि न्याय के देवता भगवान शनि की आराधना करने से मनुष्य का जीवन भवसागर से पार हो जाता है। अमावस्या पर पूर्व विधि विधान से भगवान शनि देव की पूजा अर्चना करने से परविार में सुख समृद्धि का वास होता है। कष्टों से छुटकारा मिलता है और प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है। महामण्डलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि मनुष्य को ईश्वर की आराधना करते हुए सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। सद्मार्ग पर चलने वाले मनुष्य पर भगवान शनिदेव सदैव कृपा करते हैं। शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए उन्हें काला तिल, लोहा, उड़द अर्पित करें। इस अवसर पर स्वामी कृष्ण मुनि,महंत रघुबीरानन्द,हरीश शेरी, अशोक शर्मा,अजय मगन,तोष जैन,अमित वालिया,अतुल शर्मा,अजय कुमार कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तो ंने भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना की। 

पुण्यतिथि पर संत समाज ने किया ब्रह्मलीन बाबा गोपाल सिंह को नमन

  हरिद्वार। ब्रह्मलीन बाबा गोपाल सिंह गुरु बाबा जयमल सिंह भूरी वालों की पुण्यतिथि भूपतवाला स्थित नानकपुरा आश्रम में संत महापुरुषों के सानिध्य में मनाई गई। जिसमें सभी संतो ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर एक महान पुण्य आत्मा बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन बाबा गोपाल सिंह महाराज एक महान संत थे। जिन्होंने जीवन पर्यंत सनातन परंपराओं का निर्वहन करते हुए धर्म के संरक्षण संवर्धन में अपना सहयोग प्रदान किया। राष्ट्र निर्माण में उनका अतुल्य योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। महंत निर्मल सिंह भूरी वाले महाराज ने कहा कि महापुरुषों का जीवन त्याग और तपस्या को समर्पित रहता है और बाबा गोपाल सिंह महाराज तो साक्षात करुणा की प्रतिमूर्ति थे। नानकपुरा आश्रम की संचालिका साध्वी महंत सुखबीर कौर महाराज ने कहा कि पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन बाबा गोपाल सिंह महाराज के दिखाए मार्ग का अनुसरण कर नानकपुरा आश्रम के संचालन में उत्तम सहयोग प्रदान किया जा रहा है। संतों की सेवा करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना अतुल्य योगदान प्रदान करना ही उनक

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

 हरिद्वार। टिहरी जेल में हरिद्वार के पत्रकार नावेद अख्तर के साथ किए गए अभद्र व्यवहार, मारपीट और उसकी गिरफ्तारी के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान यूनियन के अध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू व महामंत्री ज्ञानप्रकाश पांडे ने कहा कि पत्रकार के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार निंदनीय है। समाचार संकलन के लिए गए पत्रकार को बुरी तरह पीटा गया और सुनियोजित तरीके से झूठे मुकद्मे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सरकार को पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और पत्रकार को रिहा किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू करना चाहिए। इस अवसर पर सददाम हुसैन,गुलफाम अली,देवम मेहता,पंकज जैसवाल,नवीन कुमार, शाहिद अहमद, राकेश मासूम, आदि पत्रकार शामिल रहे।