Skip to main content

Posts

प्रत्येक शनिवार डाउट क्लियर डे, इंग्लिश स्पीकिंग डे मनाया जाए

  हरिद्वार। विकासखंड बहादराबाद के उपशिक्षा अधिकारी पद का अतिरिक्त चार्ज लेने के बाद आज प्रभारी अधिकारी एक्शन मोड में नजर आई उन्होंने दिवाली अवकाश के उपरांत आज फेरुपुर संकुल के स्कूलों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विदित हो की बीते कुछ समय से उप शिक्षा अधिकारी बहादराबाद का पद सुश्री मुदिता पंत के खुद सेवानिवृत्ती ले लेने के बाद खाली चल रहा था। कुछ समय यह प्रभार खंड शिक्षा अधिकारी स्वराज तोमर के पास रहा परन्तु पिछले सप्ताह यह खानपुर की उप शिक्षा अधिकारी श्रीमती दीप्ति यादव को ट्रांसफर कर दिया गया। प्रभारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति यादव ने शुक्रवार को संकुल फेरुपर के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। श्रीमती दीप्ति ने बताया की विद्यालयों की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। उन्होंने कहा की संकुल में फोर्टिफाइड दूध उपलब्ध हो गया है जिसका वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानाध्यापकों को भोजन की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत श्रीमती यादव ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक ली जिसमे उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा की

पतंजलि का कर्मचारी बनकर रकम ठगी का मामला,मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। योगगुरु रामदेव के पतंजलि उत्पाद के स्टोर संचालक एवं डिस्ट्रीब्यूटर से पतंजलि कर्मचारी बनकर रकम ठग लेने का मामला सामने आया है। यह जानकारी सामने आने के बाद पतंजलि योगपीठ के कर्मचारी ने इस संबंध में थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में रमन पंवार पुत्र वीरसैन निवासी सतीकुंड कालोनी ने बताया कि वह पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट में कार्यरत है। बताया कि पतंजलि योगपीठ के देश भर में आयुर्वेदिक उत्पाद के स्टोर खुले हुए हैं और डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं। स्टोर संचालक या डिस्ट्रीब्यूटर सीधे ही संस्था से संपर्क करते हैं, जिसके लिए ई मेल या फिर मोबाइल फोन नंबर जारी किया गया है। आरोप है कि कुछ समय पूर्व सामने आया कि कुछ लोग खुद को पतंजलि संस्था का कर्मचारी बताकर स्टोर या डिस्ट्रीटयूटरों से संपर्क साध रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने कुछ लोगों से रकम भी हड़प ली है। यही नहीं स्टोर संचालकों एवं डिस्ट्रीब्यूटरों से केवाईसी अपडेट करने के नाम पर जरूरी दस्तावेजों की मांग भी की जा रही है। यही नहीं कुछ लोगों से उपचार के नाम पर भी रकम ठग ली गई है।

चोरी की मोटर साईकिल के साथ एक वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्रतार

  हरिद्वार। कनखल पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान और दोपहिया वाहन बरामद हुआ है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गई है। पिछले दिनों लक्सर मार्ग पर डीलाइट मोटर वर्क्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। वर्कशॉप स्वामी सरबजीत सिंह निवासी निर्मला छावनी ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करया था। वहीं महामंडलेश्वर पायलट बाबा के आश्रम में घुसकर भी दानपात्र एवं मंदिर से दीये चोरी कर लिए गए थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आरोपी की तस्वीर कैद हुई थी। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि एक ही व्यक्ति ने दोनों घटनाओं को अंजाम दिया है। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने आरोपी अंश भीम पुत्र रघुवीर सिंह निवासी इंद्राबस्ती की झोपड़ी से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया। बताया कि आरोपी पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप मे

गंगा रन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक दिए अधिनस्थों को निर्देश

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत चण्डीघाट से सीसीआर टावर तक प्रस्तावित ’’गगा रन’’ कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी को नमामि गंगे के मॉनिटरिंग इवेल्यूएशन स्पेशलिस्ट श्री रोहित ने बताया कि ‘गंगा रन‘ कार्यक्रम चण्डीघाट (नमामि गंगे घाट) से सी.सी.आर. टॉवर तक आगामी 31 अक्टूबर को प्रातः 8.00 बजे भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती-‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ-साथ गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता,निर्मलता एवं अविरलता हेतु जनमानस में एकता के संदेश के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से ’गंगा रन’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है तथा इस कार्यक्रम में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत सहित कई अन्य विशिष्ट महानुभाव प्रतिभाग करेंगे। श्री पाण्डेय ने बैठक में अधिकारियों से

समीक्षा बैठक मे नही पहुचे,नोडल अधिकारी,जिलाधिकारी ने जतायी नाराजगी

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में जल जीवन मिशन योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में अब तक हुई प्रगति के साथ ही कार्यदायी संस्थाओं के आपसी तालमेल के सम्बन्ध में चर्चा हुई। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि जल निगम, जल संस्थान द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जिन ठेकेदारों से पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है, वे मनमाने ढंग से रोड की कटिंग कर देते हैं, जिसकी वजह से सड़क मरम्मत करने की लागत भी बढ़ जाती है तथा दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग कल ही एक वर्कशाप का आयोजन करे, जिसमें इस सम्बन्ध में सभी पक्षों को पूरी जानकारी दें तत्पश्चात इस सम्बन्ध में सम्बन्धित सड़क कटिंग वाले स्थलों का एक संयुक्त निरीक्षण करते हुये आगामी 06 नवम्बर तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने एसडीएम हरिद्वार, एसडीएम रू

मंदिर के दान पात्र से पैसे चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया

  हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मंदिर के दान पात्र से पैसे चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से दान पात्र से चोरी किए गए दो हजार रूपए बरामद हुए हैं। बलविन्दर बख्शी निवासी निकट सोंधी नर्सिंग होम ने अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर के दान पात्र से पैसे चोरी कर लिए जाने के संबंध में ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर मुकद्मा दर्ज कर जांच करते हुए मुखबिर की सूचना पर यश निवासी राजीव नगर ज्वालापुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो हजार रूपए बरामद कर लिए। पुलिस टीम में एएसआई कांता थापा, कांस्टेबल गणेश तोमर व साजिद शामिल रहे। 

लापता वृद्धा का सुराग नहीं मिलने से परिजन परेशान, पुलिस से मदद की गुहार

 हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त मूकबधिर और मानसिक रूप से कमजोर वृद्ध महिला पिछले चार दिनों से लापता है, लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है। बताया जाता है कि 24 अक्टूबर से लापता वृद्ध महिला की तलाश में परिजन भटक रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर कालोनी,सलेमपुर,महदूद निवासी 65 वर्षीय महिला गिरिजा देवी 24 अक्टूबर से लापता हैं। वें घर से बिना बताए कहीं चली गई। काफी तलाश करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिलने पर उनके पुत्र सनोज कुमार ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई। लेकिन अभी तक लापता गिरिजा देवी का सुराग नहीं मिला है। सनोज कुमार ने बताया कि लापता उनकी माता गिरिजा देवी मानसिक रूप से कमजोर है और वह बोल पाने में भी सक्षम नहीं है। इसके चलते वृद्व महिला के परिजन चिंतित हैं।