हरिद्वार। योगगुरु रामदेव के पतंजलि उत्पाद के स्टोर संचालक एवं डिस्ट्रीब्यूटर से पतंजलि कर्मचारी बनकर रकम ठग लेने का मामला सामने आया है। यह जानकारी सामने आने के बाद पतंजलि योगपीठ के कर्मचारी ने इस संबंध में थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में रमन पंवार पुत्र वीरसैन निवासी सतीकुंड कालोनी ने बताया कि वह पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट में कार्यरत है। बताया कि पतंजलि योगपीठ के देश भर में आयुर्वेदिक उत्पाद के स्टोर खुले हुए हैं और डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं। स्टोर संचालक या डिस्ट्रीब्यूटर सीधे ही संस्था से संपर्क करते हैं, जिसके लिए ई मेल या फिर मोबाइल फोन नंबर जारी किया गया है। आरोप है कि कुछ समय पूर्व सामने आया कि कुछ लोग खुद को पतंजलि संस्था का कर्मचारी बताकर स्टोर या डिस्ट्रीटयूटरों से संपर्क साध रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने कुछ लोगों से रकम भी हड़प ली है। यही नहीं स्टोर संचालकों एवं डिस्ट्रीब्यूटरों से केवाईसी अपडेट करने के नाम पर जरूरी दस्तावेजों की मांग भी की जा रही है। यही नहीं कुछ लोगों से उपचार के नाम पर भी रकम ठग ली गई है। मांग की गई है कि मोबाइल फोन नंबरों के धारकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment