हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर के बैंक खाते से साढे आठ लाख की रकम साइबर ठगो ने उड़ा ली। इस संबंध में पीड़ित प्रोफेसर ने अज्ञात साइबर ठगो के खिलाफ थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया है। कनखल पुलिस ने मामले की जांच साइबर सेल को भेज दी है। कनखल पुलिस के अनुसार अपनी शिकायत में प्रोफेसर रमेश चंद दुबे ने बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल कर रहे शख्स ने खुद को ऊर्जा निगम का अधिकारी बताया, जिसके बाद कनेक्शन एवं बिजली को बिल को लेकर बातचीत शुरू कर दी। बात करते-करते उसने मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने की बात कही जिसके साथ साथ बैंक खाते की भी डिटेल ले ली। उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे मोबाइल फोन में बताया कि एप्लीकेशन डाउनलोड भी कर ली लेकिन कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आए, मैसेज देखकर वह हैरान रह गए। उनके बैंक खाते से एक दफा सारे छह लाख और दूसरे खाते से दो लाख की रकम निकल गई है। उन्होंने तत्काल संबंध में जानकारी पुलिस एवं साइबर सेल को दी। प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और मामला साइबर सेल को भेज दिया गया है
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment